समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 08- Jan-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2168 | 257 | 2425 |
अपनी तहज़ीब (शिष्टाचार), भव्य वास्तुकला और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ लखनऊ शहर को अपनी समृद्ध जैव संपदा के लिए भी जाना जाता है। इसका एक साक्षात् प्रमाण लखनऊ शहर के केंद्र में स्थित वह तितली उद्यान भी है, जहां अनेकों प्रजातियों की सुंदर तितलियों को देखा जा सकता है। आज हम इन्हीं तितलियों के व्यवहार का अवलोकन करेंगे।
हम आज भी भारतीय तितलियों के व्यवहार के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते। ऐसा नहीं है कि इनका कभी किसी ने अध्ययन नहीं किया, लेकिन किसी चीज़ को देखना और उसे समझना दो अलग-अलग बातें होती हैं। उदाहरण के लिए, लोग एक सदी से भी अधिक समय से जानते हैं कि नर कौवा और बाघ तितलियाँ (Tiger Butterflies) कुछ खास पौधों के ऊपर झुंड में इकट्ठा होती हैं। वे इन पौंधो की खुली जड़ों, कटे हुए तनों या पत्तियों पर बस जाती हैं। लेकिन पिछली शताब्दी के उत्तरार्ध तक भी, हम यही नहीं समझ पाए थे कि वे ऐसा क्यों करती हैं। हालांकि अब जाकर पता चला है कि नर तितलियों को मादाओं से प्रेम करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए कुछ रसायनों की आवश्यकता होती है। इन रसायनों को पाइरोलिज़िडिन एल्कलॉइड्स (Pyrrolizidine Alkaloids) कहा जाता है। नर तितलियों को ये रसायन उन पौधों से मिलते हैं, जिन पर वे झुंड में रहते हैं। यह रसायन उन्हें फेरोमोन (Pheromone) नामक रासायनिक आकर्षण पैदा करने में मदद करते हैं। फेरोमोन तितलियों के लिए इत्र की तरह होते हैं। वे तितलियों को एक-दूसरे को ढूंढने और संभोग करने में मदद करते हैं। इन रसायनों के बिना मादा तितलियाँ, नर तितलियों की ओर आकर्षित नहीं होती हैं।
क्या आप जानते हैं कि पक्षियों की भांति ही तितलियां भी प्रवास करती हैं। तितलियों की कई प्रजातियाँ प्रवास करती हैं, लेकिन इनमें उत्तरी अमेरिकी मोनार्क (North American Monarch) सबसे प्रसिद्ध है। मोनार्क शरद ऋतु में कनाडा और उत्तरी अमेरिका से मैक्सिको (Mexico) की ओर पलायन करती हैं, और वसंत ऋतु में वापस आ जाती हैं। इसके अलावा पेंटेड लेडी “Painted Lady” (सिंथिया कार्डुई) भी एक प्रसिद्ध प्रवासी तितली है। यह तितली उत्तरी अफ़्रीका से यूरोप तक की यात्रा करती है, और कभी-कभी आर्कटिक सर्कल (Arctic Circle) तक पहुँच जाती है।
पेंटेड लेडी तितलियाँ भारत में भी प्रवास करती हैं, लेकिन यूरोप जितनी बड़ी संख्या में नहीं। भारत में, पेंटेड लेडी तितलियाँ वसंत के दौरान हिमालय के उत्तर-पश्चिम में प्रवास करती हैं। पश्चिमी घाट में भी बड़े पैमाने पर प्रवासन होता है, लेकिन यह प्रवास नियमित रूप से नहीं होता।
पीब्लू लैम्पाइड्स बोएटिकस (Pea Blue Lampoides Boeticus) नामक एक अन्य तितली को भी हर वसंत में हिमालय में बहुत बड़ी संख्या में प्रवास करते हुए देखा गया है। यह उत्तर-पश्चिम की ओर भी यात्रा करती है, लेकिन हम नहीं जानते कि वह यह यात्रा क्यों शुरू करती हैं, और कहाँ समाप्त करती है। पीब्लू लैम्पाइड्स बोएटिकस तितली दक्षिण भारत की पालनी पहाड़ियों में, वसंत ऋतु में उत्तर-पूर्व की ओर प्रवास करती है। दक्षिणी भारत में, पालनी पहाड़ियों में तितली के प्रवास का भी दस्तावेजीकरण किया गया है।
भारत में तितलियाँ साल में दो बार प्रवास करती हैं। पहला प्रवास दक्षिण पश्चिम मानसून शुरू होने से ठीक पहले मई और जून में होता है। इस दौरान तितलियाँ पूर्वी घाट से पश्चिमी घाट की ओर बढ़ती हैं। वे ऐसा भारी बारिश से बचने के लिए करती हैं। वहीं इनका दूसरा प्रवास सितंबर में होता है। यह पूर्वी घाट में उत्तर पूर्वी मानसून शुरू होने से ठीक पहले का समय होता है। इस समय तितलियाँ पूर्वी घाट से पश्चिमी घाट की ओर लौटती हैं। तितलियां जून से सितंबर तक पूर्वी घाट की ओर प्रवास करती हैं क्योंकि वहां मौसम बेहतर होता है।
क्या आप जानते हैं कि 2021 में, तितलियों ने अपना प्रवास जल्दी शुरू कर दिया था, क्योंकि उस समय पूर्वी घाटों में बहुत अधिक बारिश हुई थी। ये बारिश तितलियों के जीवित रहने में बहुत बड़ी बाधा बन सकती थी। इस प्रकार तितलियों के व्यवहार का अध्ययन करके हम अपने पर्यावरण संबंधी कई बातें जान सकते हैं। उदाहरण के तौर पर तितलियों का जल्दी प्रवास इस बात का संकेत हो सकता है कि मानसून जल्दी आ रहा है। इसके अलावा तितलियों का अध्ययन करने से हमें यह पता लगाने में भी मदद मिल सकती है कि “जलवायु परिवर्तन मौसम को कैसे प्रभावित कर रहा है? बारिश से बचने के अलावा भी तितलियाँ कई कारणों से प्रवास करती हैं, लेकिन "नए क्षेत्रों में फैलना" सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक होता है।
प्रवास करने वाली तितलियाँ अक्सर भूमि के बड़े क्षेत्रों में पाई जाती हैं। हालाँकि बड़े क्षेत्रों में पाई जाने वाली सभी तितलियाँ प्रवास नहीं करतीं। उदाहरण के लिए, कॉपर तितली (Copper Butterfly) प्रवास नहीं करती है, जो यूरोप, अफ्रीका, संपूर्ण शीतोष्ण एशिया और उत्तरी अमेरिका में पाई जाती है। तितलियों के प्रवास का एक कारण यह भी है कि जब एक ही स्थान पर उनकी संख्या बहुत अधिक हो जाती है और उनके पास भोजन ख़त्म होने लगता है। यही कारण है कि पेंटेड लेडी तितलियाँ अक्सर प्रवास करती हैं।
तितलियाँ उड़कर बहुत लंबी दूरी तय कर सकती हैं। वे अपने प्रवास के दौरान महाद्वीपों को भी पार कर सकती हैं। हालाँकि, इन यात्राओं में कई दिन या सप्ताह भी लग जाते हैं। कुछ मामलों में, तितलियाँ महासागरों को भी पार कर सकती हैं।
यदि आप भी तितलियों की सुंदरता के क़ायल हैं, तो आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में स्थित तितली पार्क को उत्तर प्रदेश का पहला तितली पार्क होने का गौरव प्राप्त है। यह पार्क दो एकड़ में फैला है। पार्क में 80 से अधिक विभिन्न प्रकार के मेजबान पौधे उगाए गए हैं जो विभिन्न प्रकार की तितलियों को आकर्षित करते हैं। वर्तमान में पार्क में 28 विभिन्न प्रकार की तितलियां रहती हैं। पार्क में आने वाले पर्यटक विभिन्न शैक्षिक प्रदर्शनियों के माध्यम से तितलियों के बारे में कई रोचक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ के इस तितली पार्क का उद्देश्य जनता को तितलियों के महत्व और संरक्षण प्रयासों के बारे में शिक्षित करना है।
संदर्भ
Https://Tinyurl.Com/Mt6tdfjr
Https://Tinyurl.Com/4cp4xccy
Https://Tinyurl.Com/Bddwvhny
चित्र संदर्भ
1. फूल पर बैठी तितली को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. बाघ तितली को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. पेंटेड लेडी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. प्रवासी तितलियों के झुण्ड को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. फूल में बैठी तितलियों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. हवा में उड़ती तितलियों को दर्शाता एक चित्रण (PICRYL)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.