क्या आप बल्गेरिया और भारतीय विचारधारा की इन समानताओं से परिचित हैं?

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
08-11-2023 09:36 AM
Post Viewership from Post Date to 09- Dec-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2039 198 2237
क्या आप बल्गेरिया और भारतीय विचारधारा की इन समानताओं से परिचित हैं?

12वीं-16वीं शताब्दी (मध्य युग) के दौरान बल्गेरिया (Bulgaria) में बोगोमिलिज्म (Bogomilism) नामक, ईसाई धर्म का एक रूप विकसित हुआ। बोगोमिलिज़्म 10वीं शताब्दी में बल्गेरिया में स्थापित एक ईसाई संप्रदाय था। बोगोमिल्स लोग अच्छे और बुरे के बीच सख्त अलगाव में विश्वास करते थे, और मानते थे कि भौतिक दुनिया, शैतान की रचना और आत्मा, भगवान की रचना होती है। उन्होंने चर्च संबंधी पदानुक्रम को भी अस्वीकार कर दिया और राज्य तथा चर्च अधिकारियों का विरोध किया।
समय के साथ बोगोमिलिज़्म की विचारधारा बाल्कन सहित, बोस्निया (Bosnia), डेलमेटिया (Dalmatia), सर्बिया (Serbia), इटली और फ्रांस तक (Italy And France) फ़ैल गई थी। बोगोमिल्स लोगों ने ईसाई क्रॉस (Christian Cross) के उपयोग से मना कर दिया और चर्च का निर्माण भी नहीं किया, क्योंकि उनका मानना था कि मानव शरीर खुद ही एक मंदिर है। उन्होंने शुद्धिकरण के लिए उपवास, , जश्न मनाने और नृत्य करने जैसे विभिन्न रूपों का अभ्यास किया। बोगोमिलिज्म की प्रकृति द्वैतवादी थी, जिसका अर्थ है कि इसके अनुयायी दो समान शक्तियों में विश्वास करते थे। उनका मानना था कि भौतिक दुनिया शैतान द्वारा बनाई गई थी और इसलिए उन्होंने रूढ़िवादी ईसाई धर्म के कई पहलुओं (जैसे शादी, मांस खाना और शराब पीना) को खारिज कर दिया। अपनी विचारधारा के बल पर बोगोमिलिज़्म (Bogomilism) पूरे बाइज़ैंटीन साम्राज्य (Byzantine Empire) और इसकी सीमाओं से भी बाहर फैल गया। 15वीं शताब्दी तक यह लोकप्रिय रहा, लेकिन अंततः इसे ऑर्थोडॉक्स चर्च (Orthodox Church) और ओटोमन साम्राज्य (Ottoman Empire) द्वारा दबा दिया गया।
हालांकि 18 वीं शताब्दी में कुछ स्तर तक इसी से मिलता जुलता, किंतु अधिक खुली विचारधारा वाला एक और धार्मिक विचार विकसित हुआ, जिसे आज हम यूनिवर्सल व्हाइट ब्रदरहुड (Universal White Brotherhood (UWB) के नाम से जानते हैं। दरसल यूनिवर्सल व्हाइट ब्रदरहुड (यूडब्ल्यूबी) एक धार्मिक आंदोलन है, जिसकी स्थापना 1897 में पीटर डुएनोव (Peter Deunov) द्वारा बल्गेरिया में की गई थी। इसी कारण इसे डुनोविज्म (Deunovism) के नाम से भी जाना जाता है। यूडब्ल्यूबी ईसाई गूढ़ता का एक रूप सिखाता है, जिसमें प्रार्थना, ध्यान, साँस लेने के व्यायाम, योग और पैन्यूरिथिमी (Paneurhythmy) जैसी प्रथाएँ शामिल हैं। दिलचस्प रूप से यूडब्ल्यूबी में अन्य धर्मों के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। यूडब्ल्यूबी के लगभग 2,000 अनुयायी हैं, तथा फ्रांस के सेवर्स और फ्रेजुस (Sèvres And Fréjus) में इसके दो केंद्र भी हैं। यह कनाडा (Canada), स्विट्जरलैंड (Switzerland) और बेल्जियम (Belgium) जैसे कई अन्य देशों में भी मौजूद है। यूनिवर्सल व्हाइट ब्रदरहुड (यूडब्ल्यूबी) एक आध्यात्मिक आंदोलन है, जो सिखाता है कि सभी मनुष्य आपस में भाई-बहन हैं। फिर चाहे उनकी जाति, धर्म या राष्ट्रीयता कुछ भी हो। यूडब्ल्यूबी का मानना है कि हम सभी में अपनी चेतना का विस्तार करने और सात्विक आध्यात्मिकता को अपनाने की क्षमता है। यूडब्ल्यूबी के नाम में "यूनिवर्सल" शब्द इस तथ्य को दर्शाता है कि उनकी शिक्षाएँ सभी के लिए हैं। शब्द "श्वेत (White)" उच्चतम आध्यात्मिक प्रतीक को संदर्भित करता है, जो सभी रंगों के संश्लेषण और आत्मा के गुणों की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। "भाईचारा (Brotherhood)" शब्द इस तथ्य को संदर्भित करता है कि यूडब्ल्यूबी की शिक्षाएं सभी मनुष्यों को प्रेम और सहयोग की भावना से एकजुट करने के लिए हैं।
यूनिवर्सल व्हाइट ब्रदरहुड (यूडब्ल्यूबी) के मूल विचारों की सूची निम्नवत दी गई है:
१. सौर केन्द्रवाद (Solar Centrism): यूडब्ल्यूबी का मानना है कि, सूर्य ब्रह्मांड का केंद्र है और मनुष्य को स्वयं को सूर्य के चारों ओर केन्द्रित करना चाहिए।
२. सार्वभौमिक भाईचारा (Universal Brotherhood): यूडब्ल्यूबी का मानना है कि सभी लोग ईश्वर की संतान हैं और उन्हें एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
३. मानव स्वभाव का द्वैतवाद (Dualism Of Human Nature): यूडब्ल्यूबी सिखाता है कि मनुष्य के दो स्वभाव (एक मानव स्वभाव और एक दिव्य स्वभाव) होते हैं। आध्यात्मिक विकास का लक्ष्य ईश्वरीय प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करना है।
४. कला की दिव्यता (Divinity Of Art): यूडब्ल्यूबी का मानना है कि कला को परमात्मा से प्रेरित होना चाहिए।
५. आध्यात्मिक कार्य (Spiritual Work): यूडब्ल्यूबी का मानना है कि व्यक्तिगत विकास और दुनिया की भलाई के लिए आध्यात्मिक कार्य आवश्यक होते है।
यूनिवर्सल व्हाइट ब्रदरहुड (यूडब्ल्यूबी) के मूल अभ्यासों की सूची निम्नवत दी गई है:
ध्यान: ध्यान यूडब्ल्यूबी का मुख्य अभ्यास है। इसका अभ्यास सूर्योदय के समय सूर्य और दिव्य प्रकृति से जुड़ने और शक्ति प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
संगीत और गायन: संगीत और गायन का उपयोग व्यक्ति और समुदाय में सामंजस्य स्थापित करने के लिए किया जाता है।
मौन रहकर भोजन करना: मौन रहकर भोजन करना भोजन पर ध्यान लगाने और जीवन के उपहार की सराहना करने का एक तरीका है।
श्वसन: श्वास व्यायाम का उपयोग आंतरिक गुणों को विकसित करने, इच्छाशक्ति को मजबूत करने और तंत्रिका तंत्र को शांत करने के लिए किया जाता है।
तीर्थयात्रा: हर साल कुछ सदस्य नए साल का जश्न मनाने के लिए बल्गेरिया में रीला पर्वत की तीर्थयात्रा करते हैं।
पैन्यूरिथिम्मी (paneurhythmy): पैन्यूरिथिम्मी एक वृत्ताकार नृत्य है जिसका उपयोग ब्रह्मांड की लय के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए किया जाता है। यूडब्ल्यूबी की स्थापना करने वाले पीटर डुनोव एक प्रसिद्ध बल्गेरियाई दार्शनिक और आध्यात्मिक शिक्षक थे। उनका जन्म 11 जुलाई, 1864 को और मृत्यु 27 दिसंबर, 1944 में हुई था। डुनोव को बल्गेरिया में व्यापक रूप से जाना जाता है। उन्हें पैंटेव और गैवरिलोव (Pantev And Gavrilov) की द 100 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल बल्गेरियाई इन आवर हिस्ट्री (Gavrilov's The 100 Most Influential Bulgarians In Our History) में भी चित्रित किया गया है। आज भी उन्हें सबसे अधिक प्रकाशित बल्गेरियाई लेखक माना जाता है।
डुनोव ने अपनी शिक्षाओं में प्रेम, ज्ञान और सत्य के महत्व पर जोर दिया। पैन्यूरिथमी, को डुनोव के सबसे बड़े लोकप्रिय योगदानों में से एक माना जाता है। यह एक पवित्र नृत्य है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देता है। पैन्यूरिथिमी 1920 के दशक में पीटर ड्यूनोव द्वारा विकसित शारीरिक और संगीत अभ्यास की एक प्रणाली है। यह लोगों को आंतरिक संतुलन और सद्भाव प्राप्त करने में मदद करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य प्रकृति की शक्तियों के साथ सचेत आदान-प्रदान करना है, और इसका अभ्यास शारीरिक फिटनेस (Physical Fitness) और आध्यात्मिक विकास दोनों के लिए किया जाता है। ड्यूनोव का मानना था कि यह मानवीय विचारों, भावनाओं और कार्यों को एक सामंजस्यपूर्ण संपूर्णता में संयोजित करने का एक तरीका था। यह ग्रीक शब्द ("पैन" का अर्थ "संपूर्ण" या "ब्रह्मांडीय"), ("ईयू" का अर्थ "सच्चा" या "सर्वोच्च"), और ("रिदमोस"का अर्थ "लय") से लिया गया है। पैन्यूरिथमी मानव शरीर, मन और आत्मा का प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का एक तरीका है। ड्यूनोव ने पैन्यूरिथमी को बाहर (सुबह के समय और हरे घास के मैदान) में अभ्यास करने के लिए डिज़ाइन किया। उनका मानना था कि इस समय प्रकृति सबसे अधिक ग्रहणशील होती है, और इसमें सबसे अधिक जीवन ऊर्जा समाहित रहती है। पैन्यूरिथिमी में 28 व्यायाम शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना नाम और प्रतीकवाद है। यह अभ्यास उसी संगीत के साथ किया जाता है जिसकी रचना स्वयं ड्यूनोव ने की थी। पैन्यूरिथमी सिर्फ एक शारीरिक व्यायाम कार्यक्रम से कहीं अधिक है। यह एक आध्यात्मिक अभ्यास भी है जो आत्म-जागरूकता, करुणा और प्रेम विकसित करने में मदद कर सकता है। ड्यूनोव का मानना था कि पैन्यूरिथमी दुनिया में शांति और सद्भाव की एक नई संस्कृति बनाने में मदद कर सकती है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/a3mtr3fd
https://tinyurl.com/em5pnsvm
https://tinyurl.com/5buazsnr
https://tinyurl.com/yetkr267
https://tinyurl.com/mvtbksmv
https://tinyurl.com/y5zzzt6t

चित्र संदर्भ
1. योग करते लोगों को दर्शाता एक चित्रण (Hindu American Foundation)
2. ईसाई क्रॉस को दर्शाता एक चित्रण (Rawpixel)
3. पीटर डुएनोव को दर्शाता एक चित्रण (PICRYL)
4. विश्व को परिवार के रूप में संदर्भित करता एक चित्रण (Global Values Alliance)
5. ध्यान मुद्रा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. पैन्यूरिथिम्मी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.