समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 29- Nov-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3374 | 203 | 3577 |
हमारी दुनिया के किसी भी शहर से संबंधित, सामान्य जीवन की कुछ सबसे पुरानी वीडियो रिकॉर्डिंग(Video recording) 1890 के दशक में, संयुक्त राज्य अमेरिका केन्यूयॉर्क(New York)शहर की हैं। गगनचुंबी इमारतों वाले इस सुंदर शहर ने हमेशा ही, पूर्णदुनिया केअसंख्य लोगों को आकर्षित किया है। इसी वजह से, 1890 से 1930 के दशक तक कैमरे(Camera)के विकास के साथ, न्यूयॉर्क शहर के जीवन की शुरुआती रिकॉर्डिंग देखना दिलचस्प बन जाताहै। आइए, आज ऐसी ही कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग को देखते हैं।
दरअसल, अब तक रिकॉर्ड किया गया सबसे पुराना वीडियो वर्ष 1874 का है। जबकि, आप न्यूयॉर्क शहर का सबसे पुराना वीडियो,यहां आगे प्रस्तुत, लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
जो मूल काले और सफेद मूक फ़ुटेज(Footage) वीडियो, रंगीन कैमरों के विकास से पहले रिकॉर्ड किए गए थे, उन्हें कुछ वीडियोग्राफरस्(Videographer) ने नई तकनीकसे,रंगीन किया हैं।साथ ही, उन्होंने वीडियो में मौजूदलोगों के चेहरों का पुनर्स्थापनभी किया है, तथा वीडियो के लिए एक उचित ध्वनि डिज़ाइन(Sound design) तैयार किया हैं। ऐसे वीडियो का एक उदाहरण, ‘न्यूयॉर्क 1911’ शीर्षक वाला एक वीडियो है।
इन वीडियो में हम शहर के रोजमर्रा के जीवन को, सड़क यातायात, अपने व्यवसाय पर जाते लोगों को रिकॉर्डहोतेहुए तथा विभिन्नइमारतों एवं स्मारकों को देख सकते हैं।
कुछ अन्य वीडियो में हम, वर्ष 1929 की ईस्टर परेड(Easter Parade) में भाग लिए हुए, विभिन्न लोगों को न्यूयॉर्क शहर की यात्रा करते हुए देख सकते हैं। यह परेड आनंद एवंफैशन(Fashion) के प्रचार के लिए आयोजित की जाती थी।और इसमें समाज के सभी तबकों के लोग भाग लेते थे। शायद इसी वजह से, इस मनोरंजक यात्रा के वीडियो रिकॉर्ड किए गए होंगे।
इस वीडियो को आप, निम्नलिखित लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
संदर्भ
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.