अब आप लखनऊ के प्राणी उद्यान के पौधों की पहचान अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते हैं!

संचार एवं संचार यन्त्र
17-08-2023 09:31 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Sep-2023 31st Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1970 728 2698
अब आप लखनऊ के प्राणी उद्यान के पौधों की पहचान अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते हैं!

लखनऊ की सड़कों और या लखनऊ के प्राणी उद्यान में घूमते हुए यदि आपको कोई सुंदर सा फूल या पेड़ दिखाई दे, और आप उसका नाम या उसकी अन्य विशेषताओं को जानना चाहें तो आपकी जेब में रखा मोबाइल फ़ोन, ये जानकारी हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है। आप बस एक तस्वीर खींचके इसे दीजिये और ये आपके समक्ष उससे जुड़ी पूरी जानकारी का पिटारा खोल के रख देगा। आज के इस लेख में हम यही जानेगे कि ये तकनीक आखिर काम कैसे करती है? आजकल स्मार्टफोन (Smartphone) वाकई बहुत स्मार्ट हो गए हैं। ये बहुत सारे आश्चर्यजनक काम करने में सक्षम हो गए हैं। आपकी जेब में रखे स्मार्टफोन केवल तस्वीरें देखकर आपको उस तस्वीर से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान कर सकते हैं। जैसे, यदि आपने कोई कुत्ता देखा है और आप उसकी नस्ल जानना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्प आपको उस कुत्ते की नस्ल बता सकते हैं।
आपके मोबाइल में कुछ ऐसे विशेष ऐप्स हैं, जो आपके फ़ोन के कैमरे और स्मार्ट तकनीक का उपयोग करके यह भी पता लगा सकते हैं कि आप क्या देख रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास एक ऐप्पल (Apple) कंपनी का फोन या टैबलेट (Phone Or Tablet) है, जो बहुत पुराना नहीं है, तो वह विज़ुअल लुकअप (Visual Lookup) नामक तकनीक का प्रयोग करके कला, ऐतिहासिक स्थल, फूल, किताबें और यहां तक कि कुत्तों की नस्लों जैसी कई चीज़ों को पहचान सकता है। आपको बस अपने द्वारा खींची गई तस्वीर को खोलने की जरूरत है, और आपका फ़ोन आपको बता देगा कि तस्वीर में क्या है। यदि आप पहाड़ों में फंस गए हैं, तो पीकविज़र (Peakvisor) नामक एक ऐसा ऐप भी है, जो आपको उन पहाड़ों के नाम और ऊंचाई बता सकता है जिन्हें आप देख रहे हैं। आपके फ़ोन में "लाइव टेक्स्ट" नामक एक और काम की तकनीक भी है। इस तकनीक की मदद से यदि आप कैमरे का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसकी मदद से किसी पृष्ठ या किसी चिह्न पर लिखे किसी टेक्स्ट (Text) यानी पाठ को पढ़ और कॉपी (Copy) भी कर सकते हैं। आपका आधुनिक फ़ोन शब्दों को भी पहचान सकता है। आप उस टेक्स्ट या शब्द को सीधे इंटरनेट पर खोज भी कर सकते हैं, या पाठ का अपनी भाषा में अनुवाद भी कर सकते हैं।
चलिए विस्तार से समझते हैं कि हमारा मोबाइल फ़ोन दस्तावेज़ों को कैसे पढ़ और समझ लेता हैं। 1. दस्तावेज ढूंढना: सबसे पहले इस सिस्टम का काम आपके लिए संभावित प्रक्षेप्य विकृतियों पर विचार करते हुए, छवि में दस्तावेज़ के पृष्ठों या टेम्पलेट्स (Templates) का पता लगाने से शुरू होता है। इस चरण में विभिन्न तकनीकें प्रयोग होती हैं, जिनमें सीधी रेखाओं का उपयोग, ऑब्जेक्ट डिटेक्शन (Object Detection) और कीपॉइंट-आधारित विधियां (Keypoint-Based Methods) शामिल हैं। 2. शब्द ढूँढना: यदि आपका सिस्टम ईमारत या कागज पर लिखे शब्दों को पढने की कोशिश कर रहा है, तो यह कागज पर उन हिस्सों की तलाश करता है जहाँ शब्द लिखे गए हैं। यह जानता है कि ये हिस्से अलग-अलग स्थानों और दिशाओं में हो सकते हैं। यह इन हिस्सों को ढूंढने और उन्हें चित्र से बाहर निकालने के लिए कुछ तरकीबों का उपयोग करता है।
3. शब्दों को पढ़ना: शब्द भागों को ढूंढने के बाद, सिस्टम उन्हें बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए तैयार करता है। यह जानता है कि कागजों को सही ढंग से पढ़ने के लिए लाइनों और तिरछी लिखावट की तरह कैसे संरचित किया जाता है। यह प्रत्येक शब्द और अक्षर का पता लगाने के लिए चरणों का पालन करता है, और फिर यह सब कुछ एक साथ रखता है। 4. कई चित्रों को देखना: कभी-कभी, सिस्टम बेहतर समझने के लिए एक से अधिक चित्रों का उपयोग करता है
5. कब रुकना है: सिस्टम जानता है कि तस्वीरें देखना कब बंद करना है। यह पहले से ज्ञात चीजों को न देखकर समय बचाता है।
6. विशेष चिह्नों की जाँच: सिस्टम कागज पर विशेष चिह्नों की तलाश करता है जो दिखाते हैं कि यह वास्तविक है।
गूगल (Google) के पास "गूगल लेंस (Google Lens)" नाम की एक ऐसी तकनीक है, जो पौधों, जानवरों, प्रसिद्ध इमारतों और बहुत कुछ की पहचान कर सकती है। स्नैपचैट (Snapchat) में "स्कैन (Scan)" नामक एक सुविधा है, जिससे कई चीजों की पहचान की जा सकती हैं। । कुछ ऐप्स विशिष्ट कार्यों में बहुत अच्छे होते हैं। यानी अगर आपको पक्षी पसंद हैं, तो मोबाइल में ऐसे विशिष्ट ऐप्स भी उपलब्ध हैं, जो पक्षियों की पहचान उनके गीतों या चित्रों के आधार पर कर सकते हैं। यहीं नहीं अगर आपको पेड़-पौधे और प्रकृति से लगाव है, तो आपके लिए भी ऐसे कई ऐप उपलब्ध हैं, जो आपको बता सकते है कि आप किस प्रकार का पौधा देख रहे हैं। यहां तक कि अगर पौधा बीमार है तो, ये ऐप आपको उचित दवा या उपाय सुझाकर उस बीमारी को ठीक करने में आपकी मदद भी कर सकते हैं।
लेख में आगे भारत में उपलब्ध कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऐप्स की सूची दी गई है, जो पौधों और उनकी विशेषताओं या खामियों को आसानी से पहचानने में आपकी मदद कर सकते हैं। 1. प्लांटनेट (Plantnet)
- यह ऐप 20,000 पौधों की प्रजातियों को पहचान सकता है।
- समूह के आधार पर पौंधे की प्रजातियों को फ़िल्टर कर सकता है।
- पौंधे से जुड़ी फैक्टशीट और विकी लिंक (Factsheets And Wiki Links) प्रदान कर सकता है।
- यह भारत में पौधों की पहचान के लिए एक उत्तम ऐप माना जाता है।
2. लीफस्नैप (Leafsnap Plant Identification)
- इस ऐप में नई प्रजातियों के साथ बड़े पौधों का डेटाबेस (Database) जोड़ा गया है।
- यह देशी पेड़ों के लिए विशेष रूप से कारगर है।
- 2 सप्ताह के नि:शुल्क परीक्षण के बाद सदस्यता की आवश्यकता पड़ती है।
3. दिस पिक्चर (This Picture)
- यह ऐप 10,000 से अधिक पौधों की प्रजातियों को पहचान सकता है।
- पौधों की देखभाल सुविधाओं के साथ-साथ यह ऐप उपयोग में भी आसान है।
- कोई भी समस्या आने पर यह ऐप सीधे आपको बागवानी विशेषज्ञों से जोड़ सकता है।
4.प्लांट लेंस (Plant Lens)
- यह पौधों, पत्तियों, फूलों सहित कई चीजो की पहचान कर सकता है।
- यह ऐप आपकी अपनी जरूरतों के आधार पर एक व्यक्तिगत संयंत्र मानचित्र (Personal Plant Map) बना सकता है।
5. प्लांटिफ़ायर (Plantifier)
- यह एप्पअपलोड की गई तस्वीरों से तुरंत पहचान कर सकता है।
- यह ऐप भी आपके प्रश्नों के लिए सामुदायिक सहायता प्रदान कर सकता है।
- हालांकि इसके साथ कुछ तकनीकी मुद्दे भी हैं।
6. ट्र्री ऐप (Trees App)
- इस ऐप में भारतीय शहरों में आम वृक्ष प्रजातियों के बारे में जानकारी भरी गई है।
- यह ऐप किसी भी भारतीय पेड़ की पहचान के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।
- इस ऐप में असामान्य पेड़ों के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हैं।
7. फ्लोरा इनकॉग्निटा (Flora Incognita)
- यह ऐप पौधों की त्वरित और सटीक पहचान कर सकता है।
- यह विविध प्रजातियों की जानकारी भी प्रदान करता है।
8. प्लांटिक्स (Plantix)
यह ऐप चित्रों से पौधों की बीमारियों का निदान करता है।
यह सब्जियां उगाने के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।
9. प्लांटफाइंडर- (Plantfinder)
- इस ऐप में भी पौधों का विशाल डेटाबेस उपलब्ध है।
- यह ऐप पसंदीदा विकल्पों को सहेजने का विकल्प प्रदान करता है।
- यह ऐप पौधों की देखभाल के अनुस्मारक उपलब्ध करता है।
10. प्लांटस्नैप-पौधा (Plantsnap)
- यह ऐप पोंधो का विस्तृत वर्गीकरण और विवरण प्रदान करता है।
- पहचाने गए पौधों को खोजने के लिए फ़ंक्शन का अन्वेषण कर सकता है।
- विस्तृत ज़ूम-इन विकल्प (Zoom-In Option) प्रदान करता है।
इनमे से किसी भी ऐप को आप किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप पौधे या पत्ती की तस्वीर लें और उसे ऐप पर अपलोड करें। यह ऐप पौधे की पहचान करने और आपको सभी विवरण देने के लिए उन्नत तकनीक और पौधे विशेषज्ञों के ज्ञान का उपयोग करते हैं। इनमें से कुछ ऐप्स में बागवानी युक्तियाँ, संग्रह और देखभाल अनुस्मारक जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/3sm3982x
https://tinyurl.com/zbfnchyj
https://tinyurl.com/mrpxsbrw

चित्र संदर्भ
1. मोबाइल में पौंधे की तस्वीर को दर्शाता चित्रण (pexels)
2. मोबाइल में पौंधे की तस्वीर खींचते व्यक्ति को दर्शाता चित्रण (pexels)
3. विज़ुअल लुकअप (Visual Lookup) नामक तकनीक को दर्शाता चित्रण ( Seobility)
4. पीकविज़र को दर्शाता चित्रण (Flickr)
5. दस्तावेज स्कैनिंग को दर्शाता चित्रण (Flickr)
6. गूगल लेंस को दर्शाता चित्रण (Flickr)
7. मोबाइल में पौंधे की तस्वीर को दर्शाता चित्रण (pexels)
8. प्लांटनेट को दर्शाता चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.