छोटा कुत्ता जानके इनसे ना टकराना रे!

शारीरिक
17-07-2023 10:10 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Aug-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1768 583 2351
छोटा कुत्ता जानके इनसे ना टकराना रे!

पहले के समय में लोग कुत्तों को जंगलों में शिकार ढूंढने और शिकारियों के आने पर सभी को चौकन्ना करने के लिए पालते थे। समय के साथ इन शानदार जानवरों की वफादारी ने इन्हें इंसानों के पसंदीदा जानवरों की सूची में सबसे ऊपर बैठा दिया। आज के समय में कुत्तों की विभिन्न नस्लों को शिकार के बजाय मानसिक स्वास्थ्य की भलाई के लिए अधिक पाला जाता है। मज़े की बात तो यह है कि, कुछ कुत्ते तो इतने छोटे होते हैं, कि कई बार मुर्गी और बिल्ली जैसे जानवरों से आपको, इनकी रक्षा करनी पड़ जाती है।
दुनिया में कुत्तों की कुछ सबसे छोटी नस्लें, वास्तव में बहुत ही छोटी होती हैं। ये छोटे-छोटे कुत्ते अपने मासूम चेहरों और मज़ेदार हरकतों से हर किसी का दिल खुश कर सकते हैं। बड़े कुत्तों के बजाय छोटे कुत्तों की नस्लें औसतन लगभग 12 से 14 साल तक जीवित रहती हैं। उन्हें कम भोजन की भी आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें पालना कम खर्चीला हो सकता है। हालाँकि, इनकी देखभाल में अधिक खर्च हो सकता है। चलिए अब दुनिया की कुछ सबसे छोटी कुत्तों की नस्लों पर एक नजर डालते हैं। 1. माल्टिचॉन (Maltichon): माल्टिचॉन एक मिलनसार पारिवारिक कुत्ता होता है, जिसे माल्टीज़ (Maltese) और बिचोन फ्राइज़ (Bichon Frise) के प्रजनन द्वारा बनाया जाता है। इनके बाल मुलायम और चौड़े होते हैं, तथा ये विभिन्न रंगों के होते हैं। ये कुत्ते आकार में छोटे (6 से 12 इंच) होते हैं और इनका वजन 6 से 14 पाउंड के बीच होता है। 2. ब्रूडल ग्रिफॉन (Brudal Griffon): ब्रूडल ग्रिफॉन, पूडल (Poodle) और ब्रसेल्स ग्रिफॉन (Brussels Griffon) की नस्ल का मिश्रण होता है। इनके कोट (Coats) विभिन्न प्रकार के होते हैं और इनकी लंबाई 6 से 11 इंच के बीच हो सकती है। वे कुत्ते काफी बुद्धिमान होते हैं और अपने मालिकों के साथ मजबूती से जुड़े रहते हैं। 3. माल-शी (Mal-Shi): माल-शी, माल्टीज़ (Maltese) और शिह त्जू (Shih Tzu) के बीच का मिश्रण होते है। ये कुत्ते साहसी और मिलनसार होते हैं। उनकी लंबाई 6 से 10 इंच के बीच होती है और वजन 6 से 12 पाउंड के बीच होता है। 4. चोर्की: चोर्की (Chorkie) कुत्ता, यॉर्कशायर टेरियर (Yorkshire Terrier) और चिहुआहुआ (Chihuahua) का मिश्रण होता है। ये आकार में बहुत ही छोटे ( 6 से 9 इंच) होते हैं, और इनका वजन 2 से 8 पाउंड के बीच होता है। उनके कोट के रंग और पैटर्न भी अलग-अलग होते हैं। 5. टॉय पूडल (Toy Poodle): टॉय पूडल, पूडल कुत्तों की सबसे छोटी किस्मों में से एक होते हैं। इनकी लंबाई 5 से 10 इंच के बीच होती है और वजन 6 से 10 पाउंड के बीच होता है। वे विभिन्न रंगों के हो सकते हैं, तथा काफी ऊर्जावान और बुद्धिमान होते हैं। 6. डॉर्की (Dorky): डॉर्की कुत्ता, मिनी दछशुंड (Dachshund) और यॉर्कशायर टेरियर (Yorkshire Terrier) का मिश्रण होता है। ये कुत्ते छोटे होते हैं और इनका वजन 5 से 12 पाउंड के बीच होता है। उनके कोट के रंग और पैटर्न अलग-अलग हो सकते हैं और उनमें शिकार करने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। 7. मिनी दछशुंड (Mini Dachshund): मिनी दछशुंड लंबे शरीर वाला एक छोटा कुत्ता होता है। इसका वज़न 11 पाउंड तक होता है और लंबाई 5 से 9 इंच के बीच होती है। ये भी विभिन्न कोट प्रकार और रंगों में आते हैं। 8. चिवेनी (Chiweenie): चिवेनी, दछशुंड और चिहुआहुआ के बीच का मिश्रण होता है। इसकी लंबाई 5 से 9 इंच के बीच होती है और वजन 4 से 11 पाउंड के बीच होता है। इसके पास छोटे और लंबे दोनों प्रकार के कोट हो सकते हैं तथा उनके कान अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। 9. चिहुआहुआ (Chihuahua): चिहुआहुआ कुत्तों की सबसे छोटी नस्ल मानी जाती है, जिसका वजन 6 पाउंड तक होता है और ऊंचाई 5 से 8 इंच के बीच होती है। वे विभिन्न कोट प्रकार और रंगों में आते हैं। इनके कान सतर्क और आंखें बड़ी होती हैं। इनका रवैया बड़े कुत्तों की तरह होता है और वे वफादार और बेहद नटखट होते हैं। 10. रूसी टॉय (Russian Toy): रूसी टॉय कुत्ता अपनी बुद्धिमत्ता और खेल के प्रति प्रेम और उत्सुकता के लिए जाना जाता है। इसे 2022 में अमेरिकन केनेल क्लब (American Kennel Club) द्वारा आधिकारिक तौर पर एक नस्ल के रूप में मान्यता दी गई थी। इन कुत्तों के बाल छोटे या लंबे हो सकते हैं और ये 11 इंच तक लंबे हो सकते हैं, जिनका वजन लगभग 6.5 पाउंड होता है। वे बहुत अच्छे पारिवारिक पालतू जानवर साबित होते हैं। 11. माल्टीज़: माल्टीज़ कुत्ते अपने बहते हुए सफेद फर के कारण काफी मासूम दिखते हैं। इनका वज़न 7 पाउंड तक होता है और लंबाई 9 इंच तक होती है। अपने छोटे आकार के बावजूद, वे बड़े ही साहसी होते हैं और उत्कृष्ट निगरानी रखते हैं। इनमें भौंकने की प्रबल प्रवृत्ति होती है, जो उनके मालिकों को सचेत करने का एक अच्छा गुण हो सकता है। 12 पोमेरेनियन (Pomeranian): पोमेरेनियन मिलनसार, वफादार और जिज्ञासु कुत्ते होते हैं। कुत्तों की यह प्रजाति इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया (Victoria) की पसंदीदा मानी जाती थी। ये कुत्ते 11 इंच तक लंबे होते हैं और इनका वजन 3 से 7 पाउंड तक होता है।

दुनिया भर में छोटे कुत्तों की आबादी बढ़ रही है, यहां तक कि उन देशों में भी जहां पारंपरिक रूप से बड़ी नस्लों को प्राथमिकता दी जाती थी। वरीयता में आये इस बदलाव से विशाल और मध्यम आकार के कुत्तों की संख्या में कमी और छोटे कुत्तों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इस प्रवृत्ति के कई कारण हैं, जिनमें छोटे कुत्ते पालने की कम लागत और शहरी जीवन के लिए उनकी उपयुक्तता भी शामिल है। छोटे कुत्तों को सफर में ले जाना आसान होता है, उनका जीवनकाल भी लंबा होता है, इसलिए वे अच्छे साथी साबित होते हैं। हालाँकि, छोटे कुत्तों के प्रति यह रुझान अपनी चुनौतियां भी खड़ी कर रहा है। इनमें अनैतिक प्रथाएं सबसे बड़ी चिंता का विषय हैं, जो छोटे कुत्तों की उच्च मांग से उत्पन्न हो सकती हैं। इन हानिकारक प्रथाओं में अस्वस्थ कुत्तों को पालना या बहुत छोटी उम्र में ही उन्हें बेच देना शामिल है। छोटे कुत्तों में भी विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं, जिनमें मौखिक स्वास्थ्य समस्याएं यानी पेरियोडोंटल जैसे रोग शामिल हैं। बड़े कुत्तों की तुलना में छोटे कुत्ते, श्वास नली पतन और हृदय रोगों के प्रति भी अधिक संवेदनशील होते हैं। लंगड़ापन और डिस्टॉसिया “Dystocia” (जन्म के दौरान कठिनाइयाँ) भी छोटी नस्लों में अधिक आम हैं।
इसके अतिरिक्त, उनका छोटा आकार उन्हें दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति संवेदनशील बना सकता है। छोटे कुत्तों में व्यवहार संबंधी समस्याएं भी प्रदर्शित होने की अधिक संभावना होती है। लेकिन पर्यावरणीय कारक और मालिकों द्वारा उनके साथ किया जाने वाला व्यवहार इन कुत्तों के जीवन काल और व्यवहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हालांकि कई वैश्विक संघ इन मुद्दों को हल करने के लिए, बेहद छोटे कुत्तों के प्रजनन और प्रचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। पशु चिकित्सक भी छोटे कुत्ते के मालिकों को उनके सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों के बारे में शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। छोटे कुत्तों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, पशु चिकित्सकों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वे अपने ग्राहकों को इन पालतू जानवरों द्वारा उत्पन्न अद्वितीय चुनौतियों के माध्यम से मार्गदर्शन करें।

संदर्भ
Https://Tinyurl.Com/5u99ues9
Https://Tinyurl.Com/Bdz23fpr
Https://Tinyurl.Com/59w32tpv

चित्र संदर्भ
1. एक लघु कुत्ते को दर्शाता चित्रण (Pixabay)
2. माल्टिचॉन को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. ब्रूडल ग्रिफॉन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. माल-शी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. चोर्की को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
6. टॉय पूडल को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
7. डॉर्की को दर्शाता चित्रण (PIXNIO)
8. मिनी दछशुंड को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
9. चिवेनी को दर्शाता चित्रण (World Animal Foundation)
10 चिहुआहुआ को दर्शाता चित्रण ( Freerange Stock)
11. रूसी टॉय को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
12. माल्टीज़ को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
13. पोमेरेनियन को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
14. एक लघु कुत्ते को दर्शाता चित्रण (Pixabay)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.