विश्व टेलीविजन दिवस पर जानिए निप्कोव डिस्क क्या है, जिसने रखी थी आधुनिक टेलीविजन की नींव

संचार एवं संचार यन्त्र
21-11-2022 10:34 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Dec-2022 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2005 241 2246
विश्व टेलीविजन दिवस पर जानिए निप्कोव डिस्क क्या है, जिसने रखी थी आधुनिक टेलीविजन की नींव

मोबाइल, आभासी वास्तविकता और क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) के इस आधुनिक दौर में डीवीडी या वीसीआर (DVD or VCR) और यहां तक की कैथोड-रे ट्यूब (Cathode-Ray Tube (CRT) वाले टेलीविजन भी बीते दिनों की बात लगने लगे है। लेकिन क्या आप जानते हैं की इन सभी से भी पहले एक ऐसे उपकरण की खोज कर ली गई थी, जो छवियों को सफलतापूर्वक प्रसारित कर सकता था?
विद्युतीय रूप से प्रसारित पहली स्थिर छवियां प्रारंभिक यांत्रिक फैक्स मशीनों (Mechanical Fax Machines) द्वारा भेजी गई थीं। 1846 में, स्कॉटिश आविष्कारक अलेक्जेंडर बैन (Alexander Bain) ने रासायनिक यांत्रिक प्रतिकृति प्रकार के उपकरणों पर काम किया और 1846 में वह अपने प्रयोगशाला प्रयोगों में ग्राफिक संकेतों को पुन: पेश करने में सक्षम हो गये थे। 1884 में स्कैनिंग डिस्क (Scanning Disk) का आविष्कार करने वाले एक जर्मन इंजीनियर पॉल गोटलिब निप्कोव (Paul Gottlieb Nipkow), टेलीविजन के विकास को अगले चरण में ले गए। निप्कोव (22 अगस्त 1860 - 24 अगस्त 1940) एक जर्मन तकनीशियन और आविष्कारक थे। उन्होंने निप्कोव डिस्क (Nipkow Disk) का आविष्कार किया, माना जाता है की इसने ही आधुनिक टेलीविजन की नींव रखी थी, क्योंकि उनकी डिस्क पहले टेलीविजन में एक मूलभूत घटक साबित हुई थी। 1920 और 1930 के दशक में उनकी डिस्क का उपयोग करते हुए सैकड़ों स्टेशनों ने टेलीविजन प्रसारण के साथ कई प्रयोग किए, जब तक कि आख़िरकार 1940 के दशक में इसे सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों द्वारा हटा नहीं दिया गया।
अपने इस शानदार अविष्कार के आधार पर निप्कोव को "टेलीविजन का जनक" भी कहा जाता है। दुनिया के पहले सार्वजनिक टेलीविजन स्टेशन, फर्नेसेंडर पॉल निप्कोव (Fernsehsender Paul Nipkow ) का नाम उनके ही सम्मान में रखा गया था। निप्कोव का जन्म पोमेरानिया (Pomerania) में हुआ था, जो अब पोलैंड का हिस्सा है। स्कूल में रहते हुए ही, निप्कोव ने टेलीफोन और चलती-फिरती तस्वीरों के प्रसारण में एक महत्वपूर्ण प्रयोग किया। स्नातक होने के बाद, वह विज्ञान का अध्ययन करने के लिए बर्लिन (Berlin) गए। जहां उन्होंने इलेक्ट्रो-भौतिकी (Electro-Physics) का अध्ययन किया। अभी भी एक छात्र के रूप में ही उन्होंने एक "इलेक्ट्रिक टेलीस्कोप (Electric Telescope)" की कल्पना कर दी थी। पहले टेलीविजन प्रसारण में ऑप्टिकल-मैकेनिकल पिक्चर स्कैनिंग विधि (Optical-Mechanical Picture Scanning Method) का इस्तेमाल किया गया था, वह तरीका जिससे निपकोव ने अपनी डिस्क बनाई थी।
निप्कोव डिस्क, जिसे स्कैनिंग डिस्क (Scanning Disk) के रूप में भी जाना जाता है, एक यांत्रिक, घूर्णन, ज्यामितीय रूप से संचालित इमेज स्कैनिंग डिवाइस (Image Scanning Device) था। यह स्कैनिंग डिस्क, यांत्रिक टेलीविजन में एक मूलभूत घटक था। इसे बनाने से पहले निप्कोव ने एक तस्वीर को बिंदुओं और रेखाओं के मोज़ेक (Mosaic) में विभाजित करने के लिए एक सर्पिल-छिद्रित डिस्क (निप्कोवव डिस्क) का उपयोग करने की कल्पना की। इसके आविष्कार के विवरण में कहा गया था कि, उन्हें यह विचार 1883 में क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पर एक तेल के दीपक के साथ घर पर अकेले बैठे हुए आया था। हालाँकि अलेक्जेंडर बैन (Alexander Bain) ने 1840 के दशक में टेलीग्राफिक रूप से छवियों को प्रसारित किया था लेकिन निप्कोव डिस्क ने एनकोडिंग प्रक्रिया (Encoding Process) में काफ़ी सुधार किया था। निप्कोव ने एक घूर्णन "स्कैनिंग डिस्क" का उपयोग करके एक छवि को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया। डिस्क में छेदों का एक सर्पिल था, जिस कारण जब डिस्क घुमाई जाती है, तो छेद पूरी छवि को ऊपर से नीचे तक घुमाते थे और छवि को सूचना के 18 स्तंभों में विभाजित करते थे। डिस्क के पीछे सेलेनियम फोटोकल्स (Selenium Photocells) थे, जो डिस्क से गुजरने वाले प्रकाश पर प्रतिक्रिया करते थे। 18 टुकड़ों में से प्रत्येक से प्रकाश को फोटोकेल में एक अलग विद्युत संकेत में परिवर्तित करके उस संकेत को दूर रिसीवर (Receiver) को प्रेषित करता था। रिसीवर पर, आने वाली जानकारी को कच्चे (Raw) चित्र में फिर से जोड़ा जाता या। बाद के आविष्कारक, जॉन लोगी बेयर्ड और चार्ल्स एफ. जेनकिंस (John Logie Baird and Charles F. jenkins) ने डिस्क स्कैनिंग के सिद्धांत को बरकरार रखा, लेकिन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एम्पलीफायरों (Electronic Amplifiers) और अन्य आविष्कारों को नियोजित अवश्य किया। टीवी के आगमन के साथ,"सभी इलेक्ट्रॉनिक" डिस्क गायब हो गई, लेकिन एक छवि को एकल चित्र तत्वों में काटने और उन्हें प्रसारित करने की अवधारणा आज भी आधुनिक टेलीविजन, वीडियो टेप और डिजिटल इमेजिंग सिस्टम (digital imaging system) में बरकरार है।

संदर्भ
https://bit.ly/3EFpld4
https://bit.ly/3tM6aId
https://bit.ly/3AqtYoW
https://bit.ly/3Of9Mfr

चित्र संदर्भ
1. निप्कोव डिस्क के प्रयोग को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. टेक्निस्का संग्रहालय में निपकोव्स उपकरण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. बर्लिन-पंको, जर्मनी में पॉल निप्को के लिए बर्लिन स्मारक पट्टिका को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. निप्कोव डिस्क को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. टीवी की कार्यप्रणाली को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.