समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 17- Sep-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1424 | 11 | 1435 |
आधुनिक तकनीक से बढ़ती है कृषि उत्पादकता! एक किसान सही कृषि यंत्र के उपयोग से आसानी से उत्पादकता बढ़ा सकता है। कृषि मशीनरी और उपकरण, पोस्ट होल डिगर (post hole digger), वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने में सहायता करते हैं, भूमि को तैयार करते हैं, और खेत की बाड़ लगाने में उपयोगी होते हैं। इसमें आमतौर पर एक घूर्णन ऊर्ध्वाधर धातु की छड़ या पाइप होता है जिसके निचले सिरे पर एक या एक से अधिक ब्लेड लगे होते हैं, जो मिट्टी को काटते या खुरचते हैं। छोटे खेतों या बागों में आम, नारियल, अनार, नींबू, आदि के पेड़ उगाने वालों के लिए यह एकदम सही उपकरण है। सभी प्रकार की मिट्टी में खुदाई करने वाला यह यंत्र सबसे उपयुक्त उपकरण है। पोस्ट होल डिगर एक प्रकार का कृषि उपकरण हैं जिनमें एक छोटा इंजन लगा होता है जो बिना गैस के चलता है और इसे संचालित करना आसान है। बागों, छोटे खेतों आदि जैसे छोटे कामों के लिए, खुदाई करने में यह परिपूर्ण होते हैं।
मध्य युग से लकड़ी में छेद करने के लिए धातु बरमा का उपयोग किया जाता रहा है। 19वीं शताब्दी में, हाथ से संचालित पृथ्वी बरमा अमेरिका (America) में उपयोग होने वाला एक सामान्य कृषि उपकरण था, और कई आविष्कारकों ने उनके लिए पेटेंट बनाए हैं।पहला ज्ञात पावर अर्थ बरमा (power earth auger) 1943 में वेमेगो, कैनसस (Wamego, Kansas) के एक किसान जॉन हैब्लेट्ज़ेल (John Habluetzel) द्वारा बनाया गया था, जो कि स्क्रू सेपरेटर (screw separator) से 7 इंच के पेचदार ब्लेड सहित अन्य उपकरणों के कई भागों से मिलाकर बनाया गया था। यह एक ट्रैक्टर से जुड़ा हुआ था और इसे चालक द्वारा अपनी सीट में बैठकर संचालित किया जा सकता था। इससे प्रति मिनट में 2.5 फुट गहरा एक गड्ढा खोदा जा सकता था। उनका आविष्कार कान्सास स्टेट बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चर (Kansas State Board of Agriculture) की 35 वीं द्विवार्षिक रिपोर्ट में दिखाया गया था। इसने अन्य किसानों के लिए 10 सेंट प्रति छेद की दर से गड्ढा खोदना जारी रखा, एक साइड बिजनेस (side business) जिसे 1950 के दशक में अच्छी तरह से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने अपना आविष्कार 1999 में कैनसस म्यूजियम ऑफ हिस्ट्री (Kansas Museum of History) को दान कर दिया।
हाथ से चलने वाले पृथ्वी बरमा का उपयोग आमतौर पर पेड़ के पौधे लगाने या बाड़ या अन्य छोर के लिए खंबा स्थापित करने के लिए किया जाता है। बड़े यंत्रीकृत पृथ्वी बरमा, जिसे ड्रिलिंग रिंग कहा जाता है, का उपयोग भूमि पर बड़े छिद्र बनाने के लिए किया जाता है जो गहरी नींव या दीवार को बनाए रखने के लिए नियत होता है। गैस या हाथ से चलने वाले बरमा का उपयोग मछुआरों द्वारा झीलों या नदियों पर बर्फ की परत में ड्रिल करने के लिए किया जाता है।
अब पोस्ट होल डिगर मशीन की मदद से रोपण के लिए छेद बनाना आसान हो गया है। इस मशीन को अर्थ ऑगर (earth auger) भी कहा जाता है। ये बरमा ड्रिल उपकरण एक पौधे को विकसित करने या कृषि क्षेत्र के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए एक प्रारंभिक छेद या गहरा छेद बनाने में मदद करते हैं।मैनुअल संचालित पावर ऑगर्स (power augers) गियरबॉक्स (gearbox) में लगे हल्के गैसोलीन इंजन (gasoline engines) का उपयोग करते हैं। ऑपरेटर (operator) हैंडलबार (handlebars) के साथ डिवाइस (device) को नियंत्रित करता है। यह मशीन हाथ से चलने वाले संस्करण से जुड़े टर्निंग प्रयास (turning effort) को अपनाती है, और इसे उठाना और हिलाना बहुत आसान होता है।
सर्वप्रथम खुदाई की जाने वाली मिट्टी के प्रकार पर नज़र डालें । इसके लिए न केवल मिट्टी की कठोरता के बारे में जानना महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी जानना आवश्यक है कि यह आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले पोस्ट होल डिगर के प्रकार को कैसे प्रभावित करेगा। पोस्ट होल डिगर का वजन जमीन में घुसने और गहरी खुदाई करने के लिए आदर्श माना जाता है। यदि आवश्यक हो, तो मिट्टी को पानी डालकर नरम कर दें और खुदाई से पहले मिट्टी को नमी सोखने के लिए छोड़ दें। पोस्ट-होल डिगर को जितना हो सके ऊपर उठाएं, फिर ब्लेड्स को मिट्टी के अंदर डालें।छेद को आवश्यकतानुसार गहरा करें और उसमें पौधे को लगाकर और फिर मिट्टी से ढक दें ताकि छेद को एक सपाट आधार मिल सके।
संदर्भ:
https://bit।ly/3QFzWI8
https://bit।ly/3PkfKuz
https://bit।ly/3PhknoT
चित्र संदर्भ
1. एक क्षेत्र में पोस्ट होल डिगर/पृथ्वी बरमा (Wikimedia)
2. भारत में बिक्री के लिए एक पोस्ट होल डिगर (Pixabay)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.