समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 03- Sep-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2946 | 10 | 2956 |
यदि आप आज से कई दशकों पूर्व लखनऊ या अवध (अवध वर्तमान उत्तर प्रदेश के एक भाग का नाम है
जो प्राचीन काल में कोशल कहलाता था।) की भू- राजनीतिक स्थिति से रूबरू होना चाहते हैं, तो
आपके लिए डब्ल्यू एच स्लीमैन द्वारा एक बेहद शानदार पुस्तक लिखी गई है, जिसमें 1856 से पूर्व
हमारे उस लखनऊ सहित उस क्षेत्र का जिक्र मिलता है जो उस समय अवध के नाम से जाना जाता
था! चलिए जानते हैं इस शानदार पुस्तक के लेखक ने प्राचीन अवध में ऐसा क्या विशेष देखा जिसे
उन्होंने एक किताब में दर्ज कर दिया?
1849-50 के मध्य में डब्ल्यू एच स्लीमैन (William Henry Sleeman), भारत में एक ब्रिटिश
सैनिक और प्रशासक ने तत्कालीन लखनऊ और अवध का दौरा करने के पश्चात ईस्ट इंडिया
कंपनी (East India Company) के किस्सों को अपनी पुस्तक या डायरी ( Sleeman in Oudh;
an abridgement of W. H. Sleeman's A journey through the kingdom of Oudh, in
1849-50 ) में दर्ज किया!
आप जानते होंगे की 1856 में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) द्वारा लखनऊ और
अवध का अधिग्रहण कर लिया गया था, अतः इसे 1857 की भारतीय क्रांति के साथ भी जोड़कर
देखा जाता है। दिलचस्प रूप से उनके दौरे और डायरी के रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करते हैं कि वे
1856 में अवध साम्राज्य के अधिग्रहण के पक्ष में नहीं थे। स्लीमैन की डायरी और बाद में दो खंडों
की प्रकाशित पुस्तक, अवध के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज मानी जाती है। अंग्रेजी में
लिखी गई, यह एक महंगी और संग्रहणीय दुर्लभ पुस्तक है, हालांकि, पढ़ने के लिए यह ऑनलाइन
मुफ्त में उपलब्ध है।
मेजर-जनरल सर विलियम हेनरी स्लीमैन केसीबी (8 अगस्त 1788 - 10 फरवरी 1856) ब्रिटिश
भारत में एक ब्रिटिश सैनिक और प्रशासक थे। वह 1830 के दशक से ठगी के नाम से जाने वाले
संगठित आपराधिक गिरोहों को दबाने में अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 1828 में
जबलपुर में सॉरोपॉड डायनासोर टाइटेनो सोरस इंडिकस (Sauropod Dinosaur Titano Saurus
Indicus) के होलोटाइप नमूने (holotype samples) की भी खोज की थी। 1809 में स्लीमैन
बंगाल सेना में शामिल हुए और बाद में 1814 और 1816 के बीच नेपाल युद्ध में अपनी सेवा दी।
1820 में उन्हें सिविल रोजगार के लिए चुना गया, तथा वह सागर और नेरबुड्डा क्षेत्रों में गवर्नर-
जनरल के एजेंट के कनिष्ठ सहायक बन गए। 1822 में उन्हें नरसिंहपुर जिले का प्रभारी बनाया
गया, और बाद में उन्होंने अपने दो वर्षों को अपने जीवन के अब तक के सबसे श्रमसाध्य भूमिका के
रूप में वर्णित किया। स्लीमैन ने 1835 तक सागर में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी की। इस दौरान वह हिंदी-
उर्दू में धाराप्रवाह हो गए और उपमहाद्वीप की कई अन्य भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान विकसित
किया। बाद में अपने जीवन में, स्लीमैन को "संभवतः अवध के राजा को सही उर्दू और फारसी में
संबोधित करने वाला एकमात्र ब्रिटिश अधिकारी" के रूप में वर्णित किया गया था।
स्लीमैन ने 1843 से 1849 तक ग्वालियर में और 1849 से 1856 तक लखनऊ में रेजिडेंट के रूप में
भी कार्य किया।
वह लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) द्वारा अवध पर कब्जा करने के खिलाफ थे, लेकिन उनकी
सलाह की हमेशा अवहेलना की गई। दरसल स्लीमैन का मानना था कि ब्रिटिश अधिकारियों को
भारत के केवल उन क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहिए जो हिंसा, अन्यायपूर्ण नेतृत्व या खराब बुनियादी
ढांचे से त्रस्त थे, और उन्होंने कहा कि जब उनका शासन स्थिर हो तो देशी नेतृत्व को स्वतंत्र छोड़
दिया जाना चाहिए।
1849-50 में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यम से डब्ल्यू एच स्लीमैन के तीन महीने के दौरे के
अनुभवों को दर्शाती उनकी डायरी इस प्रकार के प्रारंभिक प्रभावों का रिकॉर्ड मानी जाती है। जिसमें
उन्होंने अवध मामलों में ब्रिटिश हस्तक्षेप के चरण सहित प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासन के साथ आने वाले
कठोर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तनों की पृष्ठभूमि का एक मूल्यवान चित्रण
किया गया है।
इस प्रकार उनकी डायरी उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो अवध में ग्रामीण समाज
और सरकार के इतिहास तथा उस पर ब्रिटिश शासन के प्रभाव में रुचि रखते हैं। यह पुस्तक एक
कुशल और बोधगम्य पर्यवेक्षक के काम का एक निष्पक्ष रिकॉर्ड है। भारतीय दृश्यों, तौर-तरीकों
और रीति-रिवाजों का वर्णन करने वाली किताबों की भीड़ के बीच, सर विलियम स्लीमैन के काम
की उत्कृष्ट खूबियों ने इसे प्रमुखता प्रदान की है, तथा इसके प्रकाशन के लगभग 150 साल बीत
जाने के बावजूद इसे लगातार मांग में रखा है। इस कृति की उच्च प्रतिष्ठा इसके विशुद्ध
साहित्यिक गुणों पर आधारित नहीं है। इस पुस्तक के लेखक सर विलियम स्लीमैन एक व्यस्त
व्यक्ति थे जिन्होंने अपना सारा जीवन प्रशासन के व्यावहारिक मामलों में लगा दिया। फिर भी,
उनकी टिप्पणियों का आंतरिक मूल्य इतना महान है, तथा ईमानदारी और सहानुभूति इतनी
आकर्षक है, कि पाठक अभिव्यक्ति या व्यवस्था में मामूली औपचारिक दोषों से नाराज होने से
इंकार कर देता है।
इस कृति में नीति और प्रशासन के मामलों पर अच्छी सलाह और ठोस शिक्षण के अलावा, इसमें
कई आकर्षक, हालांकि कृत्रिम, दृश्यों और रीति-रिवाजों का वर्णन, कई सरल अटकलें और कुछ पूंजी
कहानियां भी शामिल हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3zKmKfJ
https://bit.ly/3Q0Csby
https://bit.ly/3BxbpAK
https://bloom.bg/3PKTWJy
चित्र संदर्भ
1. ब्रिटिश सैनिक व् प्रशासक द्वारा लिखी पुस्तक, को दर्शाता एक चित्रण (amazon, wikimedia)
2. अवध साम्राज्य के अधिग्रहण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. डब्ल्यू एच स्लीमैन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. अवध में अंग्रेजी हुकूमत के आगमन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
5. ( Sleeman in Oudh; an abridgement of W. H. Sleeman's A journey through the kingdom of Oudh, in 1849-50 ) पुस्तक के मुख्य पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (amazon)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.