समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 17- Aug-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1503 | 4 | 1507 |
लखनऊ शहर की संरचना इसके कई अन्य समकक्षों की तुलना में बेहतर मानी जाती हैं! और बेहतर
हो भी क्यों न, आखिर यह नवाबों की नगरी जो है! साथ ही पैट्रिक गेडेस (Patrick Geddes) जैसे
प्रसिद्ध नगर योजनाकार ने लखनऊ के नगर सर्वेक्षण की जिम्मेदारी अपने सर लेकर इसकी
प्रकृति और संस्कृति की मौलिक एकता को कायम रखने में अहम भूमिका भी निभाई है।
नगर सर्वेक्षण (City survey) सर्वेक्षण की शाखा होती है। नगर सर्वेक्षण का अर्थ उस क्षेत्र का
व्यापक समन्वित सर्वेक्षण करना है, जो नगर पालिका की सीमाओं के भीतर उद्देश्यों के लिए
बनाया गया है। शहर का सर्वेक्षण तब बेहद मूल्यवान होता है जब बड़े पैमाने पर सुधार या मौजूदा
स्ट्रीट सिस्टम, जल आपूर्ति और सीवर सिस्टम का विस्तार, नई सड़कों का लेआउट और निर्माण,
किसी शहर में या उसके आस-पास के क्षेत्र का विकास करना हो!
शहर के सर्वेक्षण के उद्देश्य:
i.मानचित्र बनाना।
ii. भूखंड और नई सड़कें बिछाना।
iii. सड़कों, पाइपलाइनों, सीवरों, भवनों का निर्माण।
iv. संदर्भ बिंदु और बेंचमार्क स्थापित करना।
v. संपत्ति लाइनों का पता लगाना।
vi. भूमि का स्थलाकृतिक सर्वेक्षण।
शहर के सर्वेक्षण के लिए निम्नलिखित उपकरण आवश्यक होते हैं।
1. ट्रांजिट थियोडोलाइट। (Transit theodolite.)
2. लेवलिंग इंस्ट्रूमेंट झेलना। (Transit theodolite.)
3. लेवलिंग स्टाफ। (Leveling Staff.)
4. धातु टेप।
5. इनवर टेप।
6. सामान के साथ प्लेन टेबल।
7. रेंजिंग रॉड, ऑप्टिकल स्क्वायर, पेग्स इत्यादि। (Ranging rod, optical square, pegs etc.)
शहरी क्षेत्र में भूमि के उच्च मूल्य के कारण, शहर के सर्वेक्षण में उच्च स्तर की सटीकता की
आवश्यकता होती है।
सर्वेक्षण के दौरान बस्ती क्षेत्र को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाता है। प्रत्येक सेक्टर का स्ट्रीट मैप
(street map) प्लेन टेबल (plain table) द्वारा तैयार किया जाता है। फ्लाई लेवलिंग के साथ
सड़क का भविष्य के उपयोग के लिए बेंचमार्क तय किया जाता है।
नगर सर्वेक्षण और भूमि सर्वेक्षण के तहत गणित, विशेष तकनीक और उपकरणों का उपयोग करके
हमारे आसपास के वातावरण का माप और मानचित्रण किया जाता है। सर्वेक्षक जमीन पर, आकाश
में या समुद्र तल पर लगभग किसी भी चीज को मापते हैं।
भूमि सर्वेक्षक कार्यालय और भू क्षेत्र में काम करते हैं। क्षेत्र में, वे नवीनतम तकनीक जैसे उच्च क्रम
वाले जीपीएस, रोबोटिक टोटल स्टेशन (थियोडोलाइट्स), और एरियल और टेरेस्ट्रियल स्कैनर
(GPS, robotic total stations (theodolites), and aerial and terrestrial scanners) का
उपयोग किसी क्षेत्र को मैप करने, गणना करने और सबूत के रूप में तस्वीरें लेने के लिए करते हैं।
सर्वेक्षण के बाद कार्यालय में, वे सर्वेयर परिष्कृत सॉफ़्टवेयर (Surveyor Sophisticated
Software) जैसे ऑटोकैड (autocad) योजनाओं का मसौदा तैयार करने और मैप करने के लिए
ऑनसाइट मापन (onsite measurement) का उपयोग करते हैं।
वर्तमान में डिजिटल सर्वेक्षण या 3डी लेजर स्कैनिंग (3D laser scanning) का प्रयोग भी नगर
सर्वेक्षण में बढ़ रहा है! दरसल लेजर स्कैनिंग का उपयोग न केवल भूमि सर्वेक्षण में किया जाता है,
बल्कि इसे अधिक से अधिक उद्योगों में अपनाया जा रहा है, क्योंकि यह विस्तृत, सटीक डेटा, बहुत
जल्दी, और कम जनशक्ति आवश्यकताओं के साथ, कंपनियों की लागत की बचत करता है।
सर्वेक्षण करने वाले लोग या सर्वेयर (surveyors) भूमि विकास में भूमि उपखंडों की योजना और
डिजाइन से लेकर सड़कों, उपयोगिताओं और भूनिर्माण के अंतिम निर्माण तक एक अभिन्न
भूमिका निभाते हैं। सर्वेयर किसी भी निर्माण स्थल पर सबसे पहले लोग होते हैं, जो जमीन को
मापते और उसकी मैपिंग करते हैं। इन प्राथमिक मापों का उपयोग आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइनिंग
और इंजीनियरों को सटीक और सुरक्षित रूप से संरचनाओं की योजना बनाने के लिए अद्वितीय
परिदृश्य को समझने और बनाने के लिए किया जाता है! यह सुनिश्चित करता है कि भवन न केवल
परिदृश्य के साथ फिट हों बल्कि निर्माण करने में सक्षम हों।
प्रसिद्ध नगर योजनाकार
पैट्रिक गेडेस एक बेचैन अंतर्राष्ट्रीयवादी व्यक्ति थे। भारत में उनकी रुचि सबसे पहले आयरिश अध्यात्मवादी, मार्गरेट नोबल (Margaret Noble), जो भारतीयों को सिस्टर निवेदिता के नाम से जानी जाती है, के प्रभाव के कारण एक संयोग से पैदा हुई। उनकी और गेडेस में घनिष्ठ मित्रता हो गई। बाद में अपने काम, सिटीज इन इवोल्यूशन (Cities in Evolution) को समाप्त करने के तुरंत बाद , गेडेस ने भारतीय उपमहाद्वीप की यात्रा की योजना बनाई। गेडेस 1914 की शरद ऋतु में मद्रास पहुंचे। उन्होंने भारत के शहरों और कस्बों के उत्थान, पतन और परिवर्तन का अध्ययन करने का मन बना लिया। वह पूरे एक दशक तक भारत में रहे।
भारत में गेडेस ने एक स्वतंत्र नगर योजनाकार के रूप में काम किया और फिर बॉम्बे विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र और नागरिक शास्त्र के पहले प्रोफेसर के रूप में काम किया। उन्होंने व्यापक रूप से भारत की यात्रा की। उपमहाद्वीप में अपने वर्षों में गेडेस ने लगभग पचास नगर योजनाएं भी लिखी, कुछ महाराजाओं द्वारा कमीशन की गईं, अन्य औपनिवेशिक प्रशासकों के इशारे पर लिखी गईं। गेडेस की नगर योजनाओं में तीन केंद्रीय विषय हैं: प्रकृति का सम्मान, लोकतंत्र का सम्मान और परंपरा का सम्मान। गेडेस की नगर योजना गहन पारिस्थितिक हैं, और वे भारत की पारंपरिक नदियों को पवित्र मानते थे।
गेडेस इंदौर शहर को उसकी नदियों के आसपास फिर से डिजाइन करना चाहते थे। साथ ही जहां नदियां नहीं थीं, वहां उन्होंने टैंकों के नवीनीकरण और पुनरुद्धार पर जोर दिया। एक कुशल वनस्पतिशास्त्री के रूप में उनकी गहरी नजर थी कि कौन सी प्रजाति किस पहलू के साथ जाती है। उन्होंने संसाधनों के संरक्षण पर भी जोर दिया, ताकि शहर के भीतरी इलाकों पर निर्भरता को कम किया जा सके। यहाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वे कुओं के बारे में कहते थे की, "कुओं को मौजूदा जल आपूर्ति के लिए एक मूल्यवान भंडार के रूप में माना जाना चाहिए।" पैट्रिक गेडेस ने रीसाइक्लिंग के महत्व पर भी जोर दिया।
गेडेस की योजनाओं में प्रकृति की केंद्रीयता भी शामिल थी। वह "प्रकृति की ओर लौटने" की बात करते हैं, जिसमें शुद्ध हवा और पानी के साथ हर पर्याप्त योजना शामिल है। गेडेस ने महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और जरूरतों पर जोर दिया, जिन्हें ज्यादातर योजनाओं में नजरअंदाज कर दिया जाता है।
हालांकि शहरों का सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण काम होता हैं लेकिन इन सर्वेक्षणों को करना कई बार एक
चुनौती भरा काम हो जाता है! सर्वेक्षण अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली होते हैं, ठीक से डिज़ाइन
किए जाने पर, वे हमें वहां रहने वाले लोगों के एक छोटे से यादृच्छिक रूप से चयनित उपसमूह को
देखकर ही एक विशाल आबादी के बारे में बता सकते हैं। हालांकि, वे हमें केवल उस आबादी के बारे
में बता सकते हैं जिसे सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अधिकांश सर्वेक्षण
शहरों के लिए प्रतिनिधि डेटा एकत्र नहीं करते हैं, बल्कि वे हमें देशों और क्षेत्रों में या शहरी बनाम
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने की स्थिति में अंतर के बारे में बताने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं, लेकिन
कुछ हमें शहरी क्षेत्रों या शहरों के बीच अंतर की पहचान करने की अनुमति देते हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3z2TiA3
https://bit.ly/3uUn1JZ
https://bit.ly/2nqMStz
चित्र संदर्भ
1. कैसर बाग महल से विहंगम दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (Look and Learn)
2. लखनऊ के लिए आर्केड: पैट्रिक गेडेस, चार्ल्स रेनी मैकिन्टोश ( Patrick Geddes, Charles Rennie Mackintosh) द्वारा शहर का पुनर्निर्माण का एक चित्रण (http://surl.li/abcip)
3. अर्बन प्लानिंग म्यूज़ियम को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. परिवर्तन चौक (चेंज स्क्वायर) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. सर पैट्रिक गेडेस (1854-1932) एंड द इमर्जेंस ऑफ इकोलॉजिकल प्लानिंग, इकोलॉजिकल डिजाइन, को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.