कौन सी है विश्व की सबसे पुरानी ज्ञात मुद्रित पुस्तक

सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
04-05-2022 08:11 AM
कौन सी है विश्व की सबसे पुरानी ज्ञात मुद्रित पुस्तक

एक सुंदर सचित्र अग्रभाग के साथ पूरी की गई चीनी (Chinese) भाषा में डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) की प्रतिलिपि, विश्व की सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक है। इसका निर्माण पश्चिमी पंचांग के अनुसार 11 मई 868 को हुआ था। डायमंड सूत्र पूर्वी एशिया में सबसे प्रभावशाली महायान ग्रंथों में से एक है।पुस्तक के अंत में लिखा गए कोलोफ़ोन (पवित्र बौद्ध पाठ के बाद अंत में लिखा गया संक्षिप्त समर्पण लेख) की मदद से हमें इस विशेष अनुकरण के प्रवर्तन के संदर्भ के बारे में काफी जानकारी मौजूद है। इसके कुछ पात्र इस प्रकार अनुवादित किए गए हैं: 'शियानटोंग (Xiantong) शासन काल के 9वें वर्ष के चौथे महीने के 15वें दिन, वांग जी (Wang Jie) ने इसे अपने माता-पिता की ओर से सार्वभौमिक वितरण के लिए बनाया था। 'इसलिए हम उस सटीक तारीख को जानते हैं जब सूत्र बनाया गया था (11 मई 868), किसने इसे वित्तपोषित किया, किसके लिए और किस उद्देश्य के लिए। जबकि पुस्तक वर्ष 868 ईस्वी की है, यह 1907 में पाई गई थी। इसका श्रेय हंगरी (Hungary) में जन्मे ब्रिटिश (British) पुरातत्वविद् और खोजकर्ता सर ऑरेल स्टीन (Sir Auriel Stein) को जाता है।स्टीन ने भारत में अपनी आजीविका के लिए खुद को तैयार करते हुए संस्कृत, पुरानी फारसी (Persian), इंडोलॉजी (Indology) और फिलोलॉजी (Philology) का अध्ययन किया।जबकि 1888 से उनके औपचारिक पदों में पंजाब विश्वविद्यालय के पंजीयक;ओरिएंटल कॉलेज, लाहौर के प्रधानाचार्य और कलकत्ता मदरसा के प्रधानाचार्य शामिल थे, उनकी वास्तविक रुचि भारत, चीन, मध्य और पश्चिम एशिया की खोज में थी। अपनी इस खोज के दौरान उन्होंने डायमंड सूत्र को खोज निकाला था। जबकि डायमंड सूत्र की यह प्रति अब सबसे पुरानी ज्ञात मुद्रित पुस्तक मानी जाती है, इसकी सामग्री भारतीय बौद्ध धर्म से संबंधित है, और माना जाता है कि इसका संस्कृत से चीनी में लगभग 400 ईस्वी में अनुवाद किया गया था।डायमंड सूत्र अब ब्रिटिश पुस्तकालय में सबसे पुरानी मुद्रित पुस्तक है। ब्रिटिश पुस्तकालय अंतर्राष्ट्रीय दुनहुआंग प्रोजेक्ट (International Dunhuang Project - जो हजारों पांडुलिपियों, चित्रों और कलाकृतियों को सिल्क रोड साइटों पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य का एक सहकार्य है।) का भी हिस्सा है। 8 वीं शताब्दी में चीन में मुद्रण के विकास ने इस पुस्तक का मार्ग प्रशस्त किया।इसकी छपाई के लिए नक्काशीदार लकड़ी के ब्लॉकों को नियोजित किया गया था,868 ईस्वी में इस पुस्तक के निर्माण के समय तक इस तकनीक में परिष्कृत और महारत हासिल कर ली गई थी।इसमें कागज के सात पट्टियों को मिलाकर, इनमें से प्रत्येक को एक ही ब्लॉक से मुद्रित किया जाता था और एक एकल सूत्र को बनाने के लिए एक साथ चिपकाया गया था।इसके अग्रभाग में ऐतिहासिक बुद्ध को अपने बुजुर्ग शिष्य सुभूति को संबोधित करते हुए दर्शाया गया है, जो पेड़ों के एक उपवन के नीचे एकत्रित एक सभा से घिरा हुआ है। विवरण में कौशल इस तथ्य का प्रमाण देती है कि चीन में 9वीं शताब्दी तक छपाई एक परिपक्व तकनीक में विकसित हो चुकी थी।ब्लॉक मुद्रण छपाई की तकनीक प्राचीन काल में चीन में आरम्भ हुई तथा पूर्वी एशिया में पाठ, छवियों या पैटर्न को मुद्रित करने के लिए व्यापक रूप से इस तकनीक का उपयोग कि या गया।कपड़े पर छपाई की एक विधि के रूप में, चीन में इसके सबसे पहले जीवित उदाहरण 220 ईस्वी से पहले के हैं।वुडब्लॉक प्रिंटिंग 7 वीं शताब्दी ईस्वी तक तांगचीन (Tang China) में मौजूद थी और 19 वीं शताब्दी तक किताबों और अन्य ग्रंथों के साथ-साथ छवियों को छापने का सबसे आम पूर्वी एशियाई तकनीक बनी रही थी।यूकिओ-ई (Ukiyo- e)जापानी (Japanese) वुडब्लॉक कला प्रिंट का सबसे प्रसिद्ध प्रकार है। वहीं जिया सी (Jia xie) चीन में 5वीं-6वीं शताब्दी में आविष्कार किए गए लकड़ी के ब्लॉकों का उपयोग करके वस्त्रों (आमतौर पर रेशम) को रंगने की एक विधि है।सबसे पहले ज्ञात वुडब्लॉक प्रिंटिंग रंगहान (Han) राजवंश से चीनी रेशम तीन रंगों में मुद्रित किया गया था।

संदर्भ :-
https://bit.ly/39m9V09
https://bit.ly/3KAqFOa
https://bit.ly/3MFyS51

चित्र संदर्भ
1  डायमंड सूत्र के मुख्य पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. पुरातत्वविद् और खोजकर्ता सर ऑरेल स्टीन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. चीनी में डायमंड सूत्र का एक पारंपरिक पॉकेट-आकार के तह संस्करण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. यूकिओ-ई (Ukiyo- e)जापानी (Japanese) वुडब्लॉक कला प्रिंट का सबसे प्रसिद्ध प्रकार को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.