ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन प्रौद्योगिकी से स्थायी विनिर्माण आजीविका की है अत्यधिक आवश्यकता

नगरीकरण- शहर व शक्ति
12-02-2022 09:59 AM
Post Viewership from Post Date to 12- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1680 141 1821
ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन प्रौद्योगिकी से स्थायी विनिर्माण आजीविका की है अत्यधिक आवश्यकता

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office - NSSO) द्वारा आयोजित 2017-18 आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey - PLFS) के अनुसार,55% और 73% ग्रामीण श्रमिक (पुरुष और महिला) कृषि क्षेत्र में कार्यरत हैं।ग्रामीण रोजगार में विनिर्माण का हिस्सा पुरुष और महिला दोनों श्रमिकों के लिए लगभग 8% था।उत्पादन के मामले में यह अंतर काफी कम है।ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी विनिर्माण आजीविका की अत्यधिक आवश्यकता है।ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनेकों लोग हैं, जिन्हें आज भी स्थायी रोजगार की सुविधा प्राप्त नहीं है, वे आज भी अपनी आजीविका के लिए पारंपरिक तरीकों का उपयोग करते हैं, जिनसे उन्हें न तो अधिक उत्पादकता प्राप्त होती है और न ही उचित आय मिलती है। इसके अलावा उन्हें शारीरिक यातना से भी गुजरना पड़ता है।उदाहरण के लिए आज भी कई महिलाएं थाई रीलिंग (thigh reeling) की प्रक्रिया द्वारा टसर सिल्क यार्न (Tussar Silk yarn) का निर्माण करती हैं। यह प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए अत्यधिक पीड़ा और कठिन परिश्रम वाली है।थाई रीलिंग की प्रक्रिया को अपनाने वाली महिलाओं की त्वचा पर घाव बन जाते हैं और उन्हें पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द से पीड़ित होना पड़ता है।इसके अलावा उनके इस काम को सामाजिक रूप से भी नीचा दिखाया जाता है।ग्रामीण महिलाओं को इस शर्मनाक प्रक्रिया से मुक्त करने के लिए कुछ किया जाना चाहिए तथा विनिर्माण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।इसलिए ग्रामीण आजीविका के लिए नवीन प्रौद्योगिकी के विकास की आवश्यकता है।आज के उन्नत प्रौद्योगिकी के युग में, उनके लिए अपनी नौकरी के लिए एक बेहतर तरीका होना चाहिए।इसे ध्यान में रखते हुए, ऐसी मशीन बनाने पर काम किया जा रहा है,जो इन महिलाओं को बेहतर उत्पादकता और बेहतर गुणवत्ता प्रदान करेगी और उन्हें इन दर्दनाक और शर्मनाक प्रक्रियाओं से मुक्त करेगी।उत्पादकता और आय में सुधार करने वाली अक्षय ऊर्जा मशीनों का उपयोग करके ग्रामीण आजीविका को बेहतर बनाने के लिए स्थायी रेशम उत्पादन को सक्षम करने की दिशा में समर्पित रूप से काम किए जाने की आवश्यकता है।2016 में स्थापित, रेशम सूत्र हमारे देश के ग्रामीण रेशम यार्न उत्पादकों और कपड़ा बुनकरों को उच्च उत्पादकता देने वाली मशीनों को स्थापित करने में मदद करता है, जो बदले में उनकी आय को बढ़ाता है और साथ ही शारीरिक परिश्रम और मानसिक तनाव को कम करता है। इसने सस्ती इलेक्ट्रिक रीलिंग, बुनाई और कताई मशीनों की एक विस्तृत श्रृंखला विकसित की है। इनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा द्वारा संचालित हैं।
यह भारत में 10,000 से अधिक रेशम श्रमिकों के लिए काम करने की स्थिति में सुधार और अनुमानित और नाटकीय रूप से उच्च आय बनाने में बहुत योगदान देती हैं। ऐसे प्रयासों का मिशन और दृष्टिकोण भारत के ग्रामीण उद्यमियों को नेटवर्क और प्रौद्योगिकी की सहायता से विभिन्न प्रकार के रेशम और हथकरघा उत्पादों का लाभप्रद उत्पादन और विपणन करने में सक्षम बनाना है।इसके अलावा, ये प्रयास उद्यम गरीबी को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के सृजन की सुविधा प्रदान करते हैं,और ग्रामीण आबादी,विशेष रूप से महिलाओं को रीलिंग, कताई और बुनाई में स्वरोजगार के ढेर सारे अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।व्यवसाय मॉडल, प्रौद्योगिकी और विपणन में नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण विकास को स्थायी और लाभकारी रूप से किया जा सकता है।जो लोग अपना माल बेचने के लिए पूरे देश की यात्रा करते हैं, वे कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कमाने में असमर्थ रहे।घर में फंसकर वे कर्ज में डूब गए हैं और उनके बच्चों को और नुकसान हुआ है।भारत में लगने वाले मेले रोज़मर्रा के लाखों भूमिहीन लोगों के लिए आय प्रदान करते हैं, जो मुख्य रूप से हाशिए पर रहने वाली जातियों से हैं,जिनका सदियों से शोषण किया जाता रहा है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण एक महीने के भीतर लगभग 121 मिलियन भारतीयों ने अपनी नौकरी खो दी और कई जिला प्रशासकों ने गांव के मेलों को आयोजित करने से रोक दिया।इससे कई लोग खेतिहर मजदूर के रूप में काम करने लगे, हालांकि, बेमौसम बारिश के कारण उनका यह कार्य भी प्रभावित हुआ।महामारी के कारण हुई अनिश्चितता ने ग्रामीण आजीविका को नष्ट कर दिया है, तथा लोगों को अनौपचारिक ऋण लेने के लिए मजबूर किया है।यही कहानी पूरे ग्रामीण भारत की है। ऐसी स्थिति से निपटने में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी विनिर्माण की एक विशेष भूमिका हो सकती है।शहरी अर्थव्यवस्था की तुलना में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए विनिर्माण अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण है।अमेरिका (America) में शहरी क्षेत्रों की तुलना में, 2015 में, विनिर्माण ने निजी गैर-कृषि ग्रामीण नौकरियों (14 प्रतिशत बनाम 7 प्रतिशत) और ग्रामीण आय (21 प्रतिशत बनाम 11 प्रतिशत) दोनों में अधिक हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व किया।2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विनिर्माण नौकरियों में कुल मिलाकर लगभग 2.5 मिलियन नौकरियां थीं और वे सभी अपेक्षाकृत अच्छी तरह से भुगतान करती थीं।1980 के दशक में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और कमाई में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी शहरी क्षेत्रों में अपने हिस्से से तब अधिक होने लगी, जब आयात प्रतिस्पर्धा ने घरेलू निर्माताओं को लागत कम करने के लिए मजबूर किया।ग्रामीण क्षेत्रों में आम तौर पर मजदूरी, संपत्ति कर और भूमि की कीमतें कम होती हैं, जो इन क्षेत्रों को निर्माण फर्मों के लिए अपेक्षाकृत आकर्षक बनाती हैं। यहां ग्रामीण विनिर्माण रोजगार 2001 की तुलना में 2015 में सापेक्ष और निरपेक्ष दोनों दृष्टि से छोटा था। 21 प्रतिशत कम विनिर्माण नौकरियां थीं जबकि कुल रोजगार में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जब एक समुदाय में एक विनिर्माण संयंत्र बंद हो जाता है, तो स्थानीय रोजगार, आय और सरकारी कर राजस्व में कमी आती है। विनिर्माण संयंत्र के अस्तित्व को प्रभावित करने वाले कारकों को बेहतर ढंग से समझने के लिए,जारी एक अध्ययन के अनुसार शहरी संयंत्रों की तुलना में ग्रामीण संयंत्रों की जीवित रहने की दर अधिक है। इस प्रकार शहरी-ग्रामीण विनिर्माण बदलाव देखने को मिल रहा है।उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण के लिए जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में ग्रामीण कारखानों में योजितसकल मूल्य 7.6 लाख करोड़ रुपये था।यह कृषि में कुल वर्धित मूल्य का लगभग 30% है।ग्रामीण कारखानों में विनिर्माण में 7.6 लाख करोड़ रुपए का जीवीए यह साबित करता है कि भारत के गांवों में बढ़ते औद्योगीकरण ने उन्हें औद्योगिक उत्पादन और रोजगार के मामले में लगभग शहरों के बराबर ला दिया है।1992-93 में, ग्रामीण कारखानों ने शहरी कारखानों में उत्पादित सकल उत्पादन का केवल 43% उत्पादन किया और शहरी कारखानों में कार्यरत कुल व्यक्तियों के 38% हिस्से को रोजगार दिया।2008-09 तक यह आंकड़ा बढ़कर क्रमश: 101% और 89% हो गया था। तब से आंकड़े स्थिर हैं।ग्रामीण कारखाने कम कर्मचारियों के साथ समान उत्पादन करते हैं, इसका एक महत्वपूर्ण निहितार्थ है। इसका मतलब है कि भारत के ग्रामीण कारखाने प्रकृति में अधिक पूंजी प्रधान हैं। एक कारखाना अधिक पूंजी प्रधान होता है यदि वह श्रम की प्रति इकाई अधिक पूंजी लगाता है।1992-93 में, ग्रामीण और शहरी दोनों कारखानों में प्रति कारखाने निवेश की गई औसत अचल पूंजी (संयंत्रों, मशीनरी आदि का मूल्य) 1.6 करोड़ रुपए थी।2017-18 तक, यह ग्रामीण कारखानों में 21.8 करोड़ रुपए और शहरी कारखानों में 8.3 करोड़ रुपए हो गया था। 2017-18 में ग्रामीण कारखानों में लगे प्रति व्यक्ति अचल पूंजी का निवेश शहरी कारखानों में 13.4 लाख रुपए के मुकाबले 30.6 लाख रुपए था।

संदर्भ:

https://bit.ly/34JxNbZ
https://bit.ly/34MNm2g
https://bit.ly/3GwOtk0
https://bit.ly/3JhV186
https://bit.ly/35UgepX

चित्र संदर्भ   

1. ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. आज भी कई महिलाएं थाई रीलिंग (thigh reeling) की प्रक्रिया द्वारा टसर सिल्क यार्न (Tussar Silk yarn) का निर्माण करती हैं। यह प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए अत्यधिक पीड़ा और कठिन परिश्रम वाली है, जिसको संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
3. ग्रामीण भारत को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. सौर ऊर्जा के साथ को ग्रामीण भारत संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.