भारत द्वारा अफगानिस्तान से आयात किए जाने वाले उत्पाद है उनकी अर्थव्यवस्था के लिए अति महत्वपूर्ण

स्पर्शः रचना व कपड़े
01-09-2021 10:59 AM
Post Viewership from Post Date to 26- Aug-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2067 98 2165
	भारत द्वारा अफगानिस्तान से आयात किए जाने वाले उत्पाद है उनकी अर्थव्यवस्था के लिए अति महत्वपूर्ण

अफगानिस्तान (Afghanistan) से सुगंधित हींग, बिरयानी में इस्तेमाल किया जाने वाला जीरा, अंजीर, खुबानी और हरी और काली किशमिश सहित सूखे मेवे की आपूर्ति अचानक रोक दी गई है। भारत अफगानिस्तान से आयातित उत्पादों पर कम सीमा शुल्क लगाता है,ताकि भारतीय व्यापारी लंबी अवधि की आपूर्ति व्यवस्था के साथ अफगानिस्तान से इन वस्तुओं का आयात करने में सक्षम रहें और वैकल्पिक गंतव्यों तक पहुंचने की आवश्यकता न पड़ें।
कृषि उत्पादन अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और 2018 तक लगभग 40% कर्मचारियों को रोजगार देने वाली अर्थव्यवस्था पर पारंपरिक रूप से श्रेष्ठ है। देश अनार, अंगूर, खुबानी, सरदा खरबूजे, और कई अन्य ताजे और सूखे मेवों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। इसे दुनिया में अफीम के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था का 16% या उससे अधिक अफीम की खेती और बिक्री से प्राप्त होता है।यह भांग के विश्व के शीर्ष उत्पादकों में से एक है।
सबसे महंगा मसाला केसर अफगानिस्तान में उगता है, खासकर हेरात प्रांत (Herat Province) में। 2012 और 2019 के बीच, अफगानिस्तान में खेती और उत्पादित केसर को अंतर्राष्ट्रीय स्वाद और गुणवत्ता संस्थान द्वारा विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया। अब तालिबान ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर जमीन के जरिए व्यापार के लिए महत्वपूर्ण दो टर्मिनलों को सील कर दिया है, व्यापारियों को इन वस्तुओं को आयात करने के लिए अन्य गंतव्यों की ओर देखना होगा, जिससे घरेलू कीमतें बढ़ सकती हैं।जबकि भारत, ईरान (Iran), तुर्की (Turkey) और पाकिस्तान (Pakistan) से सूखे खुबानी का आयात करता है, लेकिन अफगानिस्तान ने वित्त वर्ष 2021 में भारत को 85% से अधिक पौष्टिक सूखे फल की आपूर्ति की। इसी तरह, भारत में 99% ताजा और सूखे अंजीर पिछले वित्त वर्ष में काबुल से आए थे।इसके अलावा, अंजीर, खुबानी, और हरी और काली किशमिश, थोड़ी मात्रा में पिस्ता और बादाम भी अफगानिस्तान से देश द्वारा आयात किए जाते हैं। बिरयानी में इस्तेमाल होने वाले मसालों, हिंग और जीरा की एक विशेष किस्म अफगानिस्तान से आती है, हालांकि चीन (China) जीरा (न तो कुचला और न ही पिसा हुआ) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) है। पिछले दशक में बड़ी संख्या में धनी प्रवासियों की वापसी, देश के कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों के साथ अधिक व्यापार मार्गों की स्थापना के कारण अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हुआ है।जब अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में NATO के शामिल होने के बाद अधिक राजनीतिक विश्वसनीयता थी, तो प्रवासियों और बाहरी निवेशकों से आने वाली अंतर्राष्ट्रीय सहायता में अरबों डॉलर में यह वृद्धि देखी गई। देश का सकल घरेलू उत्पाद इन दिनों 20 बिलियन डॉलर (2017) की विनिमय दर के साथ लगभग 70 बिलियन डॉलर है, और सकल घरेलू उत्पाद प्रति व्यक्ति लगभग 2,000 डॉलर है। राजाओं अब्दुर रहमान खान (1880-1901) और हबीबुल्लाह खान (1901-1919) के शासन के तहत प्रारंभिक आधुनिक काल में, अफगान वाणिज्य का एक बड़ा सौदा अफगान सरकार द्वारा केंद्रीय रूप से नियंत्रित किया गया था। अफगान सम्राट सरकार के कद और देश की सैन्य क्षमता को विकसित करने के लिए उत्सुक थे, और इसलिए उन्होंने वस्तुओं की बिक्री और उच्च करों पर राज्य के एकाधिकार को लागू करके धन जुटाने का प्रयास किया। इसने उस अवधि के दौरान अफगानिस्तान के दीर्घकालिक विकास को धीमा कर दिया। पश्चिमी तकनीकों और निर्माण के तरीकों को धीरे-धीरे इन युगों के दौरान अफगान शासक की कमान में पेश किया गया, लेकिन सामान्य तौर पर केवल बढ़ती सेना की सैन्य आवश्यकताओं के अनुसार। इस समय हथियारों और अन्य सैन्य सामग्री के निर्माण पर जोर दिया गया था। यह प्रक्रिया अफगान राजाओं द्वारा काबुल (Kabul) में आमंत्रित कुछ पश्चिमी विशेषज्ञों के हाथों में थी।अन्यथा, उस अवधि के दौरान बाहरी लोगों, विशेषकर पश्चिमी लोगों के लिए अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर उद्यम स्थापित करना संभव नहीं था।
आधुनिक समय में अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की पहली प्रमुख योजना 1952 की हेलमंडवैली अथॉरिटी (Helmand Valley Authority) परियोजना थी, जो संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में टेनेसीवैली अथॉरिटी (Tennessee Valley Authority) पर आधारित थी।
1979 के सोवियत (Soviet) आक्रमण के दौरान अफगानिस्तान को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और आगामी गृह युद्ध ने देश के सीमित बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया, और आर्थिक गतिविधियों के सामान्य स्वरूप को बाधित कर दिया।आखिरकार, 2002 तक अफगानिस्तान एक पारंपरिक अर्थव्यवस्था से एक केंद्रीय नियोजित अर्थव्यवस्था में चला गया जब इसे एक मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था से बदल दिया गया।1980 के दशक से व्यापार और परिवहन में व्यवधान के साथ-साथ श्रम और पूंजी के नुकसान के कारण सकल घरेलू उत्पाद में काफी गिरावट आई है। निरंतर आंतरिक संघर्ष ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण या अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मदद करने के तरीके प्रदान करने के घरेलू प्रयासों को गंभीर रूप से बाधित किया।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, मार्च 2004 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में अफगान अर्थव्यवस्था 20% बढ़ी तथा पिछले 12 महीनों में 30% तक बढ़ी । विकास को अंतरराष्ट्रीय सहायता और सूखे की समाप्ति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।देश को 2026 तक गेहूं, चावल, मुर्गी पालन और डेयरी उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की उम्मीद है।अफगानिस्तान की भौगोलिक स्थिति देश को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाती है। यह भविष्य में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। यहां तक कि अन्य देशों के साथ इसका व्यापार भी अधिक अंतरराष्ट्रीय परिवहन मार्गों की स्थापना के साथ लगातार बढ़ रहा है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3mVC2s1
https://bit.ly/3DDYz2u
https://bit.ly/3zzt7zT

चित्र संदर्भ
1. भारत अफगानिस्तान झंडे का एक चित्रण (deccanherald)
2. केसर चुनती अफ़गानी महिलाओं का एक चित्रण (cdn.hswstatic)
3. हेलमंद नदी जल निकासी बेसिन का एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.