शाह नजफ़ इमामबाड़ा के इतिहास के साथ जानिये लॉकडाउन (Lockdown) सम्बन्धी कुछ रोचक आंकड़े।

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
20-04-2021 11:52 AM
शाह नजफ़ इमामबाड़ा के इतिहास के साथ जानिये लॉकडाउन (Lockdown) सम्बन्धी कुछ रोचक आंकड़े।


लखनऊ में अनेक ऐसे धार्मिक मान्यताएं और पर्यटन स्थल हैं, जो हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। और स्थलों की इसी कड़ी में सिकंदराबाद के निकट गोमती नदी के तट पर स्थित शाह नज़़फ इमामबाड़ा भी आता है। जिसकी बेजोड़ नक्काशी और अद्भुद खूबसूरती के प्रशंशक यहाँ खिंचे चले आते हैं। इसका निर्माण 1816 -1817 में नवाब गाजी-उद-दीन हैदर के द्वारा करवाया गया। जो की अंतिम नवाब वज़ीर तथा अवध राज्य के पहले राजा थे। उन्होंने हजरत अली, जो पैगंबर मुहम्मद के दामाद थे, की इबादत के लिए एक इमामबाड़ा बनाया। यहाँ पर नवाब गाजी-उद-दीन के अलावा उनकी तीन पत्नियों सरफराज महल, मुबारक महल और मुमताज महल को भी दफनाया गया था। हजरत अली के जन्मदिन और मुहर्रम आदि के मौके पर इमामबाड़े को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है। इमामबाड़े के ऊपर बड़ा गुम्बद इसकी मुख्य आकर्षणों में से एक है। यह गुम्बद अन्य गुम्बदों से एकदम भिन्न है, जिसका सिर प्याज के आकार में तथा गर्दन ढोल के आकार में पतली है। हजरत अली को शाह-ए-नजफ (नजफ के ईश्वर) के रूप में भी जाना जाता है। इस इमामबाड़े के निकट ही उनकी पत्नी फातिमा के लिए एक घर तथा मस्जिद का निर्माण भी कराया गया। परन्तु 1913 में वहां पर सड़क निर्माण कार्य कराया गया, जिस कारण उनके आवास को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया, तथा वहां पर सड़क बना दी गयी।
शाह नजफ़ इमामबाड़ा राणा प्रताप रोड पर शहर के बीचों-बीच स्थित है। यहाँ की सफेद सुंदरता इमामबाड़े का मुख्य आकर्षण है। जिसे निहारने के लिए देश भर से लोगों का जमावड़ा यहां लगा रहता है। हालांकि कोरोना महामारी ने धार्मिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है, लेकिन दूसरी ओर ऐसे कई सर्वेक्षण भी हुए हैं, जहाँ यह स्पष्ट हुआ की महामारी के बीच लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था और गहरी हुई है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़, एम्स-ऋषिकेश और 15 अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों ने एक संयुक्त अध्ययन किया, जहाँ विशेषज्ञों ने लगभग 21.2% प्रतिशत लोगों में ईश्वर के प्रति विश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि देखी। साथ ही 18.3% प्रतिशत ने विश्वास में मामूली वृद्धि महसूस की। वही 50.1% प्रतिशत लोगों ने ईश्वर के प्रति अपनी आस्था में कोई बदलाव महसूस नहीं किया। 4.4% प्रतिशत लोगों ने माना की उनकी आस्था में कुछ कमी आयी है। और 4% प्रतिशत लोगों ने स्पष्ट रूप से यह स्वीकार किया की उनका बड़े स्तर पर ईश्वर में विश्वास कम हुआ है। सर्वेक्षण में भाग लेने वाले एक तिहाई लोगों ने यह महसूस किया की लॉक डाउन के दौरान उनमे व्यायाम, ईश्वर में विश्वास, फिल्में देखना, इंटरनेट गेमिंग, इनडोर गेम खेलना, यौन गतिविधि, किताबें पढ़ना, पेंटिंग, खाना बनाना, और सफाई जैसी गतिविधियों को लेकर रुचि बड़ी है। सर्वेक्षण के दौरान, यह भी पाया गया कि 61.8 प्रतिशत लोगों ने अपने पड़ोसियों और 59.6 ने अपने सहकर्मियों के साथ अपने संबंधों में सुधार किया। लॉकडाउन में 47.4% लोगो ने अपने निजी पारिवारिक संबंधों में सुधार को महसूस किया। इस सर्वेक्षण से यह भी स्पष्ट हुआ की प्रत्येक पांच में से दो प्रतिभागी खुद को मानसिक स्तर पर कमजोर महसूस कर रहे हैं । वें किसी न किसी प्रकार के मानसिक विकार का सामना कर रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान काम पर जाने के सन्दर्भ में जब सर्वेक्षण किया गया तो पाया गया की 21.1 प्रतिशत लोग किसी भी तरह के काम से संलग्न नहीं हैं। शेष बचे हुए लोग घर से ही काम कर रहे थे, अथवा केवल सीमित समय अवधि के लिए ही काम पर जा रहे थे। यह सर्वे विभिन्न ऑनलाइन माध्यम जैसे (What’s App) की मदद से पूरे देश भर में किया गया। जहाँ से बेहद चौकाने वाले आंकड़े सामने आये। यह सर्वे मुख्यतः नौजवान पुरुष और महिलाओं पर किये गए। इससे यह तो स्पष्ट है की चूँकि लॉकडाउन की वजह से हमारे परिवार जनों, पड़ोसियों, सहकर्मियों और ईश्वर के साथ संबंध पहले की तुलना में और अधिक मजबूत हुए हैं, परन्तु मानसिक स्तर पर यह नौजवानो के लिए बेहद घातक साबित हुआ है। बड़ी संख्या में युवाओं में अवसाद और तनाव की वृद्धि देखी गयी। जिसका कारण निश्चित रूप से उनकी नौकरी का छूट जाना अथवा मासिक वेतन में कटौती है। उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की अहम् ज़िम्मेदारी भी हैं।

संदर्भ:
● https://bit.ly/2Q64GIW
● https://bit.ly/3uYsQDH
● https://bit.ly/3sxEMuC
● https://bit.ly/3sxEPGO

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र शाह नजफ इमामबाड़ा को दर्शाता है। (फ़्लिकर)
दूसरा चित्र शाह नजफ इमामबाड़ा के अंदर का भाग दिखाता है। (फ़्लिकर)
तीसरा चित्र शाह नजफ इमामबाड़ा को दर्शाता है। (विकिमीडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.