घड़ियालों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, कुकरैल रिजर्व फॉरेस्ट

जंगल
09-03-2021 10:25 AM
Post Viewership from Post Date to 14- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2292 81 0 0 2373
घड़ियालों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, कुकरैल रिजर्व फॉरेस्ट
जैव विविधता के संरक्षण के लिए अनेकों संरक्षण प्रयास किये जा रहे हैं, जिसका हिस्सा कुकरैल संरक्षण वन (Kukrail Reserve forest) भी है। लखनऊ के निकट स्थित कुकरैल संरक्षण वन घड़ियालों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इसकी स्थापना वर्ष 1978 में पर्यावरण और वन मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा की गयी थी। इसकी शुरूआत एक ऐसे समय में हुई, जब राज्य में केवल 300 मगरमच्छ बचे थे। इसने न केवल पार्क (Park) में मगरमच्छों के प्रजनन को बढ़ावा दिया बल्कि, रामगंगा, सुहेली, गिरवा और चंबल नदी के किनारों से मगरमच्छ के अंडों को एकत्रित किया तथा कृत्रिम रूप से उनकी देखभाल की। अंडों से बाहर निकले नये मगरमच्छों का पोषण तब तक किया गया, जब तक कि, वे अपने आप को शिकारियों से बचा पाने में सक्षम नहीं हो गये। इसके बाद वयस्क होने पर मगरमच्छों को चंबल, शारदा, घाघरा, गिरवा, रामगंगा आदि नदियों में छोड़ दिया गया। यह प्रक्रिया आज भी जारी है। इस कार्यक्रम ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी घड़ियाल की स्थिति में सुधार किया है।
वास्तव में, घड़ियाल के लिए बंदी-प्रजनन (Captive-breeding) कार्यक्रम देश के दो सफल वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रमों में से एक है। कुकरैल घड़ियाल पुनर्वास केंद्र मुख्य रूप से घड़ियालों की घटती आबादी को ठीक करने के लिए ही स्थापित किया गया था। हालांकि, स्थानीय क्षेत्रों से बचाये गये दलदली मगरमच्छों को भी यहां संरक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा गंगा एक्शन प्लान (Ganga Action Plan) के हिस्से के रूप में, यहां नरम खोल वाले कछुओं (Soft shell turtle) को भी संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। घड़ियाल जिसे वैज्ञानिक तौर पर गैविआलिस गैंगेटिकस (Gavialis Gangeticus) कहा जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप की एक स्थानीय प्रजाति है, जिसकी संख्या गंगा नदी में 1970 के दशक के मध्य से घटने लगी। बांध, बैराज (Barrage), और पानी के बहाव ने उपयुक्त नदी आवासों को सीमांत या अनुपयुक्त झीलों में बदला तथा घड़ियालों के अस्तित्व को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया। अपने लंबे, दांतेदार रॉस्ट्रम (Rostrum) के कारण घड़ियाल अक्सर मछली पकड़ने वाले जाल में उलझ जाते हैं। इन जालों से निकलने के प्रयास में घड़ियाल अक्सर मारे जाते हैं। नदी के किनारों से रेत का निष्कर्षण घड़ियालों के व्यवहार को बाधित करता है। इसके अलावा निरंतर खनन गतिविधियां घड़ियालों के अंडे देने वाले क्षेत्रों या अंडे को सेंकने की क्रिया को बाधित करते हैं, जिससे अंडों की मृत्यु दर में वृद्धि होती है। ये सभी कारण घड़ियालों की संख्या में गिरावट के मुख्य कारण बने। इसके बाद से देश में गंभीर रूप से संकटग्रस्त इस जीव के संरक्षण और पुनर्वास के लिए प्रयास किये जाने लगे। केंद्र से घड़ियालों को दुनिया भर के विभिन्न चिड़ियाघरों और प्राकृतिक पार्कों में भी भेजा गया है। ओडिशा, कानपुर, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चेन्नई के अलावा भूटान (Bhutan), टोक्यो (Tokyo), न्यूयॉर्क (New York), पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) कुछ ऐसे स्थान हैं, जहाँ कुकरैल केंद्र से स्वस्थ घड़ियाल भेजे गए हैं। पानी के भीतर और प्राकृतिक आवासों में मुक्त घड़ियालों के व्यवहार को समझने के लिए केंद्र 'जैव-लॉगिंग' (Bio-logging) जैसी विधियों का उपयोग करता है। इस विधि में एक हल्के वजन वाला कैमरा (Camera) जानवरों के सिर पर लगाया जाता है, जो कि, चार घंटे के बाद अपने आप अलग हो जाता है। चूंकि, एक बार छोड़े जाने के बाद इन सरीसृपों पर कड़ी नजर रखना मुश्किल होता है, इसलिए यह कैमरा गहन अध्ययन के लिए अधिक जानकारी प्रदान करता है। कैमरा घड़ियालों की तैरने की गति, उनके द्वारा अक्सर की जाने वाली क्रियाओं आदि पर नजर रखता है। पिछले तीन वर्षों से, किशोर घड़ियालों को प्लास्टिक (Plastic) से बने मवेशी टैग (Tags) के साथ छोड़ा जाता है। यह टैग उनकी पूंछ पर लगाया जाता है।
घड़ियालों की पहचान के लिए इन टैगों पर संख्याएं अंकित होती हैं। जब सरीसृप धूप सेंकने बाहर निकलते हैं, तब उन्हें आसानी से दूरबीन की मदद से देखा जा सकता है, तथा उन पर लगे टैग के माध्यम से उनकी पहचान कर ली जाती है। 2014 में, दस जानवरों को उच्च आवृत्ति वाले रेडियो (Radio) टैग के साथ घाघरा नदी में छोड़ा गया था। कोरोना महामारी के दौरान हुई तालाबंदी में उत्तरप्रदेश के बहराइच वन प्रभाग (Bahraich forest division) द्वारा घाघरा नदी में चालीस घड़ियाल छोड़े गए, जिन्हें लखनऊ के कुकरैल घड़ियाल पुनर्वास केंद्र से लाया गया था। इस वर्ष आठ नर और 32 मादाओं को नदी में स्थानांतरित किया गया है। घाघरा नदी भारत की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है तथा घड़ियाल इन नदियों की स्वच्छता का एक अच्छा संकेतक हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3c6mJWo
https://bit.ly/3rpUkRf
https://bit.ly/2Oq8PGh
https://bit.ly/38iFqoz

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र में कुकरैल रिजर्व वन और घड़ियाल को दिखाया गया है। (विकिपीडिया)
दूसरी तस्वीर कुकरैल रिजर्व वन में घड़ियाल को दिखाती है। (यूट्यूब)
तीसरी तस्वीर कुकरैल रिजर्व वन को दिखाती है। (यूट्यूब)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.