दक्षिण अमेरिका के सबसे चकाचौंध भरे स्थलों में से एक है, सालार डे उयूनी

पर्वत, चोटी व पठार
11-10-2020 03:20 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Nov-2020 32nd Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2556 481 0 0 3037
सालार डे उयूनी (Salar de Uyuni) या सालार डी तुनुपा (Salar de Tunupa) दुनिया की सबसे बड़ी नमक सतह या प्लाया (Playa) है, जो कि 10,000 वर्ग किलोमीटर (3,900 वर्ग मील) के क्षेत्र में फैली हुई है। यह समुद्र तल से 3,656 मीटर (11,995 फीट) की ऊंचाई पर एंडीज (Andes) के शिखर के पास दक्षिण-पश्चिम बोलीविया (Bolivia) में पोटोसी (Potosí) के डैनियल कैम्पोस (Daniel Campos) प्रांत में है। कई प्रागैतिहासिक झीलों के बीच परिवर्तनों के परिणामस्वरूप सालार का निर्माण हुआ। यह कुछ मीटर के नमक क्रस्ट (Crust) या पपड़ियों द्वारा आवरित है, जिसमें सालार के पूरे क्षेत्र में एक मीटर के भीतर औसत ऊंचाई भिन्नता के साथ असाधारण सपाटता है। क्रस्ट नमक के स्रोत के रूप में कार्य करता है और नमकीन पानी के एक जलाशय को आवरित करता है, जिसमें असाधारण मात्रा में लिथियम (Lithium) पाया जाता है। जोशुआ कीटिंग (Joshua Keating) द्वारा 2009 की विदेश नीति के लेख के अनुसार इसमें दुनिया के ज्ञात लिथियम भंडार का 50% से 70% हिस्सा शामिल है। बड़ा क्षेत्र, साफ आसमान और सतह की असाधारण सपाटता पृथ्वी के परिक्रमण उपग्रह अवलोकन के अंशांकन के लिए सालार को आदर्श बनाते हैं। बारिश के बाद, शांत पानी की एक पतली परत सतह को लगभग 129 किलोमीटर (80 मील) तक दुनिया के सबसे बड़े दर्पण में बदल देती है। उयूनी सॉल्ट फ्लेट (Uyuni Salt Flats) का विशाल, उच्च ऊंचाई वाला परिदृश्य, एक प्राचीन प्रागैतिहासिक झील का हिस्सा हुआ करता था। हजारों वर्षों से यह सूख रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अब यह लगभग 11,000 वर्ग किलोमीटर के सपाट, सफेद, चंद्रमा जैसे क्षेत्र के रूप में है, जो स्पष्ट रूप से दूसरे ग्रह के समान दिखता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि यह दक्षिण अमेरिका के सबसे चकाचौंध भरे स्थलों में से एक है तथा उन स्थानों में से एक है जहां लोग सबसे अधिक दौरा करते हैं।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=JkfcTPZkTxc
https://www.youtube.com/watch?v=_LJ62r7sIj8
https://www.bigworldsmallpockets.com/salar-de-uyuni-tours/
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.