इस महामारी के ग्राफ (Graph) में वक्र को समतल करना एक उपाय है कोरोना को रोकने का

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
06-04-2020 03:35 PM
इस महामारी के ग्राफ (Graph) में वक्र को समतल करना एक उपाय है कोरोना को रोकने का

वर्तमान समाज एक महामारी की चपेट में आ चुका है और यह बड़े स्तर पर भयावह रूप से फ़ैल रही है। यह बिमारी कोरोना (corona) नाम से जानी जाती है जो कि पूरे विश्व भर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है और इससे हजारों लोग अपने जीवन से हाथ धो बैठे हैं। ऐसी भयावह स्थिति में यह जरूर जानना चाहिए कि इस तरह की बिमारी से कैसे बचा जा सकता है। इस लेख में हम ऐसे ही कुछ बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।

दुनिया भर की विभिन्न सरकारें अपने स्तर से इस बिमारी के विरुद्ध अपनी लड़ाई को जारी रखे हुए हैं। इस महामारी से लड़ने का एकमात्र लक्ष्य है कि इसे पूर्ण रूप से रोक देना है परन्तु यह तभी संभव होगा जब इसके प्रसार को धीमा किया जा सके। इसके प्रसार को धीमा करने का अर्थ है, चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को इतना समय प्रदान करना कि वे लोग इस महामारी का इलाज खोजने में सफल हो । एक अंग्रेजी (English) भाषा का शब्द है “फलटन द कर्व (Flatten The Curve)” अर्थात वक्र को सीधा करना, यह एक ऐसा शब्द है जो कि महामारियों के दौर में प्रयोग में लाया जाता है।

अब वक्र का मतलब यह है कि जिस प्रकार से दिनबदिन ज्यादा लोगों तक यह बिमारी फैलती है वक्र को उतनी ही अधिक अनुपात में ऊपर उठते देखा जा सकता है और वक्र का समतल होना मतलब वायरस बहुत धीरे फ़ैल रहा है। वक्र का समतल करना अर्थात महामारी के उस वक्र को ख़त्म कर देना तथा एक ही सीध में एक पाहि (Line) की तरह ले जाना, इस प्रक्रिया से इस वायरस को फैलने का मौक़ा नहीं मिलता है। उपरोक्त लिखित कथन के कारण ही महामारियों के समय में वक्र (Graph) को सीधा करने की बात बोली जाती है।

वर्तमान समय में जिस प्रकार से कोविड 19 (COVID 19) ने एक भयावह महामारी का रूप ले लिया है यह एक चेतावनी का ही सन्देश दे रहा है। यह बिमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर अग्रसर होती है। इस महामारी को फैलने में कई कारक सहायक होते हैं, जैसे की एक भीड़ भाड वाली जगह, शारीरिक रूप से कमजोर लोग, प्रतिरोधक क्षमता से कमजोर लोग आदि। दुनिया भर के कई देश जैसे अमेरिका (America), इटली (Italy), फ़्रांस (France) आदि देशों में यह बिमारी व्यापक रूप से फैली क्यूंकि वहां पर वक्र को समतल करने की कवायद नहीं लागू की जा सकी जिसके कारण ज्यादा लोग इसकी चपेट में आये। भारत में भी यह महामारी घर कर गयी है और वर्तमान आंकड़े के अनुसार यह लगभग 3500 के करीब लोगों को ग्रसित कर चुकी है। भारत में 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंदी (Lockdown) के कारण एक सुनहरा मौक़ा मिल गया है वक्र को समतल करने का और यह भी एक कारण है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के कारण भी इस महामारी से काफी हद तक बचा हुआ है। इसी प्रकार से बंदी का पालन करने से ही भारत में इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है क्यूंकि यह महामारी अभी नियंत्रण में लायी जा सकने की स्थिति में है। दक्षिण कोरिया और जापान की बात करें तो उन्होंने इस तरह के बंदी को पुरजोर मजबूती के साथ अपनाया है और भारत में भी इस बंदी को इसी प्रकार से अपनाने की आवश्यकता है।

सन्दर्भ :
1.
https://www.nytimes.com/article/flatten-curve-coronavirus.html
2. https://bit.ly/39P426a
3. https://bit.ly/33QIpRE
चित्र सन्दर्भ:
1.
rawpixels.com - modified Images

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.