आइये जानते हैं – ईरानी सिनेमा के बारे में

द्रिश्य 2- अभिनय कला
19-01-2020 10:00 AM
आइये जानते हैं – ईरानी सिनेमा के बारे में

ईरान जिसे फारस (Persia) और आधिकारिक तौर पर इस्लामी गणतंत्र ईरान (Islamic Republic of Iran) कहा जाता है, पश्चिमी एशिया का एक देश है। 82 मिलियन निवासियों के साथ, ईरान दुनिया का 18 वां सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसका क्षेत्रफल 1,648,195 वर्ग किमी (636,372 वर्ग मील) में फैला हुआ है, जो इसे मध्य पूर्व में दूसरा सबसे बड़ा देश और दुनिया में 17 वां सबसे बड़ा देश बनाता है।

ईरान का सिनेमा :- ईरान का सिनेमा जिसे फारसी सिनेमा (Persian Cinema) भी कहा जाता है, ईरान के सिनेमा और फिल्म उद्योगों को संदर्भित करता है जो सालाना विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक फिल्मों का निर्माण करते हैं। ईरान में सिनेमा 19वीं सदी के प्रारंभ में ही आ गया था सिर्फ पांच ईरानी कला फिल्मों (Persian Art Movies) ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है और अब वैश्विक स्तर पर इसका आनंद लिया जा रहा है। ईरानी फिल्में आमतौर पर फारसी भाषा में लिखी और बोली जाती हैं। ईरानी सिनेमा ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

चीन के साथ, ईरान को 1990 के दशक में सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ निर्यातकों में से एक के रूप में सराहा जाता था। दुनिया भर के कई फिल्म समीक्षकों ने ईरानी सिनेमा को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण कलात्मक सिनेमा के रूप में सराहा है। पिछले दो दशकों में दुनिया के कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों ने ईरानी सिनेमा को सम्मानित किया है।

आइये जानते हैं, कुछ प्रसिद्ध ईरानी फिल्मों के बारे में –

1. द हाउस इज ब्लैक (The House is Black) - द हाउस इज ब्लैक फिल्म एक कोढ़ से विकृत मोहल्ले में जीवन के बारे में एक लघु वृत्तचित्र (Documentary) है जिसने सीधे क्रांतिकारी ईरान के सिनेमा को नयी लहरें प्रदान की। बेह्कादेह राजी कॉलोनी (Behkadeh Raji colony) के परिद्रश्य में बनी, यह फिल्म जीवन में सरल चीजों से पाई जाने वाली खुशियों की प्रशंसा करते हुए, दर्द और पीड़ा के बीच मानव की स्थिति को संबोधित करती है। दो लड़कियां एक-दूसरे के बालों को ब्रश कर रही हैं, एक आदमी गली में नंगे पैर नाच रहा है, खेलने वाले बच्चे झाड़ू से खेलते हुए आश्वासित दिखते हैं – फिल्मकार फोरौह फर्रोख्जाद (Forough Farrokhzad) ने अपनी इस पहली फिल्म में अपनी आँखों के माध्यम से जीवन की सुंदरता को दिखाने की कोशिश की है।
2. द ब्रिक एंड द मिरर (The Brick and The Mirror) – इब्राहिम गोलेस्टन (Ebrahim Golestan) द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक टैक्सी ड्राइवर के साथ शुरू होती है, जिसे कुछ देर बाद पता लगता है कि एक सुंदर युवा अजनबी जो उसकी टैक्सी से बाहर निकली है, उसने अपने बच्चे को टैक्सी की पीछे वाली शीट पर छोड़ दिया है। फिल्म का बाकी हिस्सा उसके और उसकी प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमता है, जो इस महिला को खोजने की कोशिश करते हैं।
3. द एप्पल (The Apple) - मोहसिन मखमलबफ (Mohsen Makhmalbaf) की बेटी समीरा मखमलबफ (Samira Makhmalbaf) की पहली फिल्म, द एप्पल दो बहनों की सच्ची कहानी पर आधारित मार्मिक काम है, जो 12 साल तक उनके माता-पिता द्वारा उनके घर में बाँध कर रखी गयीं थी। सामाजिक सेवाओं द्वारा सुरक्षात्मक हिरासत (Protective Custody) में लिए जाने के बाद दोनों लड़कियों के घर वापस आने के बाद फिल्म का अनुसरण किया जाता है। अधिकांश नए विरोधाभास के साथ फिल्म वास्तविकता और कला के अभिबिंदुता पर सवाल उठाती है।
4. द डे आई बीकेम अ वुमन (The Day I Became a Woman) – यह फिल्म उत्पीड़न और विलाप स्वतंत्रता के हाथों पीड़ित महिलाओं की तीन पीढ़ियों के बारे में है। द डे आई बीकेम अ वुमन परत दर परत खुलते हुए अपनी समृद्ध टेपेस्ट्री (tapestry,चित्रयवनिका) में दर्शकों को लुभाती है। तीन अंतरंग या दुसरे शब्दों में कहें तो परस्पर आक्षेदित कहानियों के बाद हम एक ही दिन, एक ही समुद्र तट पर हव्वा (Havva), आहू (Ahoo) और हूर (Hoora) से मिलते हैं।
5. अ सेपरेशन (A Separation) - 2012 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा (Foreign Language) फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीतने पर, अ सेपरेशन ने ईरानी सिनेमा के सपने को साकार किया जो निर्देशक असगर फरहदी के भाषण में स्पष्ट रूप से देखा गया था। अ सेपरेशन एक ऐसी महिला के बारे में एक राइवेटिंग ड्रामा (Riveting Drama) है जो अपनी बेटी के लिए बेहतर अवसर खोजने के लिए ईरान छोड़ना चाहती है। उनके पति अपने पिता के कारण जाने से मना कर देते हैं, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं, उन्हें लगातार देखभाल की आवश्यकता होती है। इस निर्णय में फिल्म एक विवाह के विघटन की तुलना में बहुत अधिक जटिल और सम्मोहक कहानी में बदल जाती है।

सन्दर्भ:-
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/Iran
2. http://www.tasteofcinema.com/2014/15-essential-iranian-films/
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Cinema_of_Iran
4. https://en.wikipedia.org/wiki/A_Separation

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.