2019 में लखनऊ के साथ प्रारंग का सफरनामा

सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
31-12-2019 02:59 PM
2019 में लखनऊ के साथ प्रारंग का सफरनामा

प्रारंग द्वारा 2017 में अपनी स्थापना के बाद से विशेष रूप से लखनऊ के लोगों के लिए अभी तक 769 लेख प्रस्तुत किये गये हैं। प्रारंग ने पिछले 365 दिनों में विशेष रूप से लखनऊ के नागरिकों के लिए 2019 के वर्ष में हर दिन 1 लेख प्रस्तुत किया है।

हमारे समस्त लेख विषयों की एक विशाल श्रृंखला पर आधारित हैं जो कि डिजिटल शिक्षा के माध्यम से आदर्श नागरिक बनाने के लिए चित्र, शब्द और महत्वपूर्ण डाटा (Data) को संग्रहित करके हमारे शहर लखनऊ की अपनी स्थानीय भाषा में प्रस्तुत किये गये हैं। आप प्रारंग के लखनऊ शहर लिंक पर जाकर शहर के प्रमुख व्यवसाय, सरकारी कार्यालयों या सुविधाओं (जैसे - बैंकिंग, डाकघर, आदि) की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपने जिले के समस्त आकड़े और विवरण (जैसे- जनसँख्या, साक्षरता दर इत्यादि) को भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रारंग लखनऊ शहर का लिंक निम्न है -

https://lucknow.prarang.in//

लखनऊ पर हमारी पोस्ट को 2019 के दौरान कुल 11,242 लाइक्स (Likes) मिले।

प्रारंग के फेसबुक पेज (Facebook Page) पर वर्तमान में लखनऊ के करीब 7,500 उपभोक्ता हैं जो लखनऊ शहर के अनुमानित हिंदी और उर्दू बोलने वाले इंटरनेट सब्सक्राइबर बेस (Internet Subscriber Base) 557,748 के 1.3% से अधिक हैं।

हमारे प्राथमिक पाठक 18-34 की उम्र के बीच रहे हैं जो हमारे कुल पाठकों का 80% हिस्सा है, हमारे कुल सब्सक्राइबर्स में से 87% पुरुष पाठक हैं। उपरोक्त चित्र में प्रथम चार्ट में हमारे पाठकों का लिंगानुपात और दुसरे चार्ट में उम्रानुपात दिया गया है।

प्रारंग के सभी लेख पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।

वर्ष 2019 के प्रत्येक माह के लोकप्रिय लेख

जनवरी
नवाबी युग में निर्मित सौ साल से अधिक पुराना लखनऊ का पक्का पुल
फरवरी
लखनऊ का स्वादिष्ट व्यंजन “शीरमाल”
मार्च
जब भगत सिंह को लाहौर से लखनऊ भगा कर लाई थी एक वीर महिला
अप्रैल
क्या करी और कढ़ी एक ही व्यंजन है?

मई
भगवान बुद्ध के जीवन का अभिन्न अंग श्रावस्ती, लखनऊ से ज़्यादा दूर नहीं
जून
मोहनलालगंज का प्राचीन शिव मंदिर
जुलाई
लखनऊ के चारबाग स्टेशन का पुनर्निमाण
अगस्त
किवदंतियों से परे, पारिजात वृक्ष की उत्पत्ति का वैज्ञानिक मत

सितम्बर
लखनऊ का नज़दीकी कुकरैल अभयारण्य है मगरमच्छ का घर
अक्टूबर
खजूर एवं इसके स्वास्थ्य लाभ
नवम्बर
शोक मनाने के लिए बनवाया गया था कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी
दिसम्बर
लखनऊ की भव्य ऐतिहासिक स्मारक दिलकुशा कोठी

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.