समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
प्रकृति ने हमें वरदान के रूप में कई ऐसे पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियां दी हैं जो हमारी कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकती हैं। ऐसा ही एक पौधा सहजन (वानस्पतिक नाम: ‘मोरिंगा ओलिफेरा’/Moringa oleifera) है, जो लखनऊ में काफी आम है। सहजन दक्षिण एशिया के क्षेत्रों के मूल निवासी ‘मोरिंगशिए’ परिवार का एक तेज़ी से विकसित होने वाला पेड़ है। यह भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्षेत्रों में मूल रूप से पाया जाता है। यह उष्ण कटिबंध में भी उगाया जाता है और औषधि बनाने के लिए इसके पत्ते, छाल, फूल, फल, बीज और जड़ लगभग सभी हिस्सों का उपयोग किया जाता है।
सहजन एक पर्णपाती पेड़ है जिसका कद 10-12 मीटर की ऊंचाई तक और तने का व्यास 45 सेमी तक पहुंच सकता है। वहीं छाल में एक सफेद-ग्रे रंग होता है और यह मोटे काग से घिरा होता है। इसकी टहनी में बैंगनी या हरी-सफेद छाल होती है। सहजन के पौधे में रोपण के बाद पहले छह महीनों के भीतर फूल आना शुरू हो जाते हैं। इसके फूल सुगंधित होते हैं, जो पांच असमान, पतले घने, पीले-सफेद पंखुड़ियों से घिरे होते हैं। ये फूल लगभग 1.0-1.5 सेमी लंबे और 2.0 सेमी चौड़े होते हैं।
सहजन का पेड़ मुख्य रूप से अर्द्ध-शुष्क, उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में यूएसडीए (USDA) कठोरता क्षेत्र 9 और 10 के अनुरूप है। यह मिट्टी की एक विस्तृत श्रृंखला को सहन कर सकता है, लेकिन थोड़ी तटस्थ से अम्लीय, अच्छी तरह से सूखी रेतीली या दोमट मिट्टी इसके लिए ज्यादा उपयुक्त होती है। साथ ही यह शुष्क क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, क्योंकि यह महंगी सिंचाई तकनीकों के बिना वर्षा जल का उपयोग करके उगाया जा सकता है।
सहजन दुनिया के कुछ हिस्सों में एक महत्वपूर्ण खाद्य स्रोत है। क्योंकि यह सस्ता होने के साथ साथ आसानी से उगाया जा सकता है, और सूखे होने पर इसकी पत्तियों में बहुत सारे विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, जिसके चलते भारत और अफ्रीका में कुपोषण से लड़ने के लिए सहजन का उपयोग किया जाता है। सहजन की फली वात व उदरशूल में पत्ती नेत्ररोग, मोच, शियाटिका ,गठिया, दमा, जलोधर, पथरी, प्लीहा रोग के लिए उपयोगी है। छाल का उपयोग शियाटिका, गठिया, यकृत आदि रोगों के लिए श्रेयष्कर है।
सहजन के विभिन्न अंगों के रस को मधुर, वातघ्न, रुचिकारक, वेदनाशक, पाचक आदि गुणों के रूप में जाना जाता है। सहजन की छाल में शहद मिलाकर पीने से वात व कफ रोग शांत हो जाते हैं। इसकी पत्ती का काढ़ा बनाकर पीने से गठिया, शियाटिका, पक्षाघात, वायु विकार में शीघ्र लाभ पहुंचता है। शियाटिका के तीव्र वेग में इसकी जड़ का काढ़ा तीव्र गति से चमत्कारी प्रभाव दिखता है।
वैज्ञानिकों द्वारा भी सहजन से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की पुष्टि की गई है, जो निम्नलिखित है :-
1) सहजन बहुत पौष्टिक है :- सहजन की पत्तियां प्रोटीन (Protein), विटामिन बी 6 (Vitamin B6), विटामिन सी, राइबोफ्लेविन (Riboflavin) और आयरन (Iron) सहित कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं।
2) सहजन प्रतिउपचायक में समृद्ध है :- सहजन विभिन्न एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidants) से समृद्ध है, जिसमें क्वेरसेटिन (Quercetin) और क्लोरोजेनिक एसिड (Chlorogenic Acid) शामिल हैं। मोरिंगा पत्तियों का पाउडर (Powder) रक्त एंटीऑक्सीडेंट के स्तर को बढ़ा सकता है।
3) सहजन रक्तशर्करा के स्तर को कम करता है :- सहजन के पत्तों से रक्त शर्करा के स्तर में कमी आ सकती है, लेकिन किसी भी उपाय को करने से पहले अधिक शोध की आवश्यकता है।
4) सहजन रक्तवसा को कम करने में मदद करता है: - सहजन रक्तवसा के स्तर को कम कर सकता है और संभवतः हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है।
वैसे तो सहजन के पत्ते, फल, और बीज भोजन के रूप में खाने में संभवतः सुरक्षित हैं। वहीं इसके पत्ते और बीज दवा के रूप में कम समय के लिए मुंह से लिए जाने पर सुरक्षित हैं। सहजन के पत्ते वाले उत्पादों को 90 दिनों तक स्पष्ट सुरक्षा के साथ उपयोग किया जा सकता है और इसके बीज वाले उत्पादों को 3 सप्ताह तक स्पष्ट सुरक्षा के साथ उपयोग किया जा सकता है। लेकिन सहजन की जड़ और जड़ से बनी सामग्री का सेवन करना असुरक्षित पाया गया है क्योंकि इसकी जड़ों में एक विषैला पदार्थ स्पाइरोकिन (Spirochin) होता है। वहीं उपयुक्त दिए गए किसी भी उपाए को उपयोग करने से पूर्व चिकित्सक से सलह अवश्य लें।
संदर्भ :-
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Moringa_oleifera
2. https://bit.ly/33Ppt46
3. https://www.healthline.com/nutrition/6-benefits-of-moringa-oleifera
4. https://www.emedicinehealth.com/moringa/vitamins-supplements.htm
चित्र सन्दर्भ:-
1. https://commons.wikimedia.org/wiki/Morus_nigra
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Moringa_oleifera#/media/File:DrumstickFlower.jpg
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Moringa_oleifera#/media/File:Moringa_flower_5.jpg
4. https://pixabay.com/pt/photos/planta-moringa-oleifera-superfood-2307261/
5. https://www.flickr.com/photos/jircas/36577424952
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.