कोमल और मोहक सुगंध वाले ग्रीष्म ऋतु के प्रमुख मौसमी फूल

बागवानी के पौधे (बागान)
10-06-2019 12:20 PM
कोमल और मोहक सुगंध वाले ग्रीष्म ऋतु के प्रमुख मौसमी फूल

वैसे तो बागवानी का सिलसिला बारहों महीने चलता रहता है परंतु कुछ पौधे ऐसे हैं जो गर्मियों के दिनों में अच्छे से पनपते हैं और उनके फूल चारों ओर अपनी खुशबू से बगीचे और आपका घर दोनों महका देते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि शुरुआती गर्मियों में ही क्यों कुछ फूल खिलते हैं, जबकि अन्य, गर्मियों में लंबे समय तक खिले रहते हैं? दरअसल ये मौसमी फूल होते हैं जो कुछ समय के लिये ही खिलते हैं। मौसमी फूल वे होते हैं जिनका जीवनक्रम एक ही मौसम का होता है। मौसमी पुष्पों का सबसे बड़ा गुण यह है कि वे आसानी से उगाये जा सकते हैं। मौसमी फूल मुख्यत: शीत ऋतु, ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में लगाए जाते हैं, तथा कुछ पौधे बारहमासी होते हैं। ये कई वर्षों तक जीवित रह सकते हैं और इन पर कई बार फूल आ सकते हैं।

असल में फूल, पौधों के प्रजनन अंग होते हैं। जब परागण हो जाता है, तो फूल बीजों वाले फलों में विकसित हो जाते हैं। परंतु पौधे को इन विशेष अंगों को विकसित करने के लिए बहुत सारे संसाधन और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इस प्रकार, पौधे साल के किसी एक समय में अपने प्रयासों को समक्रमिक करने की प्रवृत्ति रखते हैं, जब प्रजनन के लिए परिस्थितियां सबसे अच्छी होती हैं। इसलिये कुछ फूल अनुकूल परिस्थितियां पाकर शुरुआती गर्मियों में ही खिलते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में जानकारी देंगे जिन्‍हें झुलसती गर्मी में भी आसानी से लगाया भी जा सकता है और ये देखने में सुंदर भी लगेगें। तो आइये देखते हैं-
1. पोर्टुलका
पोर्टुलका बीज या कलम के माध्यम से उगाये जाते हैं। ये रंग-बिरंगे सुन्दर फूलों वाला एक पौधा है, जोकि घास की तरह ज़मीन पर फैलता है। आसानी से लगने वाला यह पौधा बहुत ज़्यादा देखभाल भी नहीं मांगता और कड़ी धूप भी सहन कर लेता है।
2. सदाबहार
सदाबहार बारहों महीने खिलने वाले फूलों का एक पौधा है और ये कड़ी धूप को भी सहन कर लेता है। इसके अलावा ये आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में महत्व रखता है। यह एक रक्त शोधक है और रक्त-कैंसर (Blood Cancer) से लड़ने के लिए उपयोगी माना जाता है।
3. पीली भृंगराज
नमी वाले स्थानों पर उगने वाला पीला भृंगराज भारत में बहुतायत में पाया जाता है। यह छायादार नीम के पेड़ों के नीचे भी पनपता है। इसमें रक्त को ठंडा और शुद्ध करने वाले गुण होते हैं।
4. चांगेरी
चांगेरी बहुत से औषधीय गुणों से परिपूर्ण होती है। इसका उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें छोटे-छोटे फूल होते हैं।
5. मधुमालती
मधुमालती मुख्यतः गर्मियों और बरसात के मौसम वाली फूलों की लता है। लाल, गुलाबी, सफ़ेद रंग के गुच्छों में खिलने वाले इसके फूल देखने में तो सुन्दर लगते ही हैं, बढ़िया महक से घर-आंगन महकाते भी रहते हैं।
6. गेंदा
गेंदा सबसे ज़्यादा घरों में दिखते हैं, इनकी महक बहुत अच्‍छी होती है, जो पूरे वातावरण को ताज़ा कर देती है। इनसे घरों, मंदिरों आदि को सजाया भी जाता है। साथ ही साथ इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। यह कीटों को भी दूर रखता है और इसका उपयोग खाद्य को रंग देने वाले एजेंट (Agent) के रूप में भी किया जाता है।
7. कमल
यह एक जलीय पौधा है, जिसमें कई रंग के बड़े और खूबसूरत फूल खिलते हैं। कमल के फूल को समृद्धि और धन के एक प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। इसके फूलों की पंखुड़ियाँ भोर में खुलती हैं और दोपहर होने पर बंद होने लगती हैं। शाम तक इसकी पंखुड़ियां पूरी तरह से बंद हो जाती हैं।
8. गुलाब का फूल
गर्मियों में गुलाब की सुखद गंध से आप आनंदित हो सकते हैं। हालांकि ये पौधे रोगों और कीटों के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं और इनको उच्च रखरखाव की आवश्यकता होती है। गुलाब का फूल न सिर्फ पूजा और भावनाओं के इज़हार में अहम स्‍थान रखता है, बल्‍क‍ि इसके कई सेहतमंद फायदे भी हैं।
9. सूरजमुखी
सूरजमुखी भारत में सबसे लोकप्रिय फूलों में से एक है। यह फूल ग्रीष्म ऋतु में उगाने के लिए सही है क्योंकि इसे जीवित रहने और उगने के लिए सूरज की तेज़ रोशनी की आवश्यकता होती है। ये पीले रंग का फूल होता है और हर जगह सूरज का अनुसरण करता है। इस पौधे को पानी की ज़रूरत होती है परंतु रोज़ पानी देने की आवशयकता नहीं है।
10. गुड़हल
गुड़हल का फूल बहुत सुन्दर होता है और यह कई रंगों में पाया जाता है, लाल, पीला, गुलाबी, सफ़ेद आदि और इसे बहुत आसानी से उगा सकते हैं। यह ज़्यादातर उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है और ग्रीष्म ऋतु में उगने वाले फूलों का एक अच्छा उदाहरण है।

गर्मियां में उन पौधों को उगायें जो इस मौसम में अच्छी तरह से उग सकते हैं। अगर आपको इस झुलसती गर्मी में अपने बगीचे को रंग-बिरंगा बनाना है तो उपरोक्त फूल के पौधों को जरूर उगाये। इन्हें आसानी से उगाया जा सकता है। इनके अलावा आप पेटुनिया (Petunia), ओलियांडर (Oleander), ट्यूलिप (Tulip), डहलिया, नरगिस, बनफूल या पांसे के फूल, बोगनविला (Bougainvillea), ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa Lily), पाइनएप्पल लिली (Pineapple Lily) इत्यादि भी अपने बागीचे में लगा सकते हैं।

संदर्भ:
1. http://www.anandway.com/article/483/Sun-tolerant-Flowering-plants-in-North-Indian-summer-garden,-Lucknow-Photo-Journal
2. https://naturesbuggy.com/10-flower-plants-to-grow-in-india-in-summer
3. https://www.arenaflowers.co.in/blog/16-types-of-summer-flowers-in-india-with-pictures/
4. https://indianapublicmedia.org/amomentofscience/why-do-plants-flower-when-they-flower/

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.