उत्तर प्रभाववाद के चित्र का इंटरैक्टिव एनीमेशन (Interactive Animation)

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
31-03-2019 07:30 AM
उत्तर प्रभाववाद के चित्र का इंटरैक्टिव एनीमेशन (Interactive Animation)

प्रभाववाद के बाद एक प्रमुख फ्रांसीसी (French) कला आंदोलन की शुरुआत हुई जो 1886 और 1905 के बीच विकसित हुआ था। ये अंतिम प्रभाववाद प्रदर्शनी से फाउविज्म के जन्म तक के मध्य के समय में विकसित होने वाली शैली थी, जिसे उत्तर प्रभाववाद नाम दिया गया। उत्तर प्रभाववाद प्रकाश और रंग के प्रकृतिवादी चित्रण के लिए प्रभाववादियों की चिंता के खिलाफ एक प्रतिक्रिया के रूप में उभरा था। उत्तर प्रभाववाद आंदोलन का नेतृत्व पॉल सेजां (Paul cezanne) (जो कि उत्तर प्रभाववाद के पिता के रूप में जाने जाते हैं), पॉल गौगुइन (Paul Gauguin) , विन्सेंट वैन गॉग (Vincent van gogh) और जॉर्जेस सेरात (Georges Seurat) ने किया था।


ऊपर दिए गए विडियो में विन्सेंट वैन गॉग (Vincent van gogh) के मशहुर चित्र तारों भरी रात (The Stary Night) का इंटरैक्टिव एनीमेशन (Interactive Animation) प्रदर्शित किया गया है।नीचे दिया गया चित्र विन्सेंट वैन गॉग (Vincent van gogh) का मशहुर चित्र तारों भरी रात (The Stary Night) है। संयोग से वैन गॉग का जन्मदिन भी 30 मार्च को है। इनका जन्म 30 मार्च 1853 को दक्षिणी नीदरलैंड (South Netherland) में उत्तरी ब्रेबेंट (North Brabant) के मुख्य रूप से कैथोलिक प्रांत, ग्रोट-ज़ंदरट (Groot-Zundert) में एक डच (Dutch) परिवार में हुआ था। तो आइए आज उनके जन्म दिन के दिन उनके कला को सराहे और इसका आनंद लें।

सन्दर्भ:

1. विडियो सन्दर्भ: https://vimeo.com/36466564
2. विडियो के निर्माता: पेट्रो रेल्लिस (Petro Vrellis)
3. चित्र सन्दर्भ: https://en.wikipedia.org/wiki/Vincent_van_Gogh
4. पुस्तक सन्दर्भ: झा, चिरंजीलाल विश्व की चित्रकला लक्ष्मी कला कुटीर
5. https://en.wikipedia.org/wiki/Post-Impressionism

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.