समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 963
मानव व उसके आविष्कार 757
भूगोल 211
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 15- Jan-2025 (31st) Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2258 | 79 | 2337 |
आपने ईद, दिवाली या होली जैसे अवसरों पर, इन त्योहारों को समर्पित गीतों को अवश्य सुना होगा। क्रिसमस कैरोल भी प्रसिद्ध ईसाई पर्व ‘क्रिसमस’ को समर्पित गीत होते हैं। आज, इस लेख के माध्यम से, आपको कई क्रिसमस कैरोल (Christmas Carol) सुनाई दे जाएँगे। साइलेंट नाइट (Silent Night), विश्व के सबसे प्रख्यात क्रिसमस कैरोलों में से एक है। इसे 1818 में, फ़्रांज़ ज़ेवर ग्रुबर (Franz Xaver Gruber ) ने संगीतबद्ध किया था। इसके बोल, जोसेफ़ मोहर (Joseph Mohr) ने ऑस्ट्रिया के ओबरडॉर्फ़ बी साल्ज़बर्ग में लिखे थे। आज हम आंद्रे रियू (Andre Rieu) द्वारा 2012 में किया गया 'साइलेंट नाइट' के एक लाइव लाइव प्रदर्शन को देख सकते हैं। यह प्रदर्शन, क्रिसमस की भावना को खूबसूरती से दर्शाता है। इसके बाद, हम बात करते हैं पुर्तगाली क्रिसमस कैरोल ओ मेनिनो एस्ता दुरमींदो (O Menino está dormindo) की। यह एवोरा का पारंपरिक गाना है, जिसे 18वीं या 19वीं सदी में बनाया गया था।आगे बढ़ते हुए, हम फ़्रांस के एक लोकप्रिय क्रिसमस गीत, पेटिट पापा नोएल (Petit Papa Noel (छोटा सांता क्लॉज़ के बारे में जानेंगे, जो की, एक बच्चे की कहानी सुनाता है, जो सांता से खिलौनों का इंतज़ार कर रहा है। फिर हम, डेक द हॉल्स (Deck the Halls) को सुनेंगे, जो एक हंसमुख अंग्रेज़ी कैरोल, जिसकी धुन और "फ़ा ला ला ला" कोरस बहुत मशहूर हैं। इसे सिडनी चिल्ड्रन क्वायर (Sydney Children Choir) ने 2018 में प्रस्तुत किया था। जब भी मशहूर क्रिसमस कैरोलों की बात होती है, तो, तुम सितारों से नीचे आते हो (tu scendi dalle stelle) नामक ये इतालवी गीत, हमेशा याद किया जाता है। इसमें शिशु यीशु के सितारों से ठंडी धरती पर उतरने की कहानी बताई गई है। एंड्रिया बोसेली (Andrea Bocelli) ने 2009 में इसका शानदार प्रदर्शन किया था। अंत में हम बात करेंगे ओ डु फ्रोलिचे (O du fröhliche) की | इस जर्मन कैरोल को,19वीं शताब्दी की शुरुआत में लिखा गया था। इसे जोहानिस डैनियल फ़ॉक (Johannes Daniel Falk) ने अनाथ बच्चों को सांत्वना देने के लिए बनाया था। तो आइए, आज हम, कुछ बेहतरीन यूरोपीय क्रिसमस गीतों का लुफ़्त उठाते हैं।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/44kyx437
https://tinyurl.com/2f2jdhzk
https://tinyurl.com/4wp36w7d
https://tinyurl.com/4wy978fu
https://tinyurl.com/35ymfu5t
https://tinyurl.com/47hvtmj3
https://tinyurl.com/2pyxynvm
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.