दिवाली विशेष: इस त्योहार में रंगोलियों, चमकीले दीयों और जगमगाती रोशनी से सजेगा हमारा लखनऊ

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
31-10-2024 09:33 AM
Post Viewership from Post Date to 01- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2165 245 2410
दिवाली विशेष: इस त्योहार में रंगोलियों, चमकीले दीयों और जगमगाती रोशनी से सजेगा हमारा लखनऊ
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
लखनऊ, मुबारक हो, आपको दिवाली का त्योहार !
नवाबों का शहर – लखनऊ, भारत के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक – दिवाली के दौरान, जीवंत हो उठता है। जैसे-जैसे रोशनी का यह त्योहार नज़दीक आता है, तो सड़कों और घरों को रंग-बिरंगी रंगोलियों, चमकीले दीयों और जगमगाती रोशनी से, खूबसूरती से सजाया जाता है। शहर की हवा उत्सव की मिठाइयों और स्नैक्स की मीठी सुगंध से भर जाती है | इस दौरान , परिवार, एक साथ जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। लखनऊ में दिवाली, सिर्फ़ खुशी और एकजुटता का समय नहीं है; यह शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और गर्मजोशी भरे, आतिथ्य को भी दर्शाता है। आज हम इस बारे में बात करेंगे कि, दिवाली के दौरान जुआ खेलना (Gambling), एक लोकप्रिय परंपरा कैसे बनी और इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा। हम, इस त्योहार में दीयों और रोशनी के महत्व पर भी गौर करेंगे और यह पता लगाएंगे कि वे क्या दर्शाते हैं। अंत में, हम दिवाली के सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा करेंगे। जुआ (Gambling) या ताश के पत्तों का खेल, दिवाली की एक ऐसी परंपरा है, जो समय के साथ विकसित हुई है। आज यह खेल, दिवाली के दौरान दोस्तों, परिवारों और रिश्तेदारों के बीच एक वार्षिक परंपरा बन गई है। यह प्रथा हिंदू पौराणिक कथाओं में निहित है, जिसमें देवी पार्वती और भगवान शिव से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है। प्रचलित कहानियों के अनुसार, देवी पार्वती, भगवान शिव के साथ ‘मौके का खेल’ खेलने वाली पहली महिला थीं जो अक्सर हार जाती थीं। अतः शिव जी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जाता था। अपने नुकसान के बावजूद देवी पार्वती ने घोषणा की, कि जो लोग दिवाली पर पासे का खेल खेलेंगे वे पूरे वर्ष सफ़ल और समृद्ध रहेंगे। यह कथा प्रतिस्पर्धा में दो सत्वों के विलय का प्रतीक है, एवं विचारों के निर्माण और विनाश का प्रतिनिधित्व करती है।
समय के साथ पासे का मूल खेल ताश के खेल के विभिन्न रूपों में विकसित हो गया | हालांकि, इस परंपरा की अंतर्निहित शुभता बनी रही। परंतु भारतीय दिवाली समारोहों में पासे के खेल कम लोकप्रिय हो गए हैं, रम्मी, तीन पत्ती, ब्लैकजैक, ब्लफ़ और पोकर जैसे कार्ड खेलों ने केंद्रीय स्थान ले लिया है। इन समारोहों में, अक्सर उच्च मौद्रिक दांव होते हैं और आमतौर पर, दोस्तों और परिवार तक ही सीमित होते हैं, क्योंकि भारत में ऐसे खेल अवैध है। अवैध ताश पार्टियों पर पुलिस की कार्रवाई के बावजूद, त्योहारों के दौरान, यह परंपरा देश भर में विभिन्न रूपों में जारी है।
हालांकि, ताश के खेलों के गंभीर नकारात्मक प्रभाव भी हैं। इससे खेल की लत लग सकती है, जिससे लोगों के लिए सट्टेबाजी बंद करना मुश्किल हो जाएगा। कई व्यक्ति कर्ज़ में डूब जाते हैं, जो वित्तीय समस्याओं और तनाव का कारण बनता है। इससे भावनात्मक मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। धन की समस्याओं के कारण परिवार भी संघर्ष व अस्थिरता का सामना कर सकते हैं और विश्वास खो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ताश खेलने से अवैध गतिविधियां हो सकती हैं और अपराध बढ़ सकता है, जिससे समुदायों को नुकसान पहुंच सकता है। कुल मिलाकर, ऐसे खेल मनोरंजक परंपरा की तरह प्रतीत होते हैं, लेकिन, इसके परिणाम बहुत हानिकारक हो सकते हैं। लेकिन, ऐसे शुभ मौके पर, हमें सकारात्मक बातों पर ध्यान देना चाहिए। आइए विस्तार से इस पर चर्चा करें।
दिवाली पर दीयों एवं रोशनी का महत्व-
दीये अच्छाई और पवित्रता का प्रतीक हैं और उन्हें जलाना अंधेरे को दूर करने एवं प्रकाश में परिवर्तन का प्रतीक है। चूंकि दीपावली अमावस्या के दिन मनाई जाती है, इन दीपकों को जलाना उस दिन के अंधेरे को दूर करने का एक तरीका है। इसके अलावा दीपक जलाने का कार्य क्रोध, लालच और अन्य बुराइयों को दूर करने का प्रतीक है, जबकि, दीये सौभाग्य और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं । परंपरागत रूप से, दीये घी का उपयोग करके जलाए जाते थे, लेकिन आजकल इनमें तेल का उपयोग किया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार, ये छोटे दीये दिवाली से लगभग दो सप्ताह पहले अश्विन पूर्णिमा के दिन खरीदे जाते हैं| त्योहार की तैयारी के लिए, इन्हें पानी में भिगोया जाता है।
दीये बुरी आत्माओं और नकारात्मक ऊर्जाओं से रक्षा करने के लिए जलाए जाते हैं, और ये दयालुता और पवित्रता का प्रतीक हैं। दीये की लौ, लगातार ऊपर की ओर जलती रहती है, जो ज्ञान की खोज का प्रतिनिधित्व करती है, जो हमें महान आदर्शों की ओर ले जाती है। प्रत्येक दीया, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर सद्गुण की विजय का भी प्रतीक है। इसके अतिरिक्त , घरों के सामने दीये जलाने की परंपरा है , क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ये हमारे जीवन में सफ़लता और धन की वृद्धि करते हैं।
दिवाली और इसका सांस्कृतिक महत्व-
दिवाली, जिसे “रोशनी का त्योहार” भी कहा जाता है, भारत का सबसे बड़ा उत्सव है और पांच दिनों तक चलता है। यह त्यौहार हर साल शरद ऋतु में मनाया जाता है, जो अक्सर चंद्रमा की दशाओं के आधार पर अक्तूबर या नवंबर माह में पड़ता है। दिवाली, मुख्य रूप से हिंदुओं द्वारा मनाई जाती है, लेकिन सदियों से यह एक राष्ट्रीय त्योहार बन गया है। इसकी मूल कहानी भारत के क्षेत्रों के आधार पर भिन्न होती है, लेकिन, इसका समग्र विषय बुराई पर अच्छाई की विजय का एक गीत है।
यह नाम, संस्कृत शब्द – “दीपावली” से लिया गया है, जिसका अनुवाद “रोशनी वाले दीपकों की पंक्तियां” है। अधिक स्पष्ट तौर पर, “अवली” शब्द का अनुवाद “पंक्ति” और “दीप” शब्द का अनुवाद “दीपक” है।
दिवाली की जड़ें, प्रारंभिक संस्कृत ग्रंथों में खोजी जा सकती हैं। दक्षिणी भारत में यह त्योहार, उस दिन को दर्शाता है, जब भगवान कृष्ण ने राक्षस नरकासुर को हराया था। जबकि, उत्तरी भारत, दिवाली को मिट्टी के दीयों की पंक्तियों को जलाकर, रावण को हराने के बाद, प्रभु राम की अयोध्या वापसी की कहानी से जोड़ता है। पश्चिमी भारत में, यह त्यौहार उस दिन का प्रतिनिधित्व करता है, जब भगवान विष्णु ने राक्षस राजा – बाली को पाताल लोक पर शासन करने के लिए भेजा था। जबकि, बंगाल और पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों में, इस दिन देवी काली की पूजा की जाती है।
दिवाली सदियों से, एक राष्ट्रीय त्योहार बन गया है, जिसे जैन और सिख धर्म सहित, गैर-हिंदू समुदायों द्वारा भी मनाया जाता है। जैन लोग, इसे उस दिन के रूप में पहचानते हैं, जब भगवान महावीर निर्वाण (मोक्ष) की स्थिति में पहुंचे थे। जहां तक सिखों की बात है, उनके अनुसार, दिवाली उस दिन का प्रतीक है, जब छठे गुरु – हरगोबिंद सिंह को जेल से रिहा किया गया था और जिस दिन अमृतसर (सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थान) में, स्वर्ण मंदिर की आधारशिला रखी गई थी।
इन विभिन्न तरीकों से मनाया जाने वाला, दिवाली का त्योहार, वाकई में एक शुभ अवसर है। अतः हम कामना करते हैं कि यह त्यौहार, आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए!

संदर्भ
https://tinyurl.com/32vf4vpa
https://tinyurl.com/4a4e5rmw
https://tinyurl.com/5hafz67x

चित्र संदर्भ
1. दिवाली पर, रंगोली को दीपकों से सजाती एक महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. ताश के पत्तों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. घर में रंगोली और दीपकों की सजावट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. दीपकों के समूह को जला रही बालिकाओं को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.