आइए जानें, क्लाउड सीलिंग लाइट्स के बारे में

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
27-10-2024 09:29 AM
Post Viewership from Post Date to 27- Nov-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1464 73 1537
दीपावली का त्योहार और प्रकाश दोनों एक दूसरे से गहनता से जुड़े हुए हैं। यही कारण है  कि हम दीपावली को प्रकाशोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन, लोग अपने घरों को सुंदर प्रकाश और लाइटों से सजाते हैं तथा अपने घरों को एक विशेष रूप देने का प्रयास करते हैं। हालांकि, वर्तमान समय में हमारे पास लाइटों के इतने विकल्प मौजूद हैं,  जिनका  उपयोग, न केवल दीपावली के मौके पर, बल्कि हमेशा के लिए भी किया जा सकता है। क्लाउड सीलिंग लाइट्स (Cloud Ceiling Lights), इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं, जो न केवल प्रकाश प्रदान  करती हैं, बल्कि हमारे घर को अपनी बनावट के द्वारा एक प्राकृतिक रूप देने का भी प्रयास  करती हैं । यह हमारे घर को आकाश के समान शांत रूप  देती हैं, क्यों कि हम अपने ही स्थान पर बादलों से भरे आसमान की नरम, फैली हुई रोशनी का अनुभव कर सकते हैं। बादलों जैसी प्राकृतिक संरचना बनाने के लिए डिज़ाइन की गई ये लाइट्स, सिर्फ़ रोशनी ही प्रदान नहीं  करतीं, बल्कि एक ऐसा माहौल उत्पन्न करती हैं, जो शांत और देखने में आश्चर्यजनक है। क्लाउड सीलिंग लाइट्स का एक मुख्य लाभ यह है, कि वे किसी भी कमरे को एक शांतिपूर्ण आश्रय में बदल सकती हैं, जहां हल्की चमक या रोशनी उत्सर्जित होती है, जिससे एक सुकून भरा माहौल उत्पन्न होता है। एक लंबे थकान भरे दिन के बाद जब व्यक्ति घर आता है, तो आखों और मन को आराम प्रदान करने के लिए ये लाइट्स एकदम उपयुक्त हैं। बेडरूम, ध्यान लगाने की जगहों या किसी भी ऐसे क्षेत्र जहां कोई व्यक्ति आराम करना चाहता है, के लिए ये लाइट्स, एक आदर्श विकल्प हैं। क्लाउड सीलिंग लाइट्स, जहां घरों को एक अनोखा लुक दे सकती हैं, वहीं ये लाइट्स, ऊर्जा कुशल भी हैं। तो आज, आइए, इन चलचित्रों के  ज़रिए, क्लाउड सीलिंग लाइट्स के बारे में जानें तथा इन लाइट्स को कमरे में लगाने की विस्तृत प्रक्रिया को देखें। हम इस प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों के साथ-साथ, इसे बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल के बारे में भी जानेंगे।  






संदर्भ:
https://tinyurl.com/5n8ck2uc
https://tinyurl.com/ykkzka22
https://tinyurl.com/3srp78r7
https://tinyurl.com/2fdx2chp
https://tinyurl.com/esxnsywj    


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.