कई रंगों और बनावटों के फूल खिल सकते हैं एक ही पौधे पर

कोशिका के आधार पर
17-09-2024 09:18 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Oct-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2210 145 2355
कई रंगों और  बनावटों के फूल खिल सकते हैं एक ही पौधे पर
रंग-बिरंगे फूलों और यहां तक कि, कभी-कभी पत्तों को देखकर भी सभी का मन ताज़गी और एक नई स्फ़ूर्ति के साथ भर जाता है। दुनिया में, 400,000 से अधिक प्रकार के फूल हैं, जो रंगों और बनावट की एक विशाल श्रृंखला बनाते हैं। आप अलग-अलग रंगों के फूलों के साथ-साथ, एक ही फूल में कई रंग भी देख सकते हैं। विभिन्न प्रकार के फूलों में एक ही रंग की पंखुड़ियों के बजाय कई रंग होते हैं। इसके साथ ही इनके पैटर्न, किनारे और बनावट भी विविध होते हैं। तो आइए, आज के इस लेख में, विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों वाले कुछ पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं। बियर्ड आइरिस, ज़िन्निया, मॉस रोज़ और फ़ारसी बटरकप कुछ ऐसे लोकप्रिय पौधे हैं, जिनमें एक ही पौधे पर विभिन्न प्रकार के फूल होते हैं। इन पौधों के वैज्ञानिक नाम, उनकी विशेषताएं, रंग और अन्य महत्वपूर्ण विशेषताओं को भी समझते हैं।
विभिन्न प्रकार के फूलों वाले कुछ लोकप्रिय पौधे:
1. बियर्ड आईरिस (Beard Iris):बियर्ड आईरिस का वैज्ञानिक नाम 'आइरिस जर्मेनिका' (Iris germanica) है। यह फूल, कई रंगों जैसे पीले, नीले, बैंगनी और सफ़ेद रंगों में खिलता है। इसका प्रत्येक भाग, इसके स्वरूप में एक विशिष्ट योगदान देता है। इसके परिणामस्वरूप एक सामंजस्यपूर्ण स्वरूप प्राप्त होता है। बियर्ड आईरिस को सूरज की अच्छी रोशनी वाले स्थान और अच्छी जल निकासी वाली मध्यम नमीयुक्त मिट्टी में उगाएं।
2. ज़िन्निया (Zinnia): ज़िन्निया का वैज्ञानिक नाम 'ज़िननिया एलिगेंस' (Zinnia elegans) है। यह फूल, जून से पतझड़ तक लाल, गुलाबी, नारंगी, पीले, हरे, बैंगनी, और सफ़ेद रंगों में खिलता है, जो आपकी आंखों और मन दोनों को प्रसन्न कर देते हैं। यह वार्षिक फूल चमकीले रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला में खिलता है। ज़िन्निया की कई किस्में हैं, जिनमें कई फफूंदी-प्रतिरोधी भी हैं, जैसे 'प्रोफ्यूजन' श्रृंखला। कुल मिलाकर, ज़िन्निया, फ़ंगल रोगों के प्रति संवेदनशील होते हैं। बीमारी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद के लिए उन्हें अच्छे वायु संचार वाले स्थान पर रोपित करना चाहिए।
3. मॉस गुलाब (Moss rose): मॉस गुलाब का वैज्ञानिक नाम 'पोर्टुलाका ग्रैंडिफ़्लोरा ' (Portulaca Grandiflora) है। इसके पौधों के लिए, अन्य पौधों की तुलना में अधिक धूप की आवश्यकता नहीं होती है। लाल, गुलाबी, नारंगी, पीले, और सफ़ेद रंग ये फूल, केवल रोशनी के समय ही खुलते हैं, और अंधेरा होने पर बंद हो जाते हैं। मॉस गुलाब का पौधा, कंक्रीट और डामर से उत्पन्न होने वाली ऊष्मा और सूखी मिट्टी को भी सहन कर सकता है, इसलिए इसे सड़कों के किनारे भी लगाया जा सकता है।
4. पर्शियन बटरकप (Persian Buttercup): इसका वैज्ञानिक नाम 'रेनुनकुलस एशियाटिकस' (Ranunculus asiaticus) है। इसके चमकदार लाल, नारंगी और पीले रंग निश्चित रूप से किसी भी बगीचे को चार चांद लगा सकते हैं। इस फूल में पंखुड़ियों की संख्या, अंग्रेज़ी गुलाब के फूल से भी अधिक होती है। ये फूल, वसंत ऋतु के अंत में खिलते हैं, लेकिन अक्सर, ये अपने कठोरता क्षेत्र के बाहर वार्षिक रूप में उगाए जाते हैं। इन पौधों के लिए अच्छी जल निकासी और मध्यम नमी वाली मिट्टी आवश्यक है, क्योंकि इनमें जड़ें सड़ने का खतरा होता है।
5. हाइड्रेंजिया (Hydrangea): इसका वैज्ञानिक नाम 'हाइड्रेंजिया एस पी पी' (Hydrangea spp) है। यह एक छोटा-मध्यम फूल वाला, सजावटी झाड़ीदार पौधा है, जिसमें चार पंखुड़ियों वाले फूलों के बड़े-बड़े गुच्छे होते हैं। इसके आकर्षक फूलों में गहरे मैजेंटा या नीले से लेकर हल्के हरे और सफ़ेद रंग तक हो सकते हैं। अधिकांश हाइड्रेंजिया में, ठोस हरी पत्तियाँ होती हैं, लेकिन पत्तियाँ भी इसके फूलों की तरह ही आकर्षक होती हैं। वे सफ़ेद किनारों के साथ चमकीले हरे रंग की होती हैं।
6. सेडम (Sedum): इसका वैज्ञानिक नाम 'सेडम लीनियर वेरीगेटम ' (Sedum lineare variegatum) है। इस पौधे को स्टोनक्रॉप के रूप में भी जाना जाता है। सेडम, बारहमासी फूल वाला एक लोकप्रिय पौधा है। इस पौधे की पत्तियां एवं तना मांसल होता है और इस पर विभिन्न रंगों के छोटे छोटे फूल खिलते हैं। सेडम की कई किस्में होती हैं। इसकी पत्तियाँ, सफ़ेद किनारों वाली भूरी-हरी होती हैं, जो मौसम ठंडा होने पर लाल गुलाबी रंग में बदल जाती हैं।
7. फ़्लॉक्स पैनिक्यूलटा बेकी टो (Phlox paniculata Becky Towe): इनका वैज्ञानिक नाम, फ़्लॉक्स पैनिक्यूलटा बेकी टो है | बेकी टो, गार्डन फ़्लॉक्स की एक किस्म है, जो गुलाबी, लैवेंडर और रंगों में सुंदर, फूलों वाला एक लंबा, गुच्छेदार पौधा है। यह पौधा, मूल रूप से, अमेरिका के कई क्षेत्रों का मूल निवासी है। बेकी टो की पत्तियों में अद्वितीय विविधता होती है। ये पत्तियां सुनहरे, और हरे रंग की होती हैं, जो फूल खिलने के साथ ही मक्खन जैसे पीले रंग में बदल जाती हैं। इसके फूलों की एक विशेषता इनका गहरा सैल्मन रंग भी है।
8. पैन्सी (Pancy): इसका वैज्ञानिक नाम 'वियोला ट्राइकलर वार. हॉर्टेंसिस' (Viola tricolor var. hortensis) है। ये फूल, अपने द्वि-रंगों, अर्थात बैंगनी और पीले जैसे विपरीत रंगों में ओवरलैपिंग पंखुड़ियों के लिए जाने जाते हैं। पैंसी की ज्वलंत और सुंदर पंखुड़ियाँ बैंगनी, लाल, सफ़ेद, नारंगी और पीले सहित कई जीवंत रंगों में आती हैं। ये फूल, अच्छी जल निकासी वाली, अम्लीय मिट्टी में शीघ्रता से बढ़ते हैं। पैन्सी ठंड में बहुत अच्छे से रहता है, लेकिन तेज़ गर्मी से अधिकांशतः झुलस जाता है।
9. बियर्ड टंग (Beardtongues): इसका वैज्ञानिक नाम 'पेनस्टेमॉन' (Penstemon) है। यह एक प्रकार का जड़ी-बूटी वाली किस्म का पौधा होता है जिसमें गुच्छेदार ट्यूब्यूलर फूल होते हैं।
10. नेमेशिया (Nemesia): इनका वैज्ञानिक नाम 'नेमेसिया' (Nemesia) है। इन पौधों के फूल बैंगनी, , नीले, नारंगी, गुलाबी और लाल रंगों के होते हैं, जिनके केंद्र में विपरीत रंग होते हैं, जिससे ये फूल, अत्यंत आकर्षित हो जाते हैं।
11. हायसिंथ (Hyacinth): ह्यसिंथ, जिसका वैज्ञानिक नाम हायसिंथेस ' ओरिएंटलिस' (Hyacinthus Orientalis) है, के फूल अपनी तेज़ खुशबू के लिए जाने जाते हैं जो वसंत ऋतु में खिलते हैं। ये पौधे, पतझड़ में बड़े समूहों में लगाए जाने पर सबसे अच्छे से बढ़ते हैं - क्योंकि ऐसी स्थिति में ये पौधे एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं।
12. स्वीट पी (Sweet pea): स्वीट पी का वैज्ञानिक नाम 'लैथिरस ओडोरेटस' (Lathyrus odoratus) है। यह पौधा, वसंत ऋतु के अंत से लेकर, गर्मियों तक बहुत मीठे सुगंधित फूलों के गुच्छों के साथ खिलता है। इसकी मुख्य प्रजाति के पौधे में आमतौर पर बैंगनी फूल होते हैं, हालांकि यह कई अन्य किस्मों और यहां तक कि दो-रंगों में भी होता है।

13. कैना लिली (Canna lily): कैना लिली का वैज्ञानिक नाम 'कैना जनरलिस' Canna generalis) है, जो रंगीन फूलों वाले उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय पौधों की एक छोटी प्रजाति है। जलवायु के आधार पर, ये बारहमासी भी खिल सकते हैं। इसके पौधे के लिए, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पौधे को लगातार नमी मिलती रहे और ये जल जमाव वाली मिट्टी में न हो।
14. डायन्थस (Dianthus): इनका वैज्ञानिक नाम डायन्थस है | डायन्थस के फूल, पारंपरिक रूप से गुलाबी रंग के होते हैं, लेकिन इनकी कई अन्य किस्में भी हैं। इनके बारहमासी फूलों में दांतेदार किनारों वाली पंखुड़ियाँ होती हैं। इनके पौधों पर, वसंत ऋतु के अंत से लेकर गर्मियों की शुरुआत में फूल आना शुरू होते हैं और अधिकांश गर्मियों तक बने रहते हैं।

संदर्भ

https://tinyurl.com/4c5c5u2e
https://tinyurl.com/43ywdxpj
https://tinyurl.com/3m7652hy

चित्र संदर्भ
1. बियर्ड आइरिस और ज़िन्निया के फूलों को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
2. बियर्ड आईरिस को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. मॉस गुलाब को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. हाइड्रेंजिया को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. फ़्लॉक्स पैनिक्यूलटा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. नेमेशिया पौधे के फूलों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. कैना लिली को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.