आइए, देखें, महासागरों में मौजूद अनोखे और अजीब जीवों के कुछ चलचित्र

समुद्र
15-09-2024 09:28 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Oct-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2013 111 2124
जिस प्रकार से पृथ्वी का थल क्षेत्र जीवों की एक विविध आबादी को आवास प्रदान करता है, ठीक उसी प्रकार से महासागर भी कुछ सबसे अजीब और अनोखे जीवों को आवास प्रदान करते हैं। उनमें से कुछ जीव तो राक्षसों के समान दिखाई देते हैं। विशाल स्क्विड (Giant squid), गॉब्लिन शार्क (Goblin shark), एंगलरफ़िश (Anglerfish) और लैम्प्रे (Lamprey) कुछ ऐसे जीव हैं, जो बहुत ही विचित्र दिखते हैं, और इन्हें राक्षस कहना गलत नहीं होगा। ये जीव वास्तव में आपको डराने की क्षमता रखते हैं। उदाहरण के लिए एंगलरफ़िश अपने विशाल सिर और विशाल मुँह के द्वारा किसी को भी डरा सकती है। ये डरावनी मछलियाँ समुद्र की अंधेरी गहराई में तैरती है। एंगलरफ़िश की लगभग 300 से अधिक प्रजातियाँ हैं, जिनका आकार 20 सेंटीमीटर से लेकर एक मीटर तक का है। इनमें से अधिकांश एंगलरफ़िश अटलांटिक (Atlantic) और अंटार्कटिक (Antarctic) महासागरों में पाई जाती हैं। लेकिन, ऐसी क्या बात है, जो इस जीव को इतना अजीब बनाती है? मादा एंगलरफ़िश के मुँह के ऊपर कुछ चमकती हुई रोशनी दिखाई देती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है, कि यह उसके मुँह के ऊपर लटक रही है। चमकदार रोशनी, अनजान शिकार को एंगलरफ़िश की तरफ आकर्षित करती है, और जैसे ही शिकार एंगलरफ़िश के तीखे, पारदर्शी दाँतों के पास पहुंचती है, वैसे ही एंगलरफ़िश उसको खा जाती है। तो, आज, आइए महासागरों में मौजूद अनोखे और अजीब जीवों के कुछ चलचित्र देखें। इन चलचित्रों के माध्यम से हम उनके अजीब दिखने के पीछे के कारणों का भी पता लगाएंगे और जानेंगे कि गहरे समुद्र में रहने वाले कुछ जीव आकार में इतने विशालकाय क्यों होते हैं। हम विशाल स्क्विड, गॉब्लिन शार्क, एंगलरफ़िश और लैम्प्रे जैसे जानवरों के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे, कि आखिर क्यों इन्हें समुद्री राक्षस कहा जाता है।



संदर्भ:
https://rb.gy/c24eux 
https://rb.gy/njy1h6
https://rb.gy/m3bcyo
https://rb.gy/rb5jvg
https://rb.gy/6j0bdb   

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.