प्राकृतिक कच्चे रत्नों से बने आभूषण पहनने से होते हैं कई लाभ

म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण
04-09-2024 09:19 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Oct-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2229 126 2355
प्राकृतिक कच्चे रत्नों से बने आभूषण पहनने से होते हैं कई लाभ
नवाबों का हमारा शहर लखनऊ, अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यहां की सांस्कृतिक विरासत शहर के खान-पान के साथ-साथ कपड़ों एवं आभूषणों से भी झलकती है। लखनऊ के नवाबों की पोशाकें एवं आभूषण बहुमूल्य रत्नों से जड़ित होते थे। रत्नों के बारे में बात करें तो, कच्चे रत्नों से बने आभूषण, अत्यंत लोकप्रिय होते हैं क्योंकि कच्चे रत्नों से पारंपरिक आभूषणों की सुंदरता में एक अनूठी विशेषता जुड़ जाती है। भूमि से प्राप्त हुए कच्चे रत्नों के उपलोग से, गहनों में मिट्टी के सौंधेपन जैसा एक खूबसूरत सा प्राकृतिक एहसास जुड़ जाता है। तो आइए, इस लेख में, कच्चे रत्नों के बारे में विस्तार से बात करते हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या उन्हें आभूषणों में जोड़ने से पहले किसी विशेष उपचार से गुज़रना पड़ता है या नहीं। इसके अलावा, हम कच्चे रत्नों के आभूषण पहनने से होने वाले लाभों के बारे में भी जानेंगे और देखेंगे कि कच्चे रत्नों से बने आभूषणों को खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अंत में, हम मूंगों और रत्नों के बीच संबंध को समझने का प्रयास करेंगे।
कच्चा रत्न वह रत्न होता है जिसे काटा, ढाला या पॉलिश नहीं किया जाता है। प्रत्येक रत्न, शुरुआत में कच्चा रत्न होता है। उदाहरण के लिए, जब हीरों का प्रयोगशाला में उत्पादन या खनन किया जाता है तो वे कच्चे और बिना कटी अवस्था में प्राप्त होते हैं। कच्चा रत्न, बिना तराशा हुआ, बिना पॉलिश किया हुआ पत्थर का एक टुकड़ा होता है जिसे काटकर रत्न का आकार दिया गया है। वास्तव में, "कच्चा" शब्द असंसाधित या अधूरा होने की स्थिति का वर्णन करता है। रत्नों के मामले में, "कच्चा" शब्द, केवल चट्टान के एक ऐसे टुकड़े को संदर्भित करता है जो अपनी प्राकृतिक अवस्था में होता है।
क्या कच्चे रत्नों को किसी विशेष उपचार से गुज़रना पड़ता है?
कच्चे रत्नों को अक्सर निम्नलिखित विशेष उपचारों से गुज़रना पड़ता है जिससे, रत्न के प्राकृतिक जीवंत रंग और भी अधिक उभर कर आते हैं और उनके स्थायित्व को मज़बूती मिलती है।

⏺ ताप उपचार: कच्चे रत्नों पर की जाने वाली सबसे आम प्रक्रिया ताप उपचार है, जिसका उपयोग, रत्नों की कठोरता और स्थायित्व में सुधार के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में रत्नों को अवरक्त ऊष्मा में गर्म करके इसे तेल स्नान में ठंडा करना शामिल है जिससे पत्थर को स्थिर करने में मदद मिलती है। फ़िरोज़ा, नीलमणि, नीलम और अन्य कई रंगीन रत्नों पर सदियों से ताप उपचार का उपयोग किया जाता रहा है।
संसेचन: एक अन्य सामान्य उपचार संसेचन है, जिसमें पत्थर की संरचना के भीतर ऊष्मा या दबाव के कारण बनने वाली छोटी-छोटी दरारों में एक विलयन भरा जाता है। इस विलयन में ऐसे रसायन होते हैं जो रिक्त स्थान को भर सकते हैं और दरारों को बंद कर सकते हैं, जिससे पत्थर की उपस्थिति या स्पष्टता को प्रभावित किए बिना पत्थर मज़बूत हो जाता है।
कच्चे रत्नों से बने आभूषण पहनने के लाभ :
अक्सर, लोग शरीर से बीमारियां दूर रखने, मन और आत्मा को शांत करने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कच्चे रत्नों से बने आभूषणों का उपयोग करते हैं। कच्चे रत्न, शरीर और आस-पास से विषाक्तता को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। कच्चे रत्नों में अपनी विशिष्ट प्राकृतिक ऊर्जा होती है, जिसके कारण वे चक्र और आभा ऊर्जा के लिए बहुत शक्तिशाली और उपचारकारी होते हैं। इसलिए, कच्चे रत्नों से बने गहने पहनने से आपको अपने चक्रों और आभा को ठीक करने और संतुलित करने में मदद मिल सकती है। इन पत्थरों के अंदर एक प्रकार की शक्ति होती है जो निरंतर आवृत्ति पर कंपन करती है और आपको परमात्मा से जोड़ती है।
कच्चे रत्नों से बने आभूषण पहनने से आपको निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:
⏺ उपचारात्मक गुण
: ऐसा माना जाता है कि कच्चे रत्न के आभूषणों में उच्च कंपन ऊर्जा होती है जो आपको स्वस्थता प्राप्त करने में मदद करती है। कच्चे रत्न पहनने से व्यक्ति को उदासी और ऊर्जाहीनता से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इस प्रकार, कोई भी व्यक्ति, ऊर्जा से परिपूर्ण होकर, चिंता मुक्त हो सकता है। ये रत्न, उस व्यक्ति की ओर सकारात्मकता आकर्षित करते हैं। कच्चे रत्न आपके घावों और बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं।
बेहतर मानसिक स्वास्थ्य: मानसिक स्वास्थ्य के लिए कच्चे रत्नों के आभूषण पहनने के कई हैं। इन कच्चे रत्नों को पहनने से आपकी एकाग्रता में सुधार होता है, जो आपके ध्यान को बेहतर बनाने और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन तकनीक मानी जाती है। ये रत्न, जागरूकता और सचेतनता को बढ़ाते हैं, जिससे आपके अंतर्ज्ञान में वृद्धि हो सकती है। ये मन को शांत करने, रचनात्मकता को बढ़ाने और धारणा को उत्तेजित करने का काम भी हैं। सहनशक्ति और निर्णायकता को बढ़ावा देने के अलावा, ये रत्न, आभूषण प्रतिकूल विचारों और भावनाओं के समाधान में सहायता करते हैं।
शरीर का कायाकल्प: कच्चे रत्नों से बने आभूषण, लोगों को शारीरिक रूप से ठीक करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। इन कच्चे रत्नों से आपके शरीर को मज़बूत बनाया जा सकता है और क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया जा सकता है। ये आश्चर्यजनक रत्न आपके भौतिक शरीर और आभा दोनों के लिए शुद्धिकरण का काम करते हैं क्योंकि वे उन्हें बाधाओं और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करते हैं। जब आप, ऐसे रत्न आभूषण पहनते हैं, तो आप शक्तिशाली और सुरक्षा करने वाली उच्च आवृत्ति की आध्यात्मिक ऊर्जा के संपर्क में आते हैं। इन आभूषणों के पहनने से उच्च रक्तचाप का कम होना और स्वस्थ रक्त परिसंचरण जैसे लाभ प्राप्त हो सकते हैं। कच्चे रत्नों से बने आभूषण बेहतर नींद लाने, धन को आकर्षित करने और आपके जीवन में शांतिपूर्ण, सकारात्मक ऊर्जा लाने में भी मदद करते हैं।
आध्यात्मिक उपचार: कच्चे रत्नों से बने आभूषण आपको जीवन के प्रति एक उत्साहित दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और आपके चारों ओर सकारात्मक एवं उत्थानकारी शक्तियों का एक घेरा बना देते हैं जिससे आपका मन शांत महसूस करता है। इन शुद्ध प्राकृतिक रत्नों में निहित ऊर्जा, जो अपने मूल स्वरूप को बरकरार रखती है, निस्संदेह अत्यंत मज़बूत होती है।
कच्चे रत्नों से बने आभूषण खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें:
1. रत्न खरीदने से पहले इस बात को जांच लें कि रत्न में कोई ऐसा बिंदु न हो, जहां किसी टक्कर या चोट के कारण रत्न टूट जाए। सभी आभूषण निर्माता इसकी जांच करने में सावधानी नहीं बरतते हैं।
2. यह सुनिश्चित करना कि रत्न को धातु के वास्तविक कांटों से सेट किया गया हो, न कि केवल गोंद से चिपकाया गया हो।
3. रत्नों से बने आभूषण केवल अनुभवी जौहरी से ही खरीदने या बनवाने चाहिए क्योंकि कच्चे रत्नों को सुरक्षित रूप से सेट करना चुनौतीपूर्ण होता है।
4. रत्नों को असली चांदी या सोने के साथ बनवाना चाहिए, किसी कमज़ोर या मढ़ी हुई धातु से नहीं।
रत्नों के परिवार में एक बहुमूल्य रत्न, मूंगा है। लेकिन कई बार लोगों के मन में एक प्रश्न उठता है कि मूंगा किस प्रकार का रत्न है? वास्तव में, मूंगा एक कार्बनिक पदार्थ है जिसका रंग अक्सर चमकीला गुलाबी, लाल या नारंगी होता है। मूंगा, मोती या एम्बर की तरह एक कार्बनिक रत्न है, जिसका अर्थ है कि इसका निर्माण सजीवों द्वारा होता है, न कि भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं के माध्यम से। जैविक रूप से, मूंगे के अंग्रेजी शब्द "कोरल" (Coral) का तात्पर्य समुद्री जीव 'कोरल पॉलिप्स ' और उनके द्वारा स्रावित कठोर बाह्यकंकाल, दोनों से होता है। ये रत्न, इतिहास के सबसे पुराने रत्नों में से हैं , जिनका उपयोग प्रागैतिहासिक काल से होता आ रहा है। एक अन्य प्रश्न यह है कि क्या मूंगा एक खनिज है? नहीं, मूंगा एक खनिज नहीं, बल्कि खनिजाभ है। खनिजाभ कई खनिजों से बने होते हैं। मूंगा, कैल्साइट (calcite) और अर्गोनाइट (aragonite) दो खनिजों से बना होता है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/225k9z94
https://tinyurl.com/2k29an6h
https://tinyurl.com/28vcnu3n
https://tinyurl.com/2ba9bds8

चित्र संदर्भ
1. प्राकृतिक रत्नों से निर्मित हार को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
2. कार्डिनल रत्नों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. कच्चे रत्नों के संग्रह को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. कच्चे रत्नों की अंगूठियों को संदर्भित करता एक चित्रण (Pexels)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.