आइए आनंद लें, कुछ सबसे लोकप्रिय लैटिन गीतों का

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
25-08-2024 09:55 AM
Post Viewership from Post Date to 25- Sep-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2773 125 2898

लैटिन संगीत (Latin music), संगीत की वह शैली है, जो मूल रूप से दक्षिणी यूरोप (Southern Europe), अफ्रीका (Africa) और अमेरिका (America) की स्वदेशी संस्कृति से सम्बंधित है। इस संगीत शैली में जहां हमें संगीत का स्वतंत्र और प्रयोगात्मक रूप दिखाई देता है, वहीं विभिन्न स्वदेशी संस्कृतियों के संगीत का समावेश भी इसमें मौजूद है। लैटिन संगीत का मुख्य केंद्र बिंदु गीत की लय है। लैटिन अमेरिका, एक सांस्कृतिक क्षेत्र है, जिसमें अमेरिका के वे देश शामिल हैं, जो लैटिन-आधारित भाषाएँ बोलते हैं। इस क्षेत्र की मुख्य लैटिन-आधारित भाषाओं में स्पेनिश, पुर्तगाली और फ़्रेंच शामिल हैं। लैटिन संगीत में कई तत्व शामिल हैं, लेकिन इसे सबसे उत्कृष्ट या अनूठा बनाने वाला तत्व  क्लेव लय (Clave rhythm) है। यह लयबद्ध चक्र अफ़्रीकी बैल पैटर्न (Bell patterns) से आया है, जिसे दास व्यापार के मध्य मार्ग के माध्यम से लाया गया था। क्यूबा (Cuba) और ब्राज़ील (Brazil) के संगीत में क्लेव के विभिन्न रूप और अफ़्रीकी बैल पैटर्न के अन्य तत्व पाए जा सकते हैं। जब दास या गुलाम प्रथा समाप्त हुई, तब लैटिन संगीत के कई नए रूप विकसित हुए। अश्वेत इलाकों ने अफ़्रीकी गीत और नृत्य को नए रूपों, जैसे कि यूरोपीय शैली के डांस में ढाला। तो आइए, आज हम, इन चलचित्रों के ज़रिए, कुछ प्रसिद्ध लैटिन अमेरिकी गीतों के चलचित्र देखें। साथ ही, लुइस फोंसी (Luis Fonsi) के 'डेसपसिटो' (Despacito), जुएंस (Juanes) के 'ए डिओस ले पिडो' (A Dios Le Pido), जे। बल्विन (J.Balvin) के 'गिन्ज़ा' (Ginza) और मार्क एंटनी के 'विविर मि विदा' (Vivir Mi Vida) जैसे सबसे लोकप्रिय लैटिन गीतों का भी आनंद लें।



संदर्भ:

https://tinyurl.com/ycxj48es

https://tinyurl.com/3xfpfnky 

https://rb.gy/hadmnu

https://rb.gy/e791uj 

https://rb.gy/vb1l3q


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.