आइए देखें, ओलंपिक खेलों से जुड़े, कुछ रोमांचक चलचित्र

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
28-07-2024 09:24 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Aug-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2390 133 2523
26 जुलाई 2024 को, लगभग 100 साल बाद पेरिस (Paris), आधिकारिक तौर पर तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेज़बानी कर रहा है। ओलंपिक खेलों का इतिहास बहुत पुराना है तथा इसने खेल जगत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है, जिसका एक उदाहरण ‘द पिंक पैंथर शो’ (The Pink Panther Show) है। पिंक पैंथर, एक चालाक, दुबली-पतली एनिमेटेड बिल्ली (Animated cat) है, जिसे 1964 में   फ़्रिज़ फ्रेलिंग (Friz Freleng) और डेविड डेपेटी (David DePatie) ने प्रदर्शित किया था। पिछले कुछ सालों में, पिंक पैंथर को कई एपिसोड्स में एक ओलंपिक एथलीट के तौर पर दिखाया जा चुका है। शो के एक एपिसोड में दिखाया गया है, कि बिग नोज़ (Big Nose), होर्स (Hoarse) और पिंक पैंथर ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हैं। यह शो पहली बार 22  फ़रवरी 1980 को ABC पर प्रसारित हुआ था, जो 1980 के शीतकालीन ओलंपिक से मिलता जुलता है। यह डेपेटी- फ्रेलिंग   एंटरप्राइज़ेज़  (Enterprises) द्वारा निर्मित अंतिम पिंक पैंथर प्रोडक्शन था, जिसे मार्वल प्रोडक्शंस (Marvel Productions) के रूप में पुनर्गठित किया गया। ओलंपिक खेलों के प्रभाव की झलक, 1990 के दशक की प्रसिद्ध ब्रिटिश टीवी कॉमेडी सीरीज़  में भी दिखाई देती है। ‘मिस्टर बीन: ओलंपिक गोताखोर’ (Mr Bean : The Olympic Diver) वाले एपिसोड के एक दृश्य में दिखाया गया है कि मिस्टर बीन स्थानीय स्विमिंग पूल में जाते हैं, जहाँ उन्हें पता चलता है कि उन्हें पानी में गोता लगाने से डर लगता है। इस ब्रिटिश टीवी कॉमेडी में रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) ने मिस्टर बीन की भूमिका निभाई है। तो आइए आज इन चलचित्रों के द्वारा हम ओलंपिक से जुड़े कुछ आनंदप्रद वीडियो देखते हैं  जिनमें बताया गया है कि पिंक पैंथर ओलंपिक एथलीट की तरह कैसे व्यवहार करता है और कैसे मिस्टर बीन को पास के स्विमिंग पूल में जाने पर गोता लगाने से डर लगता है।



संदर्भ:
https://t.ly/amHnB
https://t.ly/__eyc
https://t.ly/FCoyr 
https://t.ly/wJFdk 

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.