जानें हमारे सामान्य जीवन को प्रभावित करने वाली सूर्य राशि का महत्व!

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
18-03-2024 09:57 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1660 205 1865
जानें हमारे सामान्य जीवन को प्रभावित करने वाली सूर्य राशि का महत्व!

जैसा कि हम सब जानते हैं, हमारा ब्रह्मांड अनगिनत तारों, ग्रहों, उपग्रहों और खगोलीय वस्तुओं से भरा हुआ है। दूर से देखने पर तारों के अनेक समूह दिखाई देते हैं। इसमें सूर्य को, ग्रहों के मंत्रिमंडल रूपी समूह में राजा का दर्जा प्राप्त है, और उसकी एक विशेष ‘राशि’ भी है। कहा जाता है कि, ज्योतिष-शास्त्र में सूर्य चिन्ह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तो आइए आज समझते हैं कि, राशि क्या होती है; यह कैसे और क्यों महत्वपूर्ण है तथा यह कैसे काम करती है। राशि चक्र अर्थात कुंडली में सूचीबद्ध 12 राशियां, इस बात से निकटता से जुड़ी हुई हैं कि, पृथ्वी अंतरिक्ष में कैसे घूमती है। हम इन संकेतों को नक्षत्रों से प्राप्त करते हैं, जो उस पथ को चिह्नित करते हैं, जिस पर सूर्य वर्ष भर मार्गक्रमण करता प्रतीत होता है। अतः आप सोच सकते हैं कि, कुंडली की तारीखें उस समय से मेल खाती हैं, जब सूर्य प्रत्येक नक्षत्र से गुजरता है। लेकिन, अधिकतर समय ऐसा नहीं होता है, क्योंकि, ज्योतिष शास्त्र और खगोल विज्ञान(Astronomy) दरअसल दो अलग-अलग प्रणालियां हैं। साथ ही, पृथ्वी, सूर्य और तारों की गति की बारीकी से जांच करने पर पता चलता है कि, राशि चक्र आपकी कल्पना से कहीं अधिक जटिल है। जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है, तब सूर्य विभिन्न नक्षत्रों से गुजरता हुआ प्रतीत होता है। जिसप्रकार, चंद्रमा हमें हर रात आकाश में थोड़े अलग स्थान पर दिखाई देता है, वैसे ही, दूर स्थित सितारों के सापेक्ष सूर्य का स्थान प्रत्येक दिन पूर्व दिशा में बदलता रहता है। यहां एक बात पर गौर करें कि, सूर्य वास्तव में गतिमान नहीं है। हमें इसकी गति का भ्रम, इसके चारों ओर होने वाली पृथ्वी की गति के कारण होता है।
एक पूर्ण वर्ष के दौरान, सूर्य विभिन्न नक्षत्रों के सामने या “अंदर” दिखाई देता है। किसी महीने में, सूर्य मिथुन राशि में दिखाई देता है, जबकि, उसके अगले महीने, कर्क राशि में दिखाई देता है। इस प्रकार, अखबारों की कुंडली में सूचीबद्ध तारीखें यह बताती हैं कि, सूर्य किसी विशेष ज्योतिषीय राशि में कब प्रकट होता है। उदाहरण के लिए, 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच का समय, मेष राशि के लिए रखा गया है। फिर भी आपका ज्योतिषीय चिन्ह या राशि आपको यह नहीं बताती है कि, आपके जन्म के दिन सूर्य किस नक्षत्र में था। वास्तव में, राशि चक्र में 12 सूर्य राशियां हैं। इस तथ्य से भी हम परिचित हैं। वे राशियां मकर, कुंभ, मीन, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु हैं। साथ ही, प्रत्येक चिन्ह या राशि, 4 तत्व समूह अर्थात अग्नि, पृथ्वी, वायु और जल में से एक से संबंधित होती हैं। प्रत्येक सूर्य चिन्ह एक या दो शासकों अथवा खगोलीय पिंडों से भी जुड़ा होता है, जो अन्य खगोलीय पिंडों की तुलना में किसी विशेष चिन्ह पर अधिक प्रभाव डालते हैं। इस प्रकार, मकर राशि शनि ग्रह के साथ, कुंभ राशि यूरेनस और शनि के साथ, मीन राशि नेपच्यून और बृहस्पति के साथ, मेष राशि मंगल और प्लूटो के साथ, वृषभ शुक्र और पृथ्वी के साथ, मिथुन राशि बुध के साथ तथा कन्या राशि बुध के साथ जुड़ी हुई है।
जबकि, कर्क राशि चंद्रमा के साथ, सिंह राशि सूर्य के साथ, शुक्र के साथ तुला, मंगल और प्लूटो के साथ वृश्चिक और बृहस्पति के साथ धनु राशि जुड़ी हुई हैं।
दरअसल, सूर्य राशि हमारी पहचान से जुड़ी है। यह उस महत्वपूर्ण शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, जो आपको अपने सच्चे स्वभाव की उच्चतम अभिव्यक्ति की तलाश करने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सूर्य राशि, हमारे द्वारा खुद के अस्तित्व, जीवन के अनुभव के बारे में विचार और अपने व्यक्तित्व को व्यक्त करने को दर्शाती हैं। यह उस ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है, जो हमें पुनर्जीवित महसूस कराने के लिए आवश्यक होती है। उदाहरण के लिए, आपकी राशि का तत्व, आपकी आत्म-अभिव्यक्ति की प्रवृत्ति और आप कैसे कायाकल्प करते हैं, इसे समझने में सहायक होती है।
१. यदि आपका सूर्य तत्त्व वायु राशि से जुड़ा है, तो आपकी राशि मिथुन, तुला, या कुंभ हो सकती हैं। अतः आप खुद को बौद्धिक रूप से अभिव्यक्त करना पसंद करते हैं, और अक्सर सामाजिक परिवेश में तरोताजा हो जाते हैं।
२. यदि आपका सूर्य तत्त्व अग्नि चिन्ह से जुड़ा है, तो आपकी राशि मेष, सिंह, या धनु होगी। फिर आप प्रेरणाओं और आकांक्षाओं से प्रेरित होते हैं और शारीरिक गतिविधि एवं अपने लक्ष्यों के प्रति मेहनत करके कायाकल्प करते हैं।
३. यदि आपका सूर्य तत्त्व पृथ्वी चिन्ह से जुड़ा है, तो आपकी राशि वृषभ, कन्या, या मकर होगी। ऐसी स्थिती में आप भौतिक आवश्यकताओं और व्यावहारिकता से प्रेरित होते हैं, और भौतिक दुनिया के साथ काम करने, उत्पादक होने और अपनी इंद्रियों को पोषण देने के माध्यम से तरोताजा होते हैं।
४. यदि आपका सूर्य तत्त्व जल राशि से जुड़ा है, तो आपकी राशि कर्क, वृश्चिक, या मीन हो सकती हैं। अतः आप गहरी भावनात्मक इच्छाओं से प्रेरित होते हैं और भावनात्मक अनुभवों और लोगों के साथ घनिष्ठ जुड़ाव के माध्यम से आनंदित होते हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/yc7kka47
https://tinyurl.com/2556dun7
https://tinyurl.com/3veydw2f

चित्र संदर्भ
1. एक ज्योतिष और बारह राशियों को संदर्भित करता एक चित्रण (Look and Learn, Wikimedia)
2. आधुनिक राशियों की यह बारह राशियाँ हैं, जो पश्चिमी संस्कृतियों और भारतीय संस्कृति में एक ही हैं! को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
3. क्रांतिवृत्त पथ को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
4. ग्रहों के साथ राशि चक्र को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
5. राशी के प्रतीकों को संदर्भित करता एक चित्रण ( National Garden Bureau)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.