क्या पारंपरिक हाथ की कढ़ाई का मुकाबला कर सकती है, आज की मशीन कढ़ाई?

स्पर्शः रचना व कपड़े
11-03-2024 09:47 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2005 180 2185
क्या पारंपरिक हाथ की कढ़ाई का मुकाबला कर सकती है, आज की मशीन कढ़ाई?

आज के युग में, कढ़ाई और बुनाई अतीत की कला बन गई है। एक समय ऐसा था, जब हमारे घर की बुजुर्ग महिलाएं सुई-धागे से सिलाई-कढ़ाई का पारंपरिक काम करती थीं। लेकिन, अब कढ़ाई का काम आधुनिक कंप्यूटर चालित मशीनों ने ले लिया है। मशीन कढ़ाई से हमें अपने कपड़ों और सहायक उपकरणों के लिए, डिज़ाइन बनाने की अनुमति मिलती है। तो आइए, आज मशीन कढ़ाई तथा यह कैसे काम करती है इसके बारे में समझते हैं। साथ ही, हाथ की कढ़ाई और मशीन की कढ़ाई के बीच के अंतर भी जानते हैं और कुछ नवीनतम मशीनें देखते हैं। कढ़ाई कला का एक सुंदर रूप है, जो सदियों पुरानी रही है। इसे सटीक एवं उच्च गुणवत्ता वाले डिज़ाइन के साथ, कपड़ों को खूबसूरती से सजाने के लिए जाना जाता है। दशकों से प्रचलित इस कढ़ाई का इतिहास भी दिलचस्प है। हाल के वर्षों में, प्रौद्योगिकी में प्रगति के कारण कढ़ाई की शक्ति में नाटकीय रूप से उन्नती हुई है। यह सफर, हाथों की उत्कृष्ट सिलाई से लेकर, ऐसी मशीनों के निर्माण तक है, जो किसी भी कार्य को सहजता से पूरा कर सकती हैं। विस्तृत कढ़ाई वाली वस्तुओं का निर्माण काफ़ी कठिन रहा है। इसलिए, मशीनी कढ़ाई का इतिहास काफी उल्लेखनीय है। पहली कढ़ाई मशीन का उपयोग निजी घरों में किया जाता था, और इसे दो लोगों द्वारा संचालित करने की आवश्यकता होती थी। इसके बाद इसका सही से विकास हुआ, और इन मशीनों का स्थान शिफली मशीनों(Schiffli machines) ने ले लिया। इस मशीन में एक धागे की जगह दो धागों का प्रयोग किया जाता था और यह पिछले मॉडल की तुलना में 20 गुना तेज़ थी। एक तरफ, चेन सिलाई मशीन(Chain stitch machine) का आविष्कार वर्ष 1855 में हुआ था। इससे कढ़ाई–कृत वस्त्रों के बड़े पैमाने पर उत्पादन की शुरुआत को चिह्नित किया गया। आख़िरकार इसके 2 वर्ष बाद अमेरिका में इसका पेटेंट(Patent) कराया गया। और वर्ष 1858 के बाद, हाथ और मशीन से सिले कढ़ाई के बीच अंतर करना कठिन होता जा रहा था। जबकि, 21वीं सदी में कढ़ाई का जो विकास हुआ, वह लगभग आसान ही है। प्रौद्योगिकी और कढ़ाई के डिजिटलीकरण से इसकी पूरी प्रक्रिया ही तेज और सरल हो गई है। आज, कढ़ाई की तकनीक भले ही बदल गई हो, लेकिन, इसके लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता आज भी वही है। यह कपड़े के टुकड़े में गहराई और महत्व जोड़ता है, जिससे एक कालातीत डिज़ाइन बनता है। जब हम कपड़ों और एक्सेसरीज (Accessories) को ब्रांडेड या अपनी पसंद के डिज़ाइन से सजाना चाहते हैं, तो मुद्रण और हाथ की कढ़ाई जैसी अन्य तकनीकें भी हैं, जिन पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, मशीन कढ़ाई के कई फायदे हैं, जो इसे कुछ विशिष्ट परियोजनाओं के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बनाते है।
अतः हम उन्हें यहां नीचे रेखांकित कर रहे हैं।
• विश्वसनीयता: मशीन कढ़ाई का उपयोग करके किसी परिधान की ब्रांडिंग या सजावट करते समय, उपकरण को एक डिज़ाइन फ़ाइल(Design file) प्रदान की जाती है। फिर, कपड़े पर उस डिज़ाइन की अनुकृति की जाती है, जिससे प्रत्येक अनुकृति पर एक समान छवि प्राप्त होती है। इस कारण से, मशीन कढ़ाई को कई व्यावसायिक कामों के लिए पसंद किया जाता है। जबकि, इसका उपयोग विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है।
• तेज़ी और कुशलता: विश्वसनीय होने के साथ-साथ, मशीन कढ़ाई त्वरित भी होती है। अर्थात, इससे बड़े काम कम समय में पूरे किए जा सकते हैं। एक बार डिज़ाइन फ़ाइल बन जाने के बाद, इसे बस कढ़ाई मशीन में सेट करना होता है, जिससे मशीन काम करती है। और तो और, इस प्रक्रिया का अधिकांश भाग स्वचालित होता है, जिसका अर्थ है कि, सब कुछ न्यूनतम रुकावटों के साथ किया जा सकता है।
• कम शारीरिक श्रम की आवश्यकता: मशीन कढ़ाई के लिए बहुत कम श्रम की आवश्यकता होती है, और इस वजह से यह एक अपेक्षाकृत किफायती विकल्प है। तुलनात्मक दृष्टि से, हाथ से सिलाई के लिए बहुत अधिक समय और जनशक्ति की आवश्यकता होती है। अतः हम कह सकते हैं कि, हाथ और मशीन की कढ़ाई के बीच मुख्य अंतर, सिलाई प्रक्रिया है। हाथ की कढ़ाई में विभिन्न प्रकार के टांके, धागे और कपड़ों के उपयोग की संभावना होती है। साथ ही, कढ़ाई करने वाले कारीगर के लिए हर काम अनोखा होता है। जबकि, मशीन की कढ़ाई एक समान होती है, और इसका प्रत्येक टुकड़ा आमतौर पर, समान ही होता है। जैसा कि, हमनें ऊपर देखा है, मशीन कढ़ाई के वस्त्र काफ़ी सस्ते एवं एकल ले वाले होते हैं।
आइए अब, कुछ सर्वश्रेष्ठ कढ़ाई मशीनों के बारे में जानते हैं। वर्ष 2024 के लिए, विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई, कुछ सर्वश्रेष्ठ कढ़ाई मशीनें निम्नलिखित हैं।
1.ब्रदर SE2000 कम्प्यूटरीकृत सिलाई और कढ़ाई मशीन(Brother SE2000 Computerized Sewing and Embroidery Machine);
2.ब्रदर SE600 सिलाई मशीन(Brother SE600 Sewing Machine);
3.बेबी लॉक अल्टेयर सिलाई और कढ़ाई मशीन(Baby Lock Altair Sewing and Embroidery Machine);
4.जेनोम एमबी-7 सेवन-सुई कढ़ाई मशीन(Janome MB-7 Seven-Needle Embroidery Machine) और,
5.बर्नेट बी79 सिलाई और कढ़ाई मशीन(Bernette B79 Sewing and Embroidery Machine)


संदर्भ
http://tinyurl.com/2fjt2zks
http://tinyurl.com/2pmwjfuz
http://tinyurl.com/2vn5ksfz
http://tinyurl.com/5x77e92a

चित्र संदर्भ
1. मशीन बनाम हाथ की कढ़ाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wallpaperflare)
2. हाथ की कढ़ाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. शिफली मशीन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. कढ़ाई करती मशीन को संदर्भित करता एक चित्रण (wallpaperflare)
5. मशीन की कढ़ाई को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.