समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 725
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 20- Dec-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2462 | 176 | 2638 |
क्रिकेट के खेल में, स्टंप्ड(Stumped), बल्लेबाज को आउट(Out) करने की एक विधि है, जिसमें विकेट कीपर(Wicket-keeper) स्ट्राइकर(Striker) अर्थात बल्लेबाज की गेंद को स्टंप(Stump) पर लगाकर, उसकी विकेट(Wicket) ले लेता है,जब स्ट्राइकर अपनी सीमा से बाहर होता है।यह क्रिकेट के नियमों के,‘नियम 39’ द्वारा शासित है। यहां, हमें यह ध्यान में रखना चाहिए, कि, कोई बल्लेबाज तभी स्टंप्ड आउट होता है, जब वह क्रीज लाइन(Crease line) अर्थात उसकी सीमा से बाहर होता है। अर्थात, जब बल्लेबाज के शरीर, उपकरण या बल्ले का कोई भी हिस्सा,क्रीज़ के पीछे वाली ज़मीन को नहीं छू रहा होता है।
स्टंपिंग रन आउट(Run out) का भी एक विशेष मामला है।लेकिन,स्टंपिंग केवल विकेट कीपर द्वारा, किसी अन्य क्षेत्ररक्षक के हस्तक्षेप के बिना ही की जा सकती है। इसमें भी शर्त है कि, तब स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास नहीं कर रहा हो और गेंद नो-बॉल(No-ball) नहीं होनी चाहिए।
कैच(Caught), बोल्ड(Bowled), लेग बिफोर विकेट(Leg before wicket) और रन आउट के बाद स्टंपिंग, किसी खिलाडी के आउट होने का पांचवां सबसे आम रूप है। हालांकि, इसे खेल के छोटे प्रारूपों जैसे टी-ट्वेंटी20 क्रिकेट(T-Twenty20) में अधिक देखा जाता है।
आज के दिन, पूर्ण विश्व आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया(Australia) एवं हमारे देश कीके भारतीय क्रिकेट टीमसंघ को विश्व कप को जीतने हेतु, खेलते हुए देखेगा। आइए, हम इस खेल के बेहतरीन स्टंप्ड आउट पलों को इन कुछ बेहतरीन वीडियो के माध्यम से देखते हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/5745w85s
https://tinyurl.com/yr9aev6p
https://tinyurl.com/5d45h98h
https://tinyurl.com/2x7s2298
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.