समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 13- Dec-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2537 | 114 | 2651 |
दिवाली या दीपावली हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जिसे विशेषकर प्रकाश पर्व के रूप में जाना जाता है। हालांकि दुनिया भर में ऐसे अनेकों उत्सव हैं,जो दिवाली के समान ही प्रकाश पर्व या प्रकाश उत्सव के रूप में प्रसिद्ध हैं।उदाहरण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के शहरों में मनाया जाने वाला लालटेन प्रकाश उत्सव(Lantern Light Festival) और जल लालटेन उत्सव (Water Lantern festival) हर साल अत्यधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं तथा इन उत्सवों को खुशियों के त्योहार के रूप में वार्षिक तौर पर आयोजित किया जाने लगा है।
इन प्रकाश उत्सवों में हर पृष्ठभूमि और धर्म से जुड़े लोग भाग लेते हैं, ताकि उन्हें एक उत्थानकारी, सकारात्मक और अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो सके। उत्सव में शामिल कुछ लोग अपने उन प्रियजनों को सम्मानित करने के लिए लालटेन उड़ाते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं कुछ लोग अपनी मनोकामनाओं की सूची बनाकर उसे अपने लालटेन के साथ उड़ा देते हैं।इसके अलावा कुछ लोग अपने खराब अतीत से छुटकारा पाने के एक तरीके के रूप में भी लालटेन को आसमान में उड़ाते नजर आते हैं। हालांकि अनेकों लोग भोजन, संगीत, नृत्य और हजारों लालटेनों से जगमगाते आकाश का आनंद प्राप्त करने के लिए उत्सव में भाग लेते हैं। तो आइए आज दिवाली के मौके पर इन चलचित्रों के जरिए लालटेन प्रकाश उत्सव और जल लालटेन उत्सव के मनमोहक दृश्यों का आनंद प्राप्त करें।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/ycyzdxa2
https://tinyurl.com/v4tc3fh
https://tinyurl.com/ysmyfz2k
https://tinyurl.com/mrsu5p9a
https://tinyurl.com/v4tc3fh
https://tinyurl.com/v4tc3fh
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.