क्रिकेट में सट्टेबाजी के कारण,क्रिकेट की गरिमा व् देश की सुरक्षा,दोनों प्रभावित हो रही है

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
25-10-2023 09:21 AM
Post Viewership from Post Date to 25- Nov-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2632 205 2837
क्रिकेट में सट्टेबाजी के कारण,क्रिकेट की गरिमा व् देश की सुरक्षा,दोनों प्रभावित हो रही है

क्रिकेट की “खेल भावना (Game Spirit)” इस खेल को दूसरे सभी खेलों से अलग खड़ा कर देती है, क्यों कि इस खेल की भावना निष्पक्ष खेल, प्रतिद्वंद्वी के प्रति सम्मान और खेल के नियमों का पालन करने पर बहुत जोर देती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमें ईमानदारी, सम्मान, खेल भावना, निस्वार्थता, आत्म-नियंत्रण, अनुशासन, दृढ़ता, धैर्य और विनम्रता जैसे कई महत्वपूर्ण नैतिक मूल्य सिखाता है। यह खेल किसी व्यक्ति के चरित्र को आकार देने और उसे एक बेहतर इंसान बनाने में बहुत अहम् भूमिका निभा सकता है। क्रिकेट लोगों को एक साथ लाता है और एक-दूजे के साथ जोड़कर रखता है। यह रोमांचक खेल दर्शकों में जश्न का माहौल और आनंद की लहर पैदा कर सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, “क्रिकेट की भावना किसी भी वर्ग, नस्ल और लिंग की तथाकथिक असमानताओं से परे होती है।”
क्रिकेट हमें कई नैतिक मूल्यों को बेहतर ढंग से सिखा सकता है। जैसे:
1.ईमानदारी: क्रिकेटरों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने साथियों, विरोधियों और अंपायरों के साथ अच्छाई और ईमानदारी से व्यवहार करें। उदाहरण के लिए, किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उनसे मैदान से बाहर खुद ब खुद चले जाने की उम्मीद की जाती है, भले ही अंपायर उन्हें आउट दे या न दे।
2. सम्मान: क्रिकेटरों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने साथियों, विरोधियों और अंपायरों का सम्मान करें। उदाहरण के लिए, उन्हें अपने विरोधियों पर छींटाकशी नहीं करनी चाहिए या अंपायर के निर्णयों पर बहस नहीं करनी चाहिए।
3. खेल भावना: क्रिकेटरों से जीत और हार दोनों ही स्थिति में अच्छे खेल और व्यवहार की उम्मीद की जाती है। उदाहरण के लिए, उन्हें जीतने पर अपने विरोधियों को अपमानजनक न करते हुए, उन्हें भी खेल में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देनी चाहिए और मैच के अंत में उनसे हाथ मिलाना चाहिए।
4. निःस्वार्थता: क्रिकेट एक टीम गेम (Team Game) है, और क्रिकेटरों से अपेक्षा की जाती है कि वे टीम की जरूरतों को अपनी खुद की जरूरतों या पहचान और अपने व्यक्तिगत लक्ष्य से पहले रखें। उदाहरण के लिए, किसी बल्लेबाज को टीम को मैच हारने से बचाने के लिए अपने विकेट का बलिदान देना पड़ सकता है।
5. आत्म-नियंत्रण: क्रिकेटरों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और दबाव में भी शांत और केंद्रित रहने की उम्मीद की जाती है।
6.अनुशासन: क्रिकेटरों को अनुशासित रहने और खेल के नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, वे अपने विरोधी बल्लेबाज़ों को बहुत ऊंचे बीमर या बाउंसर (Beamer Or Bouncer) नहीं फेंक सकते।
7.दृढ़ता: क्रिकेट एक चुनौतीपूर्ण खेल माना जाता है, इसलिए क्रिकेटरों से दृढ़ रहने और कभी हार न मानने की अपेक्षा की जाती है। उदाहरण के लिए, एक बल्लेबाज को शतक बनाने के लिए कई घंटों तक बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
8.विनम्रता: क्रिकेटरों को विनम्र रहना चाहिए और अपनी सफलता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। कुल मिलाकर क्रिकेट हर नजरिये से एक ऐसा खेल है, जो हमें जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण सबक सिखा सकता है, और हमारी बेहतर इंसान बनने में मदद कर सकता है। लेकिन दुर्भाग्य से हाल के वर्षों में क्रिकेट में बड़े सट्टेबाजी के प्रचलन ने न केवल क्रिकेट की गरिमा को काफी हद तक प्रभवित कर दिया है, बल्कि हमारी राष्ट्र्रीय सुरक्षा को भी दाव पर लगा दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि “भारत में क्रिकेट विश्व कप 2023 से संबंधित अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों के कारण प्रति वर्ष 8,20,000 करोड़ रुपये (100 बिलियन डॉलर) का लेनदेन हो रहा है”, जिस कारण कर विभाग (Tax Department) को बड़े स्तर (लगभग 2 लाख करोड़ रुपये) की टैक्स यानी कर की हानि हो रही है। डिजिटल बुनियादी ढांचे में हुई वृद्धि और एथलेटिक आयोजनों (Athletic Events) की लोकप्रियता जैसे कारकों ने सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों को और अधिक बढ़ा दिया है। अवैध सट्टेबाजी के भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। सबसे पहले, इससे सरकार को तो कर घाटा होता ही है,साथ ही यह व्यक्तियों के लिए लत और वित्तीय बर्बादी का कारण बन सकता है। इसके अलावा यह मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और संगठित अपराध जैसी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। चलिए भारत में अवैध सट्टेबाजी के विकास में योगदान दे रहे कारकों को संक्षेप में समझते हैं:
1. डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास: भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे के तेजी से हो रहे विकास ने लोगों के लिए ऑनलाइन दांव (Online Bets) लगाना आसान बना दिया है।
2. स्मार्टफोन का उपयोग: स्मार्टफोन (Smartphones) की बढ़ती लोकप्रियता के कारण लोगों के लिए सट्टेबाजी करना और भी आसान हो गया है।
3. एथलेटिक आयोजनों का विस्तार: भारत में आईपीएल (IPL) जैसे एथलेटिक आयोजनों के विस्तार ने भी अवैध सट्टेबाजी के विकास में प्रेरित किया है।
4.विनियामक प्रतिबंध: नियामक प्रतिबंधों के बावजूद, भारत के अवैध सट्टेबाजी और जुआ बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अवैध सट्टेबाजी बाजार काफी हद तक अनियमित माना जाता है और इसे अनौपचारिक चैनलों (Informal Channels) के माध्यम से संचालित किया जाता है। हालांकि नई जीएसटी व्यवस्था के तहत सट्टेबाजी और जुआ गतिविधि पर 28% कर का प्रावधान किया गया है। कर चोरी को कम करने और सरकार के लिए राजस्व उत्पन्न करने हेतु जीएसटी व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की सिफारिश की गई है। भारत के विनिमय नियंत्रण नियमों (Exchange Control Rules) के तहत सट्टेबाजी और जुए के लेन-देन पर प्रतिबंध के कारण विदेशी जुआ कंपनियां देश के भीतर और बाहर पैसे ले जाने के लिए गुप्त तरीके अपनाती हैं। इस फंड को हवाला, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और अन्य अवैध चैनलों जैसे तंत्रों के माध्यम से भारत में भेजा जाता है। इस तरह डायवर्ट (Divert) किए गए फंड, भारत में अवैध गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं और सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं। भारत में सांस्कृतिक रूप से जुए का लंबे समय से विरोध किया जाता रहा है, और खेल में सट्टेबाजी को सीधे तौर पर जुआ माना जाता है। हालांकि सरकार आम तौर पर सामाजिक क्षति को रोकने के लिए जुए पर प्रतिबंध भी लगाती है। लेकिन फिर भी जुए को वैध बनाने के पक्ष और विपक्ष में कई तर्क सामने आते हैं। जो लोग जुए को वैध बनाने के पक्ष में तर्क देते हैं वे कहते हैं कि जुए को वैध बनाने से सरकार को इसे विनियमित करने और कर लगाने की अनुमति मिलेगी, जिससे राजस्व उत्पन्न होगा और अवैध जुए के हानिकारक प्रभाव कम होंगे। वहां दूसरी तरफ जो लोग जुए को वैध बनाने का विरोध करते हैं, उनका तर्क है कि यह अनैतिक है और इससे जुए की लत और अन्य सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। साथ ही वे लोग यह भी तर्क देते हैं कि जुए को वैध बनाने से गरीबों को नुकसान और केवल अमीरों को फायदा होगा।

संदर्भ
https://tinyurl.com/5fn6yad9
https://tinyurl.com/35svbtcc
https://tinyurl.com/25yywsn6
https://tinyurl.com/bdzhnsbk
https://tinyurl.com/hkv8j8wc
https://tinyurl.com/25yywsn6

चित्र संदर्भ
1. क्रिकेट में सट्टेबाजी को संदर्भित करता एक चित्रण (PakTribune)
2. एक भारतीय क्रिकेट मैच को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. क्रिकेट सट्टेबाजी लेखन को दर्शाता एक चित्रण (PixaHive)
4. आयकर विभाग भारत के लोगो को दर्शाता एक चित्रण (PICRYL)
5. सुप्रीम कोर्ट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.