समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 725
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 06- Sep-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
329 | 517 | 846 |
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पैरिस(Paris) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय, “लूव संग्रहालय” (Louvre Museum) का दौरा किया। बैस्टिल डे (Bastille Day) के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभूतपूर्व सम्मान देते हुए पैरिस के मशहूर लूव संग्रहालय का दौरा कराया और प्रीती भोज का आयोजन किया। आखिरी बार यहां पर ऐसा आयोजन 1957 में ब्रिटेन (Britain) की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ (Elizabeth) के लिए हुआ था।
लूव संग्रहालय, पैरिस के केंद्रीय
क्षेत्र में, तुइलरीज़ गार्डन (Tuileries Gardens) के निकट, लूव महल के अंदर स्थित है। इस संग्रहालय में 380,000 से अधिक वस्तुएं मौजूद हैं और आठ क्यूरेटोरियल (Curatorial) विभागों में कला के 35,000 कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। संग्रहालय को 10 अगस्त 1793 को 537 चित्रों की प्रदर्शनी के साथ खोला गया
था। इमारत से सम्बंधित संरचनात्मक समस्याओं
के कारण संग्रहालय को 1796 से लेकर 1801 तक बंद कर दिया गया।फ्रांसीसी सैन्य
कमांडर नेपोलियन (Napoleon) के तहत संग्रहालय में संग्रहित
वस्तुओं में वृद्धि की गई, लेकिन नेपोलियन
द्वारा औपचारिक राजत्याग के
बाद उनकी सेनाओं द्वारा जब्त की गई कलाकृतियों को उनके मूल मालिकों को वापस कर दिया
गया।लुई XVIII (Louis XVIII) और चार्ल्स दशम (Charles X) के शासनकाल के दौरान संग्रह में और
वृद्धि हुई और दूसरे फ्रांसीसी साम्राज्य के दौरान संग्रहालय में 20,000 कलाकृतियों को शामिल किया गया।तो आइए
आज इन चलचित्रों के जरिए दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय “लूव” संग्रहालय की सैर करें।
संदर्भ:
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.