समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 30- Jun-2023 31st | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2393 | 536 | 2929 |
आपने अक्सर ऐसे लोगों को अवश्य देखा होगा जो, शारीरिक तौर पर एकदम स्वस्थ एवं हष्ट-पुष्ट नज़र आते हैं, किंतु मानसिक तौर पर हमेशा किसी न किसी चिंता या तनाव से जूझ रहे होते हैं। इसके अलावा ऐसे भी लोग होते हैं जो मानसिक और शारीरिक, दोनों स्तरों पर स्वस्थ होते हैं, किंतु वह अपने अस्तित्व की पहचान या आध्यात्मिक मामलों में बड़े ही बेचैन नज़र आते हैं। ये सभी अपने-अपने स्तर पर गंभीर समस्याएँ हैं, और इनकी गंभीरता को समझते हुए हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद मंत्रालय ने एक व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती पर ध्यान देते हुए उसके मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक स्तर की रक्षा हेतु, “एकीकृत चिकित्सा” (Integrative Medicine) को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। आज के लेख में हम इसी मुद्दे को विस्तार से जानेंगे।
एकीकृत चिकित्सा एक ऐसी चिकित्सा पद्धति होती है, जो पारंपरिक चिकित्सा को पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा (Complementary And Alternative Medicine (CAM) के साथ जोड़ती है। यहां पर 'वैकल्पिक चिकित्सा' शब्द, स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को संदर्भित करता है, जो पारंपरिक चिकित्सा का हिस्सा नहीं हैं।
एकीकृत चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों के अनुसार, किसी भी रोगी का इलाज करने का सबसे अच्छा तरीका उसके शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य सहित, व्यक्ति की सभी समस्याओं का उपचार करना है। इसके लिए रोगी विभिन्न प्रकार के उपचारों का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें पारंपरिक चिकित्सा, सीएएम और जीवन शैली में बदलाव शामिल हैं।
कई शोधकर्ता मानते है कि, एकीकृत दवा विभिन्न रोगों या स्थितियों के उपचार में प्रभावी हो सकती है। हालांकि, इन निष्कर्षों की पुष्टि करने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है।
नीचे एकीकृत चिकित्सा के कुछ लाभ दिए गए हैं:
यह रोगी के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने में मदद कर सकती है।
यह पारंपरिक चिकित्सा के दुष्प्रभावों को कम करने में मदद कर सकती है।
यह रोगी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकता है।
यदि आप एकीकृत दवा का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं, तो इससे पहले आपका अपने डॉक्टर से बात करना जरूरी है। वे यह तय करने में आपकी मदद कर सकते हैं कि क्या एकीकृत दवा वास्तव में आपके लिए सही है, अथवा नहीं है।
नीचे एकीकृत चिकित्सा के कुछ जोखिम दिए गए हैं:
कुछ सीएएम उपचार पारंपरिक चिकित्सा के साथ परस्पर क्रिया कर सकते हैं।
कुछ सीएएम उपचार अप्रभावी या हानिकारक भी हो सकते हैं।
यह महंगा हो सकता है।
नीचे पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा उपचारों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनका उपयोग एकीकृत चिकित्सा में किया जा सकता है:
एक्यूपंक्चर ( Acupuncture ): एक्यूपंक्चर, दर्द से राहत दिलाने या चिकित्सा प्रयोजनों के लिए शरीर के विभिन्न बिंदुओं में सुई चुभाने और हस्तकौशल की प्रक्रिया है।
कायरोप्रैक्टिक देखभाल ( Chiropractic Care ): कायरोप्रैक्टिक उपचार पद्धति का उपयोग मांसपेशियों, हड्डियों, जोड़ों और इनसे जुड़े टिशू जैसे कि कार्टिलेज, टेंडन्स और लिगामेंट्स में होने वाले दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। यह शरीर के नर्वस सिस्टम और हड्डियों के तंत्र में आने वाले विकारों का, बिना ऑपरेशन किए जाने वाले उपचार का एक प्रकार है।
आयुर्वेद: जड़ी बूटियों से बनी दवा प्रणाली
होम्योपैथी ( Homeopathy )
मसाज थैरेपी ( Massage Therapy )
ध्यान
प्राकृतिक चिकित्सा
हठ योग
एकीकृत चिकित्सा के महत्व को समझते हुए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( Indian Council Of Medical Research ) और आयुष मंत्रालय ने हाल ही में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने और सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस कदम से AIIMS में आयुष विभागों को एकीकृत चिकित्सा विभाग बनने में मदद मिलेगी। एकीकृत चिकित्सा का उद्देश्य आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसे वैकल्पिक दृष्टिकोणों के साथ एलोपैथी, की चिकित्सा प्रणाली को जोड़ना है। इस विचार का समर्थन करने वाले अधिकारियों के अनुसार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा को पूरी दुनिया के साथ साझा करना ही वास्तव में एकीकृत चिकित्सा है। कुल मिलाकर एकीकृत चिकित्सा केवल लक्षणों का इलाज करने के बजाय अंतर्निहित कारणों को समझकर, संबोधित करने पर ध्यान केंद्रित करती है, लेकिन साथ ही यह आधुनिक चिकित्सा के मानकीकृत दृष्टिकोण को चुनौती भी देती है। इससे डॉक्टरों के बीच संदेह और नियामक निरीक्षण के बारे में चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
भारत में एकीकृत चिकित्सा के समर्थक इसे संभावित लाभ के रूप में देखते हैं, जबकि कई अन्य मानते हैं कि, इस जटिल स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को समझने और उपयोग करने के लिए और अधिक शोध और संवाद की आवश्यकता है। चिकित्सा की विभिन्न प्रणालियों का एकीकरण एक जटिल मुद्दा है। एकीकृत चिकित्सा का भविष्य निरंतर संवाद, अनुसंधान प्रगति और रोगियों के लिए सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने पर निर्भर करेगा।
संदर्भ
https://shorturl.at/bqtwK
https://shorturl.at/btwE7
https://shorturl.at/ehlO2
चित्र संदर्भ
1. चिकित्सक, योग और दवाइयों को संदर्भित करता एक चित्रण (Free SVG ,wikimedia)
2. मरीज को सांत्वना देते चिकित्सक को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. औषधीय उपचार को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. एलोपैथी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.