इस बार फिल्मों में नहीं बल्कि हकीकत में फूटा है, एक्वेरियम

मछलियाँ व उभयचर
18-12-2022 01:14 PM
Post Viewership from Post Date to 23- Dec-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
241 848 1089
आपने अक्सर फिल्मों में वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित, दृश्य अवश्य देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) में घटी एक ऐसी वास्तविक दुर्घटना को दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि, यह घटना 1996 में आई पहली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल Mission Impossible से प्रेरणा लेकर घटी हो! इस फिल्म की ही भांति, बर्लिन के एक प्रतिष्ठित होटल के प्रांगण के अंदर स्थित 16 मीटर उंचा एक विशाल मछलीघर (एक्वाडोम एक्वेरियम (AquaDom Aquarium) अचानक फट गया। यह विशालकाय एक्वेरियम, रेडिसन कलेक्शन होटल (Radisson Collection Hotel) के डोमएक्वेरी कॉम्प्लेक्स (Domequarry Complex) के अंदर स्थित था, जिसके फटने पर तकरीबन एक लाख लीटर से अधिक पानी पूरे होटल में फैल गया। इस घटना से होटल के सामने का हिस्सा भी टूट गया और दो लोगों को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा। हालांकि वास्तविक जीवन में यह हादसा बेहद चौंकाने वाला और दुखद भी है, लेकिन एक्वेरियम के फूटने की घटना को कई फिल्मों में पहले ही दर्शाया जा चुका है। मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) की 1996 में आई स्टंट फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में भी इसी तरह मछलीघर का विस्फोट दिखाया गया था। लेकिन ऊपर दिए गए वीडियो से एक बात स्पष्ट हो गई है, वास्तविक दुनियां में घटी दुर्घटनाएं फिल्मों की तुलना में अधिक भयानक हो सकती हैं।
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.