समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 725
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 09- Jan-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1697 | 747 | 2444 |
क्या आप जानते है कि प्रति वर्ष सर्दी के मौसम में लगभग 29 अलग- अलग देशों से विभिन्न पक्षी भारत आते हैं, जिसे प्रकृति के महान अजूबों में गिना जाता है। हमारे मौसमी मेहमान कई महाद्वीपों से मैराथन जैसी लंबी उड़ानों के बाद हमारे देश में उतरते हैं। ये विदेशी पक्षी प्रति वर्ष सर्दी के मौसम में भारत आते हैं, जो कि एक वार्षिक अनुष्ठान- देशांतरगमन (Migration) या प्रवास की शुरुआत को दर्शाता है। जब उत्तरी गोलार्ध (Northern hemisphere) में पक्षियों के प्रजनन स्थलों पर दिन में सूर्य प्रकाश कम होता जाता है और भोजन की आपूर्ति घटती जाती है, तब पक्षी दक्षिण में सर्दियों के स्थलों की ओर देशांतर गमन करना शुरू कर देते हैं। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी(Bombay Natural History Society) के वैज्ञानिक एस. शिवकुमार कहते हैं, “यह जीवित रहने की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। वे इस उड़ान के समय दुनिया भर में नौ फ्लाईवे (Flyway) और कुछ असामान्य मार्गों से उड़ान भरते हैं।” वह कहते हैं, “मध्य एशियाई फ्लाईवे में भारत समेत अन्य 30 देश शामिल हैं।”<
सर्दियों की शुरुआत के साथ, सैकड़ों प्रवासी पक्षियों ने एक बार फिर से अपनी वार्षिक यात्रा के अंतर्गत भारतीय उपमहाद्वीप में झुंड बनाना शुरू कर दिया है। कई पक्षियों की प्रजातियां तो दशकों से देखी भी नहीं गई हैं, परंतु वे भी देश में आज अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
इस वर्ष (Nov 21, 2022) सर्दी की शुरुआत में,पक्षी संरक्षणवादियों ने 28 साल बाद एक जलीय पक्षी रेड-नेक्ड ग्रीब(Red-Necked Grebe) को देखा है। इस पक्षी को दक्षिण राजस्थान के ‘जवाई बैकवाटर’ में एक सफारी के समय देखा गया था। कुछ अभिलेखों के अनुसार, लाल गले वाले ग्रीब को इससे पहले 1994 में भरतपुर में अंतिम बार देखा गया था। शायद तब से यह पक्षी भारत में आया ही ना हो,परंतु इस वर्ष तीन दशकों के बाद आ गया हो।
आईए अब जानते है भारत में स्थित विभिन्न अभ्यारणों के बारे में जहां लंबे देशांतर गमन के बाद विभिन्न देशों से हमारे विशेष मेहमान पक्षी आते है- •कर्नाटक का रंगनाथिटु पक्षी अभयारण्य (Ranganathittu Bird Sanctuary):
कर्नाटक के रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य में कावेरी नदी के तट पर छह अलग-अलग द्वीप हैं। इस अभयारण्य को सर्दियों के दौरान दक्षिण भारत में प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना जाता है। यह अभयारण्य साइबेरिया ( Siberia), उत्तरी अमेरिका ( North America) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के विदेशी प्रवासी पक्षियों जैसे हेरोन(Heron), रिवर टर्न(River Tern), व्हाइट आइबिस(White Ibis), पार्ट्रिज(Partridge), स्पूनबिल्स(Spoonbills), एग्रेट(Egret) और अन्य की पसंदीदा जगह है।
•गुजरात का नल सरोवर पक्षी अभयारण्य (Nal Sarovar Bird Santuary ):
नल सरोवर पक्षी अभयारण्य भारत में पक्षी प्रेमियों के लिए शीतकालीन अवकाश स्थलों में से एक है और यह गुजरात में स्थित सबसे बड़ा आर्द्रभूमि पक्षी अभयारण्य भी है। प्रवासी पक्षियों के इस हॉटस्पॉट में एक विशाल झील है तथा झील के चारों ओर एक बड़ा दलदली क्षेत्र शामिल है। राजहंस(Flamingos), पेलिकन(Pelicans), कूट(Coots), पिंटेल(Pintails), स्पूनबिल्स(Spoonbills), शोवेलर्स(Shovellers), छोटे ग्रीब्स(small Grebes) और कॉर्मोरेंट(Cormorants) सहित प्रवासी पक्षियों का झुंड शरद ऋतु में इस अभयारण्य की यात्रा करता है और सर्दियों के साथ-साथ वसंत ऋतु में भी पर्यटकों का मनोरंजन करता है।
•उड़ीसा का चिल्का झील पक्षी अभयारण्य (Chilka Lake Bird Sanctuary):
भारत में सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत पक्षी को देखने का स्थान, चिल्का झील पक्षी अभयारण्य ओडिशा में स्थित है।यह अभयारण्य सर्दियों में 9 लाख प्रवासी पक्षियों का घर बन जाता है। चिल्का झील के नीले पानी के सतह पर अपने रंगीन पंखों को फड़फड़ाते हुए राजहंस(Flamingos), बगुले(Herons) और गीज़(Geese) सहित सुंदर पक्षियों की दृष्टि आँखों को प्रसन्न करती है।चिल्का झील में बर्ड्स द्वीप( Birds Island) पक्षियों की सबसे बड़ी संख्या के लिए एक प्राकृतिक आवास है।
•महाराष्ट्र का करनाला पक्षी अभयारण्य (Karnala Bird Sanctuary):
करनाला पक्षी अभयारण्य पक्षियों का घने जंगलों वाला आवास है। पक्षियों की सुंदरता अभयारण्य में हरे-भरे परिदृश्य की सुंदरता के अनुरूप है। कर्नाला पक्षी अभयारण्य, पक्षी देखने के लिए एक आदर्श शीतकालीन गंतव्य है। यह प्रतिवर्ष अक्टूबर से अप्रैल तक कई प्रवासी पक्षियों का घर है, जिनमें रेड-ब्रेस्टेड फ्लाईकैचर(red-breasted Flycatcher), ब्लैक-हेडेड कोयल(black-headed Cuckoo), ब्लू-हेडेड रॉक थ्रश(blue-headed Rock Thrush) और ऐश मिनिवेट(Ash Minivet) शामिल हैं।
•आंध्र प्रदेश का नेलपट्टू पक्षी अभयारण्य(Nelapattu Bird Sanctuary):
नेलपट्टू पक्षी अभयारण्य सर्दियों के मौसम में आंध्र प्रदेश में पक्षी प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह है। अभयारण्य में स्पूनबिल्स(Spoonbills), व्हाइट इबिस(White Ibis), नाइट हेरोन्स(Night Herons), पेंटेड स्टॉर्क(Painted Storks) और कॉर्मोरेंट(Cormorants) आदि पक्षी आते है।
•राजस्थान का भरतपुर पक्षी अभयारण्य (Bharatpur Bird Sanctuary):
सर्दियों में प्रवासी पक्षियों की हजारों दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों यहां अपना समय बिताती है। सर्दियों में अभयारण्य मैगपाई रॉबिन्स(Magpie Robins), लैपविंग्स(Lapwings), हेरोन्स(Herons), स्पूनबिल्स(Spoonbills), वॉटर हेन्स(Water Hens), एग्रेट्स(Egrets) और सबसे प्रसिद्ध सारस(Sarus Cranes) का एक घर बन जाता है। कुछ साल पहले सर्दियों में भरतपुर अभयारण्य में साइबेरियन सारस भी आते थे।
•गुजरात का छोटा कच्छ रण(Little Rann of Kutch):
यह अभयारण्य फ्लेमिंगो जैसे प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है। मैकक्वीन्स बस्टर्ड(MacQueen’s Bustard), डेमोसेले क्रेन्स(Demoiselle Cranes), यूरोपियन रोलर(European Roller), लेसर फ्लोरिकन(Lesser Florican), ग्रेटर हूपो लार्क(Greater Hoopoe Lark), कॉलर्ड प्रेटिनकोल(Collared Pratincole), रेड-नेक्ड फलारोपे(Red-necked Phalarope), क्रीम कलर कोर्सर(Cream-colored Courser), डेलमेटियन पेलिकन(Dalmatian Pelican) और सोसिबल लैपविंग(Sociable Lapwing)कुछ अन्य मौसमी पक्षी हैं, जो अपने प्रवास के बाद यहां उतरते है।
इसकेअतिरिक्त , भारत प्रति वर्ष स्टिंट(stint)साइबेरिया से तमिलनाडू के केलिमियर में आता है। वारब्लर्स(warblers)एक अन्य पक्षी है जो मध्य एशिया के पहाड़ों से भारत में आता है। बार-टेल्ड गॉडविट्स(bar-tailed godwits)रशिया से पुलिकट और शोलिंग नल्लुर में आते हैं । वैडर पक्षी(wader birds)चेन्नई को अपना समझते है। ऐसे ही असंख्य पक्षियों सहित यह सूची बहुत लंबी है इस तरह अनेक पक्षी लंबी यात्रा तय करते हुए तथा ऊंची उड़ान भरकर भारत में आते हैं और भारत उनके लिए एक दूसरा घर साबित होता है।सच में, यह प्रकृति का एक अनोखा अजूबा ही है।
संदर्भ-
https://bit.ly/3uayAvI
https://bit.ly/3VkedZ8
https://bit.ly/3iePpTC
चित्र संदर्भ
1. प्रवासी पक्षियों को दर्शाता एक चित्रण (PIXNIO)
2. पतझड़ प्रवास के दौरान बार्नकल गीज़ के झुंड को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. कर्नाटक के रंगनाथिटु पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. नल सरोवर पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. उड़ीसा के चिल्का झील पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. करनाला पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. नेलपट्टू पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. भरतपुर पक्षी अभयारण्य को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
9. गुजरात का छोटा कच्छ रण को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.