समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 06- Jan-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1113 | 814 | 1927 |
हमारा जौनपुर, उत्तर प्रदेश राज्य का एक छोटा और विकासशील शहर है। हर शहर की भाँती, इस शहर की विकास दर मुख्य रूप से शहर में उपलब्ध बैंकों पर निर्भर करती है। पूरे शहर में विभिन्न राष्ट्रीयकृत और निजी क्षेत्र के बैंक स्थित हैं हैं। । ये बैंक जौनपुर में कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं तथा विभिन्न वित्तीय उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं जैसे विभिन्न प्रकार के खाते खोलना, विभिन्न उद्देश्यों के लिए ऋण प्रदान करना, क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एटीएम (ATM) व कीमती सामान की सुरक्षा के लिए लॉकर सुविधा उपलब्ध कराना आदि। जौनपुर में बैंकों की उपलब्धता ने इस शहर में रोजगार को भी बढ़ाया है । विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं को चलाकर ये बैंक जौनपुर शहर के समग्र विकास में योगदान करते हैं।
आम नागरिकों के जीवन स्तर के सुधार में योगदान देने के लिए, सभी बैंकिंग प्रणालियों की महत्वपूर्ण भूमिका की मान्यता में प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को बैंकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया है।
जौनपुर शहर में विद्यमान कुछ प्रमुख बैंक इस प्रकार हैं:
1.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank Of Commerce)
2.पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank in Jaunpur)
3.ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
4.आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank )
5.एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आदि।
उ.प्र. राज्य में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और 2021 के अंत तक राज्य में इसकी 630 शाखाएं (जिनमें में से कई हमारे जौनपुर जिले में भी हैं) और 1200+ एटीएम थे। दिसंबर 2021 तक, इसका 85,760 करोड़ रुपये के जमा और 67,756 करोड़ रुपये के ऋण (जिसे अग्रिम भी कहा जाता है) अर्थात कुल 153,516 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ उ.प्र. राज्य में बैंकिंग कारोबार का 7% हिस्सा है। भारत में कुल 21 निजी क्षेत्र के बैंक सूचीबद्ध हैं, जिनमें एचडीएफसी एक प्रमुख बैंक है। बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली शाखा 1998 में लखनऊ में खोली थी। तब से इसने तेजी से अपने कारोबार तंत्र का विस्तार किया और आज यह बैंक उत्तर प्रदेश के हर जिले में उपस्थिति होने का दावा करता है। यह बैंक 3042 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (business correspondents) और 15,116 बिजनेस फैसिलिटेटर्स (business facilitators) के अपने नेटवर्क के माध्यम से 60% कवरेज के साथ राज्य के कस्बों और गांवों के सबसे दूरस्थ हिस्सों में भी पहुंच रहा है। बैंक राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करता है और यह बैंक विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे शैक्षिक निकायों के लिए डिजिटल समाधान (Digital Solutions); भुगतान/संग्रह के लिए विभिन्न विभागों के लिए अनुकूलित समाधान; केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के लिए एकल नोडल खाता; और सरकारी वेतन खाते प्रदान करता है ।
आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (Housing Development Finance Corporation Limited) या एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC) भारत में निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ((RBI)) से "सैद्धांतिक रूप से" अनुमोदन प्राप्त करने वाले पहले वित्तीय संस्थानों में से एक था। इसे 1994 में भारतीय बैंकिंग उद्योग के उदारीकरण के लिए आरबीआई की नीति के हिस्से के रूप में शामिल किया गया था। एचडीएफसी बैंक को अगस्त 1994 में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था, जिसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई में है। बैंक ने जनवरी 1995 में एक सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया। 30 जून 2022 तक, बैंक का देशभर के कुल 3226 शहरों और कस्बों में, 6499 शाखाओं और 18868 एटीएम के सहित विस्तृत वितरण तंत्र था। इस बैंक ने और वित्त वर्ष 2017 में 430,000 पीओएसटर्मिनल (POS terminals) स्थापित किए हैं में और 23,570,000 डेबिट कार्ड (Debit Card) और 12 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इसके पास 30 जून 2022 तक 1,52,511 स्थायी कर्मचारियों का आधार है। एचडीएफसी बैंक का उद्देश्य अपने समुदायों को स्थायी रूप से सशक्त बनाकर देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान देना है। देश के विभिन्न भागों में स्थापित शाखाओं की इसकी विस्तृत श्रृंखलाओं ने देश के दूरस्थ भागों में वांछित परिवर्तन उत्पन्न किए है।
फरवरी 2000 में एचडीएफसी बैंक का टाइम्स बैंक में विलय हुआ। यह नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों की श्रेणी में दो निजी बैंकों का पहला विलय था। टाइम्स बैंक की स्थापना बेनेट (Bennett), कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (Coleman and Co. Ltd.) द्वारा की गई थी, जिसे आमतौर पर द टाइम्स ग्रुप (The Times Group) के रूप में जाना जाता है, जो भारत का सबसे बड़ा मीडिया (media ) समूह है।
2008 में, एचडीएफसी बैंक द्वारा सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब (Centurion Bank of Punjab (CBoP)) का अधिग्रहण किया गया था। एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने भारत में वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़े विलय में से एक में 95.1 बिलियन में CBoP के अधिग्रहण को मंजूरी दी। सितंबर 2021 में, बैंक ने वैश्विक कार्ड नेटवर्क, “वीज़ा” (global card network “visa”) द्वारा संचालित क्रेडिट कार्ड की एक श्रृंखला लॉन्च करने के लिए पेटीएम के साथ भागीदारी की। अभी हाल ही में 4 अप्रैल, 2022 को एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की घोषणा की।
एचडीएफसी बैंक होलसेल बैंकिंग (wholesale banking), रिटेल बैंकिंग (retail banking), ट्रेजरी (treasury), ऑटो लोन (auto loans), टू-व्हीलर लोन (two-wheeler loans), पर्सनल लोन (personal loans), प्रॉपर्टी पर लोन (loans against property), कंज्यूमरड्यूरेबल लोन (consumer durable loan), लाइफस्टाइल लोन (lifestyle loan) और क्रेडिट कार्ड (credit cards) समेत कई उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराता है। इसके साथ ही इसके पेज़ेप (Payzapp)और स्मार्टबाय (SmartBUY) जैसे विभिन्न डिजिटल उत्पाद भी हैं।
परिवर्तन की अपनी योजना के रूप में, यह बैंक निम्नलिखित क्षेत्रों में भी काम कर रही हैं:
1.समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम (HRDP)
2.शिक्षा का प्रचार
3.कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका संवर्धन
4.स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता
5.वित्तीय साक्षरता और समावेशन
संदर्भ:
https://bit.ly/3gMrBWV
https://bit.ly/3gMCuYJ
https://bit.ly/3gGwjpj
चित्र संदर्भ
1. एटीएम की कतार में लगे भारतीयों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. एटीएम कक्ष को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. एचडीएफसी लिमिटेड बैंक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. एचडीएफसी की समिट को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.