समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 27- Sep-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2598 | 13 | 2611 |
जब हम प्रकृति को देखते हैं, तो बुद्धिमत्ता एक ऐसा शब्द बनके उभरता है,जो केवल मानव तक ही सीमित नहीं है। प्रख्यात माइकोलॉजिस्ट (Mycologist) पॉल स्टैमेट्स (Paul Stamets), माइसीलियम (Mycelium) जो कि एक फंगल हाइफी (Fungal hyphae) का विशाल, जटिल नेटवर्क है, को अपने आप में संवेदनशील ईकाई के रूप में देखते हैं। चूंकि माइसीलियम पौधों के जीवन चक्र और पारिस्थितिक तंत्र के विभिन्न पहलुओं को आपस में जोड़ता है तथा विनियमित करता है, इसलिए पॉल ने इसे एक बुद्धिमान प्राणी के रूप में वर्णित किया है। उन्होंने यह भी कहा है, कि लोगों के लिए माइसीलियम के साथ सीधे संवाद करना संभव हो सकता है। स्टैमेट्स के अनुसार जब पर्यावरण में कुछ परिवर्तन होते हैं, तब माइसीलियम अपने विकास पैटर्न में बदलाव करके प्रतिक्रिया देते हैं, और इसलिए उन्हें बुद्धिजीवी कहा जा सकता है। उनके अनुसार जब 2000 में तोशुयुकी नाकागाशी (Toshuyuki Nakagashi) ने स्लाइम मोल्ड (Slime molds) का अध्ययन किया तो पाया कि जब उन्हें किसी प्रतिकूल स्थिति में रखा जाता है, तो उनके सेलुलर नेटवर्क (Cellular network) की सीखने की क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। हर संभव मार्ग में खुद को प्रसारित करके तथा उसके बाद अपने विकास को जारी रखने के लिए वह सभी अवरुद्ध और अनावश्यक मार्गों को समाप्त कर देता है। स्लाइम मोल्ड फीडिंग नेटवर्क (Feeding networks) बनाने में भी काफी कुशल साबित होते हैं, इसलिए इंजीनियरों ने संसाधन वितरण समस्याओं को हल करने में सहायता करने के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर उपयोग करना शुरू किया है।रिचर्ड डॉयल (Richard Doyle) ने स्टैमेट्स के कुछ विचारों को समाजशास्त्र में यह कहते हुए विस्तारित किया है कि माइसीलियम मनुष्यों को भी सूक्ष्म तरीकों से एकीकृत करता है और जोड़ता है। उनके अनुसार साइलोसाइबिन (Psilocybin) उत्पन्न करने वाले मशरूम हमारे साथ सह-विकसित हुए हैं।
संदर्भ:
https://bit.ly/3wzqT3S
https://bit.ly/3ATppnW
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.