आर्थिक विकास हेतु भारत, प्राकृतिक संपदा बॉक्साइट के अकूत भंडार का लाभ उठा सकता है

खदान
01-08-2022 12:13 PM
Post Viewership from Post Date to 02- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2566 28 2594
आर्थिक विकास हेतु भारत, प्राकृतिक संपदा बॉक्साइट के अकूत भंडार का लाभ उठा सकता है

भारत को खनिज आधारित उद्योगों की रीढ़ माना जाता रहा है। खनिज से उत्पादित वस्तुओं की निरंतर बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के अलावा, भारत का खनिज क्षेत्र, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है और पांच करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्रदान करता है। भारत की महत्वाकांक्षी विकास योजना, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत और मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं (Mega Infrastructure Projects) के लिए की गई पहल के साथ, स्टील, एल्यूमीनियम, सीमेंट, बिजली और अन्य खनिज उत्पादों की एक बड़ी कमोडिटी खपत की आवश्यकता होगी।
सभी धातुओं में प्रमुख एल्युमिनियम (Aluminum) को देश के लिए एक रणनीतिक धातु माना जाता है! आज के इस लेख में हम भारत में एल्युमिनियम के अयस्क बॉक्साइट (Bauxite) के बारे में रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां बटोरेंगे! बॉक्साइट मूल रूप से एल्युमीनियम का अयस्क (जिन खनिजों से धातुओं का निष्कर्षण सरलतापूर्वक किया जाता है।) होता है, जिसमें मुख्य घटक के रूप में हाइड्रेटेड एल्यूमीनियम ऑक्साइड (hydrated aluminum oxide) और अलग-अलग अनुपात में मामूली घटक के रूप में आयरन ऑक्साइड, सिलिका और टिटानिया (Silica and Titania) मौजूद होता है। बॉक्साइट अग्नि रोधक और रासायनिक उद्योगों के लिए भी एक आवश्यक अयस्क होता है। देश में 3,896 मिलियन टन बॉक्साइट के संसाधन हैं, जो घरेलू और निर्यात दोनों मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। एनएमआई डेटाबेस (NMI database) के अनुसार, यूएनएफसी प्रणाली (UNFC system) पर आधारित बॉक्साइट का भंडार/संसाधन 3896 मिलियन टन रखा गया है।
अकेले ओडिशा में बॉक्साइट के देश के संसाधनों का 51% हिस्सा मौजूद है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (16%), गुजरात (9%), झारखंड (6%), महाराष्ट्र (5%) तथा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (प्रत्येक में 4%) हैं। भारत के सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र का योगदान वर्तमान के 2 प्रतिशत से कम से कम 7-8 प्रतिशत तक बढ़ने की क्षमता है। इस संदर्भ में, एल्यूमीनियम क्षेत्र के विकास के लिए भारत को विशाल बॉक्साइट के वाणिज्यिक उपयोग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भारत बॉक्साइट भंडार के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है और करीब चार अरब टन भंडार के साथ उच्च गुणवत्ता वाले धातुकर्म ग्रेड बॉक्साइट भारत में जमा हैं। हालांकि, इन प्रचुर मात्रा में जमा बॉक्साइट का काफी हद तक दोहन नहीं हुआ है, और देश को आर्थिक विकास के लिए अभी भी इस प्राकृतिक संपदा का लाभ उठाना बाकी है। साथ ही, विडंबना यह है कि मौजूदा और नए स्थापित उद्योगों की घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए बॉक्साइट का आयात जारी है। देश अपनी औद्योगिक जरूरतों के लिए भारी मात्रा में बॉक्साइट का आयात करता, जिससे पिछले छह वर्षों में अनुमानित 571 मिलियन डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा नुकसान हो गया है।
भारत में एल्यूमीनियम की प्रति व्यक्ति खपत लगभग 2.5 किलोग्राम है, जबकि विश्व औसत लगभग 11 किलोग्राम और अकेले चीन की प्रति व्यक्ति खपत 24 किलोग्राम है, जबकि कई विकासशील देश पहले ही 8 किलोग्राम तक पहुंच चुके हैं। हमारी महत्वाकांक्षी आर्थिक वृद्धि निश्चित रूप से अन्य विकासशील देशों के अनुरूप इसे बढ़ाकर 7-8 किलोग्राम कर देगी। इससे घरेलू एल्युमीनियम की आवश्यकता 40 लाख टन के मौजूदा स्तर से बढ़कर 1.2 करोड़ टन हो जाएगी, जिसके लिए बॉक्साइट खनन को 24 मिलियन टन के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर कम से कम 72 मिलियन टन करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, पेरिस कन्वेंशन (Paris Convention) के अनुसार, एल्यूमीनियम एक महत्वपूर्ण धातु है, जो अनिवार्य रूप से कम कार्बन पदचिह्न और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
भारत के प्रचुर मात्रा में बॉक्साइट संसाधनों के उपयोग और इस प्रचुर मात्रा में अयस्क के अनावश्यक आयात को रोकने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। वर्तमान में बॉक्साइट के औसत बिक्री मूल्य एएसपी की गणना अंतिम उत्पाद (जो कि एल्यूमीनियम है) के बिक्री मूल्य से की जाती है, जिसमें लॉजिस्टिक्स (Logistics), परिवहन, लोडिंग, अनलोडिंग, स्टॉकिंग यार्ड के लिए किराया, नमूनाकरण और विश्लेषण के लिए शुल्क जैसे पूर्व-खदान व्यय से परे लागत भी शामिल है। इस मूल्य निर्धारण असामान्यता ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा बॉक्साइट खानों की नीलामी में भागीदारी को रोक दिया है क्योंकि बॉक्साइट एएसपी गणना की वर्तमान प्रणाली देश में एल्यूमीनियम के उत्पादन को अव्यवहारिक बना देती है। इसके परिणामस्वरूप मौजूदा बॉक्साइट एएसपी संरचना में इसकी निरर्थकता को देखते हुए एल्यूमीनियम क्षेत्र में 50,000 करोड़ से अधिक के नए निवेश को रोक दिया गया है।
भारत को न केवल बॉक्साइट खदानों की नीलामी में तेजी लाने की जरूरत है, बल्कि अपनी मौजूदा खानों की क्षमता में भी वृद्धि करने की जरूरत है। एक बॉक्साइट खदान के खुलने से देश के दूरदराज के क्षेत्रों में 10,000 से अधिक आजीविका के अवसर पैदा हो सकते है! साथ ही इससे राज्य को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हो सकता है। पर्यावरण के मोर्चे पर भी, बॉक्साइट के लिए भूतल-खनन संचालन सबसे टिकाऊ में से एक है। खनन प्रक्रिया में गहरी खाई खोदने की आवश्यकता के बिना खदान की सतह और ऊपरी परत से बॉक्साइट अयस्क का निष्कर्षण हो सकता है। भारत के विपरीत दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक गिनी (Guinea) में बॉक्साइट खनन फलफूल रहा है। 2015 के बाद से, वहां के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे (Alpha Conde) की सरकार ने गिनी को एक शीर्ष वैश्विक निर्यातक में बदल दिया है। गिनी से निर्यात किया गया बॉक्साइट अब कार और हवाई जहाज के पुर्जों और उपभोक्ता उत्पादों जैसे पेय के डिब्बे और टिन पन्नी में दुनिया भर के बाज़ारों में एल्यूमीनियम के तौर पर प्रयोग होता है। गिनी, जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्साइट स्टॉक जमा है, जल्द ही सबसे बड़ा वैश्विक उत्पादक बन सकता है।
उत्तर पश्चिमी गिनी में बोके क्षेत्र, बॉक्साइट क्षेत्र के हालिया विकास का केंद्र रहा है। इस क्षेत्र में खनन कंपनियां बॉक्साइट और डायनामाइट ब्लास्टिंग (dynamite blasting) को कवर करने वाली किसी भी मिट्टी को हटाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग करती हैं ताकि नीचे पाए गए अयस्क को तोड़ सकें। यहाँ सड़कों और रेलवे के नेटवर्क, को बॉक्साइट को बंदरगाहों तक ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। औद्योगिक बंदरगाह, जहां बॉक्साइट को निर्यात के लिए जहाजों पर लाद दिया जाता है, को मैंग्रोव, धान के खेतों और स्थानीय मछली पकड़ने वाले बंदरगाहों के साथ जोड़ा जाता है जो नदी के किनारे समुदायों की आजीविका की रीढ़ बनते हैं। हालांकि गिनी का बॉक्साइट उछाल सरकार के लिए बहुत आवश्यक कर राजस्व, हजारों नौकरियों और खनन कंपनियों और उनके शेयरधारकों को लाभ प्रदान करता है, लेकिन यह उन ग्रामीण समुदायों के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है जो खनन कार्यों के सबसे करीब रहते हैं।
दरअसल खनन कंपनियां पर्याप्त मुआवजे के बिना या वित्तीय भुगतान के लिए पुश्तैनी कृषि भूमि को ज़ब्त करने के लिए गिनी कानून में ग्रामीण भूमि अधिकारों के लिए अस्पष्ट सुरक्षा का लाभ उठाती हैं जो भूमि से प्राप्त लाभ समुदायों को प्रतिस्थापित नहीं कर रही हैं। साथ ही खनन स्थलों पर आबादी के प्रवास के कारण बढ़ती मांग, स्थानीय समुदायों की पीने, धोने और खाना पकाने के लिए पानी तक पहुंच को कम कर देती है। महिलाओं, जो मुख्य रूप से पानी लाने के लिए जिम्मेदार हैं, को लंबी दूरी तक चलने या वैकल्पिक स्रोतों से पानी प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया जाता है। यहां बॉक्साइट खनन और परिवहन द्वारा उत्पन्न धूल खेतों को परेशान करती है, और घरों में प्रवेश करती है, जिससे परिवारों और स्वास्थ्य कर्मियों को हवा की गुणवत्ता कम होने से उनके स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी खतरा है।

संदर्भ
https://bit.ly/3S2MOJV
https://bit.ly/3cIb9Vk
https://bit.ly/3z8A4ZI
https://bit.ly/3cKKLKx

चित्र संदर्भ
1. प्राकृतिक संपदा बॉक्साइट को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. लाल-भूरे बॉक्साइट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. 1900 से एल्युमीनियम का विश्व उत्पादन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. 2005 में विश्व बॉक्साइट उत्पादन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. बॉक्साइट अयस्क की लोडिंग को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.