हिन्दी शब्द चाँपो औपनिवेशिक युग में भारत से ही अंग्रेजी भाषा में Shampoo बना

ध्वनि 2- भाषायें
30-11-2021 10:23 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1995 111 2106
हिन्दी शब्द चाँपो औपनिवेशिक युग में भारत से ही अंग्रेजी भाषा में Shampoo बना

शैम्पू (Shampoo) बालों की देखभाल करने वाला एक उत्पाद है, जो आमतौर पर एक चिपचिपे तरल के रूप में होता है, जिसका उपयोग बालों की सफाई के लिए किया जाता है। शैम्पू का उपयोग‚ गीले बालों में लगाकर, सिर की त्वचा और बाल में उत्पाद से मालिश करके और फिर उसे धोकर किया जाता है। शैम्पू आम तौर पर एक सर्फेक्टेंट (surfactant), सोडियम लॉरिल सल्फेट (sodium lauryl sulfate) या सोडियम लॉरथ सल्फेट (sodium laureth sulfate) को मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें एक सह-सर्फैक्टेंट (co-surfactant) होता है, जो अक्सर पानी में कोकामीडोप्रोपाइल बीटाइन (cocamidopropyl betaine) होता है। सल्फेट घटक एक सर्फेक्टेंट के रूप में कार्य करता है, अनिवार्य रूप से भारी शुल्क वाला साबुन जो तेल और ग्रीस को साफ करना आसान बनाता है।
कुछ उपयोगकर्ता शैम्पू के साथ बाल कंडीशनर (hair conditioner) का उपयोग भी करते हैं। डैंड्रफ, रंग से उपचारित बाल, ग्लूटेन या गेहूं से एलर्जी वाले लोगों के लिए विशेष शैंपू का विपणन किया जाता है, शिशुओं और छोटे बच्चों के बालों में उपयोग करने के लिए एक जैविक उत्पाद के रूप में “बेबी शैम्पू” (baby shampoo) जैसे कम परेशान करने वाले विभिन्न शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। जानवरों के लिए भी ऐसे शैम्पू होते हैं, जिनमें त्वचा की स्थिति या पिस्सू जैसे परजीवी संक्रमण का इलाज करने के लिए कीटनाशक या अन्य दवाएं हो सकती हैं। शैम्पू शब्द ने औपनिवेशिक युग के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप से अंग्रेजी भाषा में प्रवेश किया। यह 1762 ई. का है और यह हिन्दी शब्द चाँपो (capo) से लिया गया है। भारतीय उपमहाद्वीप में प्राचीन काल से ही विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों और उनके रस का उपयोग शैम्पू के रूप में किया जाता रहा है। सपिंडस (Sapindus) को सूखे आंवले के साथ उबालकर और अन्य जड़ी-बूटियों के चयन से, कृत्रिम रस का उपयोग करके एक बहुत प्रभावी प्रारंभिक शैम्पू बनाया गया था। सपिंडस, भारत में व्यापक रूप से पाया जाने वाला एक उष्णकटिबंधीय वृक्ष है, जिसे सोपबेरीस (soapberries) या सोपनट्स (soapnuts) के रूप में भी जाना जाता है, इसे प्राचीन भारतीय ग्रंथों में कुसुना (ksuna) कहा जाता था और इसके फलों के गूदे में सैपोनिन (saponins ) पाया जाता हैं, जो एक प्राकृतिक सर्फेक्टेंट (surfactant) होता है। सोपबेरी का रस एक झाग बनाता है, जिसे भारतीय ग्रंथ फेनाका (phenaka) कहते हैं। यह बालों को मुलायम, चमकदार और प्रबंधनीय बनाता है। बालों की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उत्पादों में शिकाकाई (shikakai), हिबिस्कस फूल (hibiscus flowers), रीथा (ritha) और अराप्पु (arappu) आदि शामिल हैं। सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु, गुरु नानक जी ने भी 16 वीं शताब्दी में साबुन के पेड़ और साबुन का उल्लेख किया था। अपने दैनिक स्नान के दौरान बालों और शरीर की मालिश करके साफ करना, भारत में शुरुआती औपनिवेशिक व्यापारियों का एक भोग था। जब वे यूरोप (Europe) लौटे, तो उन्होंने नई सीखी हुई आदतों को पेश किया, जिसमें बालों का उपचार भी शामिल था, जिसे वे शैम्पू कहते थे। एक भारतीय यात्री, सर्जन और उद्यमी सैक डीन महोमेद (Sake DeanMahomed) को ब्रिटेन (Britain) में शैम्पू या “शैम्पूइंग” की प्रथा शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। 1822 में, सैक डीन महोमेद ने भारतीय औषधीय वाष्प स्नान के उपयोग से होने वाले लाभ के रूप में शैम्पू प्रकाशित किया। इस चिकित्सा कार्य में उनके रोगियों की गवाही के साथ-साथ उस उपचार का विवरण भी शामिल था‚ जिसने उन्हें प्रसिद्ध बना दिया। प्रकाशित पुस्तक ने ब्राइटन (Brighton) में अपने अद्वितीय स्नान के लिए एक विपणन उपकरण के रूप में काम किया, और समुद्र तटीय स्पा उपचार (seaside spa treatments) के लिए 19 वीं शताब्दी की शुरुआत की प्रवृत्ति पर पूंजीकरण किया। 1814 में महोमेद अपने परिवार के साथ ब्राइटन चले गए, जो उस समय एक बढ़ता हुआ स्पा शहर था। यहां उन्होंने भारतीय जड़ी-बूटियों और तेलों के भाप से स्नान के बाद मालिश या चंपी के साथ मांसपेशियों की बीमारियों के रोगियों का इलाज करते हुए महोमेद स्नान (Mahomed’s Baths) की स्थापना की। महोमेद के सफल इलाज ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई, और मरीज उनके यहां स्नान करने के लिए उमड़ पड़े। 1822 में, किंग जॉर्ज चतुर्थ (King George IV) ने महोमेद को अपना निजी ‘शैम्पूइंग सर्जन’ (shampooing surgeon) नियुक्त किया। ऐसा माना जा सकता है कि, ब्राइटन में चंपी के साथ महोमेद की सफलताओं ने पहले इंग्लैंड (England) में और बाद में पूरे यूरोप (Europe), अमेरिका (America), तथा ऑस्ट्रेलिया (Australia) आदि, अंग्रेजी बोलने वाली दुनिया में “शैम्पू” शब्द का बड़े पैमाने पर उपयोग किया हो सकता है। इंडोनेशिया (Indonesia) में इस्तेमाल होने वाले शुरुआती शैम्पू, चावल की भूसी और पुआल से बनाए जाते थे। भूसी और पुआल को जलाकर राख कर दिया जाता था, और राख, जिसमें क्षारीय गुण होते हैं, को पानी के साथ मिलाकर झाग बनाया जाता है। राख और झाग को बालों में रगड़कर बाहर निकाल दिया जाता था, जिससे बाल साफ होने के साथ शुष्क भी हो जाते थे‚ बाद में शुष्क बालों को नम करने के लिए नारियल के तेल को बालों में लगाया जाता था। इसी प्रकार दुकानों में वाणिज्यिक शैम्पू बेचे जाने से पहले फिलीपींस (Philippines) के लोग पारंपरिक रूप से गुगो (Gugo) का उपयोग करते थे। शैम्पू, गुगो की छाल को भिगोने और रगड़ने से प्राप्त होता है, जिससे एक झाग पैदा होता है जो खोपड़ी को प्रभावी ढंग से साफ करता है। गुगो का उपयोग हेयर टॉनिक (hair tonics) में एक घटक के रूप में भी किया जाता है। इनके अलावा कुछ मूल अमेरिकी जनजातियों ने भी उत्तरी अमेरिकी पौधों के रस को शैम्पू के रूप में इस्तेमाल किया था।

संदर्भ:
https://bit.ly/3pbfVwV
https://bit.ly/3rkCHFs
https://bit.ly/312ovq1
https://bit.ly/3rkCJNA

चित्र संदर्भ   

1. 20वीं सदी की शुरुआत में सी.एल. द्वारा निर्मित शैम्पू और लोशन की बोतलों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. बच्चे के बालों में शैम्पू के झाग को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. सोपनट्स (soapnuts) शैम्पू को दर्शाता एक चित्रण (ebay)
4. क्वींस होटल में भारतीय औषधीय वाष्प स्नान के स्थान को चिह्नित करती ब्राइटन पर नीली पट्टिका को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.