शर्की सल्तनत और खलीफत

मध्यकाल 1450 ईस्वी से 1780 ईस्वी तक
10-04-2021 10:16 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2135 64 0 0 2199
शर्की सल्तनत और खलीफत


1457 में सत्ता संभालने के बाद, मुहम्मद शाह ने बाहुल लोदी के साथ शांति स्थापित की और शमसाबाद पर अपना अधिकार माना। 1458 में, उनके भाई हसन को उनके आदेश पर मार दिए जाने के बाद, उनके दूसरे भाई हुसैन ने विद्रोह किया और खुद को हुसैन शाह की उपाधि से जौनपुर के सुल्तान के रूप में घोषित किया। जल्द ही कन्नौज में हुसैन की सेना द्वारा मुहम्मद शाह को मार दिया गया।

हुसैन शाह जौनपुर सल्तनत के सुल्तान बने। उन्होंने 1458 ई0 तक जौनपुर सल्तनत पर शासन किया जब तक कि उनकी मृत्यु 1479 CE तक नहीं हुई। जौनपुर सल्तनत पर शर्की वंश का शासन था। ख्वाजा-ए-जहाँ मलिक सरवर वंश के पहले शासक थे। उन्हें 1390 से 1394 ई0 तक सुल्तान नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह के अधीन एक वज़ीर (मंत्री) के रूप में नियुक्त किया गया था। 1394 में, उन्होंने खुद को जौनपुर के एक स्वतंत्र शासक के रूप में स्थापित किया। हुसैन शाह जौनपुर सल्तनत के अंतिम सुल्तान थे, जिन्होंने 1458 से 1479 ई0 तक पद संभाला था। शुरुआती राजवंशों और राजाओं के लिए "शर्की सल्तनत" शब्द का उपयोग करते हैं, जिन्होंने जौनपुर की स्थापना की, यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि इन राजाओं ने "खिलफत" शब्द का इस्तेमाल किया न की "सल्तनत" का ,उनके सिक्कों पर अरबी पाठ स्पष्ट रूप से इब्राहिम शाह और हुसैन शाह के सिक्कों में "खिलफत" शब्द का उपयोग करता है।
शब्द "खिलफत" का अर्थ है उत्तराधिकार, और खलीफा अल्लाह के एक पैगंबर का उत्तराधिकारी है, जिसका लक्ष्य पैगंबर द्वारा वरीयता प्राप्त सुधार और नैतिक प्रशिक्षण के कार्यों को पूरा करना है। अल्लाह के एक पैगंबर के अनुयायियों का समुदाय अल्लाह की इच्छा के लिए खिलाफत की संस्था के आशीर्वाद के तहत अपने विश्वास और प्रथाओं का पोषण करना जारी रखता है। खिलाफत धरती पर अल्लाह के अधिकार को स्थापित करता है, और खलीफा अनुयायियों के समुदाय के भीतर उस अधिकार को बनाए रखने का प्रयास करता है। विश्वासियों के लिए, खिलाफत अल्लाह की एकता का प्रतीक है, क्योंकि वे खलीफा के व्यक्ति के माध्यम से दिव्य अधिकार लेने का चयन करते हैं। विश्वासियों ने अपने विश्वास और प्रथाओं को दृढ़ करके खिलाफत के आशीर्वाद का हिस्सा बनाया, उसके तहत एकजुट हुए। जबकि सल्तनत सरकार का एक रूप है । जिसमें एक राजनैतिक और सैन्य नेता के रूप में सुल्तान होता है; यह अनिवार्य रूप से एक अमीरात के बराबर है , सुल्तान शब्द का प्रयोग पहली बार 1002 में गजनी के महमूद द्वारा अधिकार के रूप में किया गया था।

संदर्भ:-
https://www.alislam.org/question/khilafat-a-blessing/
https://bit.ly/3dTToz0
https://bit.ly/3s6RDDK
http://www.worldofcoins.eu/forum/index.php?topic=45152.0

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र शर्की मस्जिद को दर्शाता है। (प्रारंग)
दूसरा चित्र जौनपुर के इब्राहिम शाह का चांदी का सिक्का दिखाया गया है। (विकिमीडिया)
तीसरा चित्र शर्की मस्जिद को दर्शाता है। (प्रारंग)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.