पर्यावरण और मालिकों के लिए काफी लाभदायक है पेड़ों की छोटे पैमाने पर खेती

पेड़, झाड़ियाँ, बेल व लतायें
06-04-2021 09:58 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2379 97 0 0 2476
पर्यावरण और मालिकों के लिए काफी लाभदायक है पेड़ों की छोटे पैमाने पर खेती


पेड़ पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं बल्कि पेड़ों को उगाना एक आदर्श अंशकालिक या पूर्णकालिक व्यवसाय हो सकता है खासकर उनके लिए जो स्वयं अपना व्यवसाय खोलना चाहते हैं और पौधों के साथ बाहर काम करने का आनंद लेता हैं। पेड़ एक लाभदायक और नवीकरणीय संसाधन हैं जो एक छोटे से आंगन या एकड़ में उगाए जा सकते हैं। साथ ही इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि ये फूल या सब्जियों की तरह एक मौसमी फसल नहीं हैं। केवल इतना ही नहीं कई बार हमारे फूल या कटी हुई सब्जियां नहीं बिकती हैं, तो हमको कुछ भी प्राप्त नहीं होता है, लेकिन इसके बजाय, पेड़ बस बढ़ते रहते हैं, इसलिए आप अगले साल बड़े पेड़ों को अधिक पैसे में बेच सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जितना बढ़ा पेड़ उसका उतना अधिक मूल्य होता है। आप पैसे के एक छोटे से निवेश के साथ कुछ सौ रुपये के रूप में पेड़ उगाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको बागवानी में डिग्री की आवश्यकता नहीं है, केवल कुछ सामान्य ज्ञान ही काफी है। क्योंकि छोटे पैमाने पर पेड़ उगाने के लिए सप्ताह में बस कुछ ही घंटे चाहिए होते हैं, अधिकांश छोटे उत्पादक अंशकालिक रूप में यह व्यवसाय करते हैं। पौधों को बढ़ते हुए देखने वाले लोगों के लिए पेड़ की खेती एक अतिरिक्त आय अर्जित करने का एक शानदार तरीका है। संरक्षण, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों के कारण प्राकृतिक वनों से इमारती लकड़ी काफी कम मात्रा में उपलब्ध होती है। औद्योगिक वृक्षारोपण कुल वन क्षेत्र का लगभग 5 प्रतिशत देता है लेकिन दुनिया की लकड़ी की आपूर्ति का 35 प्रतिशत प्रदान करते हैं। हालांकि, वैकल्पिक भूमि उपयोग से प्रतिस्पर्धा के कारण औद्योगिक बागानों का विस्तार सीमित है। फिर भी स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर लकड़ी और अन्य वन और पेड़ उत्पादों की मांग बढ़ रही है। परिणामस्वरूप, कई छोटे पैमाने के कृषि वानिकी प्रणाली ने बाजार उन्मुखीकरण विकसित किया है। खेतों पर पेड़ों को लगाना लंबे समय से लाभदायक माना गया है ये अक्सर मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने, मिट्टी और जल संरक्षण में सहायता करने और ग्रामीण घरों के लिए चारा, ईंधन और निर्माण सामग्री प्रदान करने के रूप में जाना जाता है। वे जैव विविधता को बनाए रखने में भी मदद करते हैं (संयंत्र आवरण में विविधता लाने और अन्य पौधों और जानवरों के लिए निवास स्थान प्रदान करके) और परिदृश्य को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, उष्णकटिबंधीय में खेतों पर लकड़ी का व्यावसायिक उत्पादन, या तो बिखरे हुए पेड़ों के रूप में या छोटे पैमाने पर वनस्थली के रूप में खेत आजीविका का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
छोटे पैमाने पर कृषि प्रणालियां अक्सर घरेलू आय और खाद्य उद्देश्यों को बनाए रखने के लिए स्थानीय और पारंपरिक प्रौद्योगिकियों में निहित प्रथाओं की एक जटिलता को प्रदर्शित करती हैं। अधिकांश छोटे पैमाने पर वृक्ष और कृषि फसल की खेती इस धारणा पर आधारित है कि ये घरेलू पेड़ उत्पाद की जरूरत, भोजन और आय प्रदान करने के लिए पर्याप्त रूप से मिश्रित हों। निर्वाह फसलों के साथ-साथ इमारती लकड़ी वाले वृक्ष की खेती, भले ही कई दशकों तक प्रचलित रही हो, कई छोटे-छोटे हितधारकों के लिए यह एक उभरता हुआ उद्यम बन गया है। लकड़ी उत्पादन के विभिन्न स्तरों का समर्थन करने के लिए विभिन्न छोटे पैमाने पर फसल प्रणाली को देखा गया है। उदाहरण के लिए, कपास क्षेत्र में प्रति खेत कॉफी (coffee) क्षेत्र की तुलना में अधिक लकड़ी के खंड पाए गए।
वहीं सागौन रोपण निश्चित रूप से भारत और पूरी दुनिया में एक लाभदायक फसल है क्योंकि सागौन की लकड़ी की भारी मांग है। छोटे से क्षेत्र लगभग एक एकड़ में आप 500 सागौन पौधों को समायोजित कर सकते हैं। आप एक सागौन के पेड़ से 10 से 15 घनाकर फीट लकड़ी की अपेक्षा कर सकते हैं। आप बीजों से और पौधशाला ने रोपण किए हुए सागौन के पौधे को उगा सकते हैं। छोटी सागौन की लकड़ी की खेती में, विशेषकर समान रूप से वृद्ध सागौन में, सभी पेड़ों की फसल को काटा जाता है। अन्य चयनात्मक कटाई विधि भी मौजूद है। इस विधि में, सागौन के पेड़ों को जरूरत और बाजार की मांग के अनुसार चुना जाता है। यह मुख्य रूप से असिंचित वृद्ध वृक्षों में किया जाता है। यह असमान वृद्ध पेड़ों या मिश्रित वृक्षारोपण में किया जाता है। अपने पेड़ की बढ़ती सफलता का सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका "ग्रोइंग ट्री फॉर प्रॉफ़िट (Growing Trees For Profit)" में बताया गया है। लाभ के लिए आप सबसे अच्छे उच्च मूल्य वाले पेड़ों को उगा सकते हैं, निम्न यहाँ पुस्तक में शामिल उच्च मूल्य वाले पेड़ों का पूर्वावलोकन है:
बोन्साई - हजारों साल पुराने इतिहास के साथ, बोन्साई, लघु पेड़ों को उगाने की कला, अभी भी लोकप्रियता से बढ़ रहे हैं। दुनिया भर में लाखों लोग इन प्राकृतिक सौंदर्य को पसंद करते हैं, जो अपने छोटे आकार के कारण बहुत कम जगह लेते हैं। ये उच्च मूल्य वाले पेड़ बहुत छोटी पौधशाला क्षेत्र में पर्याप्त आय का उत्पादन कर सकते हैं।
फलों के पेड़ – घर के पिछले आंगन में ऐसे फलों के पेड़ उगा सकते हैं, जो घर के मालिकों के लिए फसल का उत्पादन तो करते ही हैं बल्कि भोजन के रूप में भी सहायक साबित होते हैं और एक छोटे फल वाले पेड़ से पौधशाला शुरू कर सकते हैं। पुराने ज़माने के फलों की किस्मों में लोगों की रुचि अधिक बढ़ते हुए देखा जा रहा है, जैसे कि प्राचीन सेब, जिनमें से कुछ थॉमस जेफरसन (Thomas Jefferson) के समय के हैं।
जापानी मेपल (Japanese Maple) - एसर पैलमेटम (Acer palmatum) एक छोटा पेड़ है जिसमें पत्तों के आकार और रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है जिसे नम जलवायु क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। खुदरा पौधशाला अक्सर जापानी मेपल को 'संग्राहक के पेड़' के रूप में संदर्भित करती हैं, क्योंकि संग्राहक इनके लिए उच्च कीमतों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते हैं। एक उदाहरण के रूप में, एक स्थानीय संग्राहक जो बड़े पेड़ों के विशेषज्ञ होते हैं, जापानी नमूनों के लिए 200 डॉलर से 2,000 डॉलर शुल्क लेते हैं। जापानी मेपल के साथ एक छोटे स्थान में ही पेड़ों की पौधशाला खोलना एक अच्छा विकल्प है।
लैंडस्केप (Landscapes) पौधशाला – घर के पीछे के आंगन में पेड़ की पौधशाला किसी के लिए भी एक आदर्श व्यवसाय है। सेब के पेड़ों से लेकर यू (Yew) तक सैकड़ों लोकप्रिय पेड़ हैं, जिन्हें घर के मालिकों और रुचिकर को बेचा और बेचा जा सकता है।
अखरोट के पेड़ - परिपक्व अखरोट के पेड़ों का पांच एकड़ का भूखंड अच्छी तरह से प्रबंधित होने पर एक पूर्णकालिक आय का उत्पादन कर सकता है। नवीनतम विधि पर्माकल्चर (Permaculture) का उपयोग प्राकृतिक वन बनाने के लिए करती है। एकड़ के एक हिस्से पर बेचने के लिए अखरोट के पेड़ के पौधे उगाना अतिरिक्त आय प्रदान कर सकता है। जब बड़े पेड़ पूर्ण विकसित होते हैं, तो वे चुनिंदा रूप से अपनी मूल्यवान लकड़ी के लिए काटा जा सकता है, जो सिर्फ एक पेड़ के लिए कई हजार डॉलर ला सकता है।

अपने स्वयं के पेड़ उगाने वाले व्यवसाय के लाभों में से एक खुदरा मूल्यों से गहरे छूट पर पेड़ों के बीज थोक के दामों में खरीद सकते हैं। आप देखिए, देश भर में ऐसी सैकड़ों थोक पौधशाला हैं जो सिर्फ पेड़-पौधों की प्रजातियों के विशेषज्ञ हैं। वहीं किसान पूरे खड़े पेड़ों को बेचने की मौजूदा प्रथा की तुलना में प्राथमिक प्रसंस्कृत लकड़ी बेचकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित कृषि स्तर के संचालन के लिए पूंजी को सूक्ष्म-वित्त सुविधाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है जो व्यक्तिगत परिस्थितियों के अनुसार ढीली उधार देने की शर्तें प्रदान करते हैं। किसान सीधे शहरी उपभोक्ताओं को लकड़ी बेचने के अवसरों का पता लगा सकते हैं और बिचौलियों के माध्यम से बेचने की लागत को बचा सकते हैं। साथ ही खेत की लकड़ी की आपूर्ति करने के लिए स्थापित आरी के मालिकों के साथ अनुबंध की व्यवस्था की जा सकती है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3rCAUIc
https://bit.ly/3cyQtws
https://bit.ly/3dnXgYS
https://bit.ly/3cBZtAV
https://bit.ly/3m3N7ol

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र में एक व्यक्ति को पेड़ की देखभाल करते हुए दिखाता है। (pxhere)
दूसरा चित्र पेड़ के खेत को दर्शाता है। (pxhere)
तीसरा चित्र पेड़ के खेत को दर्शाता है। (विकिमेडिया)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.