नदी राक्षसों में से एक के रूप में जानी जाती है, गूंच कैटफ़िश
मछलियाँ व उभयचर
15-11-2020 08:58 PM
गूंच कैटफ़िश (Goonch catfish), को भारत में सिंधु जल निकाय में वितरित किया जाता है, जिसे भारतीय उप-महाद्वीप के नदी राक्षसों में से एक के रूप में भी जाना जाता है। काली नदी गूंच हमले मानव पर घातक हमलों की एक श्रृंखला थी और एनिमल प्लैनेट सीरीज़ रिवर मॉन्स्टर्स (Animal Planet series River Monsters) पर जेरेमी वेड (Jeremy Wade) द्वारा अधिकृत की गयी थी। ऐसा माना जाता है, कि विशाल प्रकार की गूंच कैटफिश अपने भोजन के लिए उस मानव मांस पर निर्भर है, जिसे अंतिम संस्कार समारोहों के बाद काली नदी में फेंक दिया जाता है। वर्षों से स्थानीय लोगों का मानना था, कि एक रहस्यमय राक्षस पानी में घात लगाकर बैठा है। लेकिन अब वे यह मानने लगे हैं, कि जहां भारत-नेपाल सीमा के साथ यह पर्यावरण को अपशिष्ट पदार्थों से मुक्त करता था, वहीं नदी में उतरने वाले तैराकों पर हमला कर रहा है। काली नदी गूंच द्वारा मनुष्यों पर घातक हमलों की श्रृंखला, 1998 और 2007 के बीच भारत और नेपाल में काली नदी के तट पर स्थित तीन गांवों में हो रही थी। ऐसा माना जाता है, कि यह घातक हमले 200 पाउंड (Pound) की आदमखोर मछली द्वारा किये गये। यह 22 अक्टूबर 2008 को प्रसारित एक टीवी डॉक्यूमेंट्री (TV documentary) का विषय है, तथा साथ ही एनिमल प्लैनेट सीरीज़ रिवर मॉन्स्टर्स पर काली नदी गूंच हमलों के बारे में एक प्रकरण भी है। ब्रिटिश जीवविज्ञानी जेरेमी वेड ने इस आदमखोर मछली को पकड़ने में स्वेच्छा से भाग लिया। मूल रूप से उन्हें हमलों के पीछे की सच्चाई पर पहले संदेह था, लेकिन बाद में वे इसे लेकर जिज्ञासु हो गये, क्योंकि हमले केवल 4-5 मील की दूरी पर फैले एक विशिष्ट क्षेत्र में हुए थे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया, कि जीव में मानव मांस के लिए स्वाद विकसित हो गया है और वे नदी के किनारों पर अंतिम संस्कार करने के बाद बचे आधे जले मानव अवशेष खाने से बड़े हो गए थे। जहां बहादुर एक गहरी ध्वनि के साथ गायब हो गया था, पानी के उस हिस्से की जांच करने के बाद, वेड ये जान गये, कि लड़के को पानी के भँवर द्वारा नहीं खींचा गया होगा, क्योंकि सभी हमले शांति के साथ क्षेत्रों में हुए थे। बाद में, एक किलोमीटर दूर, अजीब जानवर द्वारा एक घरेलू भैंस को केवल एक मीटर गहरे पानी में नीचे खींचा गया। वेड ने सिद्ध किया, कि ऐसा करने के लिए जीव का वजन 200-300 पाउंड तक होना चाहिए, क्योंकि भैंस का वजन 300-400 किलोग्राम तक था।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=F2Zh3JzfyJU
https://en.wikipedia.org/wiki/Kali_River_goonch_attacks
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.