निकट संकटग्रस्त (Near Threatened) पक्षी की श्रेणी में सूचीबद्ध है ब्लैक-टेल्ड गोडविट (black-tailed godwit)

पंछीयाँ
11-04-2020 01:15 PM
निकट संकटग्रस्त (Near Threatened) पक्षी की श्रेणी में सूचीबद्ध है ब्लैक-टेल्ड गोडविट (black-tailed godwit)

ब्लैक-टेल्ड गोडविट (black-tailed godwit) या काले रंग वाला गोडविट बड़े, लंबे पैरों वाला एक ऐसा पक्षी है, जिसका वर्णन 1758 में कार्ल लिनिअस (Carl Linnaeus) द्वारा किया गया था। वैज्ञानिक रूप से लिमोसा (Limosa) के नाम से जाना जाने वाला यह पक्षी गोडविट (godwit) वंश का सदस्य है, जिसकी प्रायः तीन उप-प्रजातियां पायी जाती हैं। वैश्विक रूप से यह भारत, बांग्लादेश, यूरोप, जापान, म्यांमार, पाकिस्तान, साइबेरिया इत्यादि स्थानों में पाया जाता है। इस पक्षी की प्रजनन सीमा (Range) आइसलैंड (Iceland) से लेकर रूस के सुदूर पूर्व तक फैली हुई है। इनके प्रजनन क्षेत्र नदी घाटियाँ, बड़ी झीलों के किनारे, नम घाटियाँ, उभरी दलदली भूमि आदि हैं। यूरोपीय आबादी का एक महत्वपूर्ण अनुपात अब माध्यमिक निवास स्थान का उपयोग करता है, जिनमें तराई के शुष्क घास के मैदान, तटीय क्षेत्र में चराई के लिए उपयोग की जाने वाली दलदली भूमि, चारागाह, मछली पकड़ने के आस-पास के नम क्षेत्र आदि हैं। नीदरलैंड और जर्मनी में ये पक्षी चुकंदर, आलू और राई के खेतों में भी प्रजनन करता है। वसंत के मौसम में, ये पक्षी घास के मैदानों में बड़े पैमाने पर भोजन करते हैं, प्रजनन के बाद और सर्दियों के लिए दलदले मुहानों में चले जाते हैं। भारत में, इनके द्वारा तालाबों, झीलों, दलदलों का उपयोग किया जाता है। वे झुंड में पश्चिमी यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण एशिया और ऑस्ट्रेलिया की ओर प्रवास करते हैं।

पक्षी की चोंच से लेकर पूँछ तक की लंबाई लगभग 42 सेंटीमीटर तक होती है। जबकि केवल चोंच की लंबाई 7.5 से 12 सेंटीमीटर तक हो सकती है। नर पक्षियों का वजन 280 ग्राम जबकि मादा पक्षी का वजन 340 ग्राम तक होता है। मादाएँ, नर पक्षी की अपेक्षा 5% बड़ी होती हैं जिनकी चोंच भी अपेक्षाकृत 12 - 15% लंबी होती है। प्रजनन के मौसम के दौरान, इनकी चोंच का आधार पीले या नारंगी-गुलाबी रंग का होता है तथा टिप (tip) काले रंग की हो जाती है। पैरों का रंग प्रायः गहरे भूरे या काले रंग का होता है। काले पूंछ वाले पक्षी अधिकतर मोनोगैमस (monogamous) होते हैं अर्थात पूरे जीवन काल में इनका केवल एक ही साथी होता है। वे अव्यवस्थित आबादी में अपना घोंसला बनाना पसंद करते हैं। एकल नर अस्थायी क्षेत्र की रक्षा करते हैं और एक साथी को आकर्षित करने के लिए प्रदर्शन उड़ानें (Display flights) भरते हैं। मादा द्वारा दिये गये तीन से छह अंडों का समूह ऑलिव-ग्रीन (olive-green) से गहरे भूरे रंग का होता है, जोकि 55 मिलीमीटर लम्बा तथा 37 मिलीमीटर चौडा होता है। अंडे का वजन 39 ग्राम तक हो सकता है, जिन्हें सेने (Incubation) में 22–24 दिन का समय लगता है। सेने की प्रक्रिया प्रायः दोनों नर और मादा द्वारा की जाती है।

ब्लैक-टेल्ड गॉडविट की उत्पादकता वसंत के तापमान के साथ, सकारात्मक रूप से बदलती है। भोजन के लिए ये पक्षी मुख्य रूप से अकशेरुकीय जीवों पर निर्भर रहते हैं, लेकिन सर्दियों और प्रवास के दौरान जलीय पौधों का भी सेवन करते हैं। प्रजनन के मौसम में इनके शिकार में झींगुर, मक्खियाँ, टिड्डे आदि शामिल होते हैं। कभी-कभी, ये जीव मछली के अंडे, मेंढक और टैडपोल (tadpoles) को भी खा जाते हैं। केवल यूरोप (Europe) के फ्रांस (France) में ही 6,000 से 8,000 पक्षियों की वार्षिक अनुमानित हत्या के साथ ही इसके शिकार का आंकड़ा सामने आया था, जिसने पश्चिमी यूरोप में इनकी आबादी पर अतिरिक्त दबाव डाला। इंग्लैंड में, काली पूंछ वाले इस पक्षी को भोजन के रूप में बहुत बेशकीमती माना जाता था और इसलिए इसका मूल्य भी बहुत अधिक था। 2006 में बर्डलाइफ इंटरनेशनल ( Birdlife International) ने पिछले 15 वर्षों में लगभग 25% की संख्या में गिरावट के कारण इस प्रजाति को निकट संकटग्रस्त (Near Threatened) के रूप में वर्गीकृत किया। यह उन प्रजातियों में भी है, जिनके लिए अफ्रीकी-यूरेशियन माइग्रेटरी वॉटरबर्ड्स ( African-Eurasian migratory waterbirds -AEWA) के संरक्षण पर समझौता लागू हुआ। आईयूसीएन (International Union for Conservation of Nature-IUCN) द्वारा इन्हें निकट संकटग्रस्त (Near Threatened) जीव की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।

संदर्भ:
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/Black-tailed_godwit
2. https://wadertales.wordpress.com/2018/07/30/black-tailed-godwit-and-curlew-in-france/
3. https://indiabiodiversity.org/species/show/239291
चित्र सन्दर्भ:
1.
Picryl.com – Black Tailed Godwit
2. Publicdomainpictures.net – limosa
3. Wallpaperflare.com – Godwit
4. Pxfuel.com – limosa melanura

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.