हमारे देश के गणतंत्र दिवस से जुड़ी कुछ रोचक बातें

आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
26-01-2020 11:00 AM
हमारे देश के गणतंत्र दिवस से जुड़ी कुछ रोचक बातें

राष्ट्रीय ध्वज फहराने या राष्ट्रगान गुनगुनाने से ज्यादा आनंद का अनुभव कहीं नही है। आप अपने जीवनकाल में इसे कितनी भी बार अनुभव करें, यह कभी भी आपको आनंदित करने में विफल नहीं होता है और जब यह वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक हो, हमारा गणतंत्र दिवस, तो यह किसी भी देशवासी का हृदय अभिमान की भावना से ओतप्रोत कर देता है। जबकि देश इस दिन को आतिशबाजी, परेड और अन्य उत्सवों और प्रतिष्ठानों के साथ मनाता है, तो यह समय गणतंत्र दिवस के इतिहास और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में देश कितना आगे आया है, यह समझने का है।

आइये, एक नजर डालते है - गणतंत्र दिवस से जुड़े इन तथ्यों पर जो हमें आश्चर्य में डाल देंगे।
1.
पहला गणतंत्र दिवस हमें स्वतंत्रता मिलने के तीन साल बाद यानी जनवरी 26, 1950 को मनाया गया था। वास्तव में, भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में 2 साल 11 महीने का समय लगा था।
2. भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी, 1950 को पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
3. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान, एक ईसाई गीत "एबाइड विद मी (Abide With Me)" बजाया जाता है और इसे महात्मा गांधी के पसंदीदा गीतों में से एक माना जाता है।
4. भारत के बारे में एक और मजेदार तथ्य यह है कि यह कुल मिलाकर 448 अभिलेखों (आर्टिकल्स, Articles) के साथ दुनिया का सबसे लंबा संविधान होने का रिकॉर्ड (Record) रखता है।
5. गणतंत्र दिवस समारोह में पहले मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकार्नो(Sukarno) शामिल हुए थे।
6. गणतंत्र दिवस के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह तीन दिन तक चलने वाला उत्सव है, जिसमें 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony ) होती है।
7. 26 जनवरी, 1965 को हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा घोषित किया गया।
8. 26 जनवरी 1930 को, भारत ने पूर्ण स्वतंत्रता या पूर्ण स्वराज की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। इसीलिए, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस तिथि को महत्व देना चाहा। नतीजतन, 26 जनवरी, 1950 के दिन को भारत को एक संप्रभुत्व राष्ट्र घोषित किया गया।
9. हमारे संविधान में अन्य देशों के संविधान के सर्वोत्तम पहलू हैं। स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को फ्रांसीसी (French)संविधान से अपनाया गया था, जबकि पंचवर्षीय योजना यूएसएसआर (USSR, सोवियत संघ, रूस) के संविधान से आई थी।
10. पहला गणतंत्र दिवस परेड मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था और इसमें अंदाजन 15,000 नागरिकों ने भाग लिया था।
11. भारतीय संविधान के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दो भाषाओं में हस्तलिखित है- हिंदी और अंग्रेजी। 24 जनवरी 1950 को इस पर 308 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए और यह दो दिन बाद प्रभावी हो गया।
12. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को भारत रत्न, कीर्ति चक्र, पद्म पुरस्कार जैसे अधिकांश राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के लिए चुना जाता है।
13. भारतीय संविधान लागू होने से पहले, भारत ने ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाये गये भारत सरकार अधिनियम, 1935 का पालन किया।
14. वर्ष 1950 में 10:30 बजे प्रथम गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारे पहले राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए 31 तोपों की सलामी दी गई।
15. गणतंत्र दिवस पर, भारतीय वायु सेना एक्ट (indian Air Force Act) अस्तित्व में आया। इससे पहले, भारतीय वायु सेना एक नियंत्रित निकाय थी लेकिन गणतंत्र दिवस के बाद, भारतीय वायु सेना एक स्वतंत्र निकाय बन गई।

सन्दर्भ:-
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/Constitution_Day_(India)
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Republic_Day_(India)
3. https://www.floweraura.com/blog/tags/interesting-facts-about-republic-day
4. https://en.wikipedia.org/wiki/History_of_India
चित्र सन्दर्भ:-
1.
https://en.wikipedia.org/wiki/History_of_the_Republic_of_India
2. https://www.flickr.com/photos/publicresourceorg/26833320513
3. https://bit.ly/2tOQYil
4. https://www.flickr.com/photos/kkoshy/15027737723

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.