समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 04- Jul-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2810 | 122 | 2932 |
कहावतें कई पीढ़ियों से बनाई जा रही हैं, और आमतौर पर किसी समाज के सांस्कृतिक, नैतिक या व्यावहारिक सिद्धांतों का आईना मानी जाती हैं। कहावत एक छोटा वाक्यांश होता है, जिसे सामान्य जानकारी या अनुभव के आधार पर व्यक्त किया जाता है। कहावतों की मुख्य विशेषता उनकी संक्षिप्त और यादगार प्रकृति होती है, जिससे उन्हें याद रखना और आपस में साझा करना भी आसान हो जाता है। हालाँकि कभी-कभी लोग कहावतों और मुहावरों के बीच में भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन वास्तव में इनका उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जाता है। आज की चर्चा में, हम कहावतों के सांस्कृतिक महत्व तथा कहावतों और मुहावरों के बीच अंतर को समझने की कोशिश करेंगे। इसके अतिरिक्त, हम रोचक कहावतो और मुहावरों के कुछ उदाहरण भी देखेंगे।
पूरी दुनिया की संस्कृतियों में कहावतों का गहरा सांस्कृतिक प्रभाव पड़ता है। ये पीढ़ियों से अर्जित किये जा रहे ज्ञान, अनुभवों या सलाह की रूपक अभिव्यक्तियाँ होती हैं।
चलिए सबसे पहले जानने की कोशिश करते हैं कि, कहावतें सांस्कृतिक रूप से कैसे महत्वपूर्ण होती हैं?
१. ज्ञान का संरक्षण: कहावतें किसी संस्कृति के सामूहिक ज्ञान और अनुभवों को दर्शाती हैं। वे जटिल जीवन पाठों, मूल्यों और सांस्कृतिक मानदंडों को सरल और यादगार वाक्यांशों में तोड़ देती हैं, और यह सुनिश्चित करती हैं कि इस पीढ़ी में अर्जित आवश्यक ज्ञान अगली पीढ़ी तक भी पहुँचाया जाए।
२. सांस्कृतिक मूल्यों को प्रतिबिंबित करना: कहावतें किसी संस्कृति के मूल्यों और मान्यताओं को दर्शाती हैं। वे आमतौर पर इस बात की अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं कि, समाज किन चीज़ों (जैसे कि परिवार, समुदाय, ईमानदारी, कड़ी मेहनत, या अन्य गुणों) को महत्वपूर्ण मानता है।
३. प्रभावी संचार: कहावतें संक्षिप्त होती हैं और आसानी से याद रह जाती हैं। वे संचार के एक शक्तिशाली साधन के रूप में कार्य करती हैं, जिससे लोगों को महत्वपूर्ण संदेश, सलाह या चेतावनियाँ संक्षिप्त तरीके से संप्रेषित करने की अनुमति मिलती है।
४. सांस्कृतिक पहचान: कहावतें, प्रत्येक संस्कृति और भाषा के अनुरूप अद्वितीय होती हैं, जो सांस्कृतिक विशिष्टता के निशानी के रूप में कार्य करती हैं। कहावतों को सीखने और उनका उपयोग करने से व्यक्तियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने में मदद मिल सकती है।
५. शिक्षण उपकरण: कहावतें अक्सर शिक्षण उपकरण के रूप में उपयोग की जाती हैं, जो बच्चों और नए लोगों को सामाजिक मानदंडों और मूल्यों के प्रति शिक्षित करने में मदद करती हैं। कहावतें जटिल अवधारणाओं को सरल बना सकती हैं और उन्हें अधिक प्रासंगिक बना सकती हैं।
६. समस्या-समाधान: कहावतें रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने के लिए व्यावहारिक सलाह दे सकती हैं। उदाहरण के लिए, "दुर्घटना से देर भली" या "जल्दी का काम शैतान का" जैसी कहावतें निर्णय लेने और योजना बनाने में हमारा मार्गदर्शन कर सकती हैं।
कई बार हम लोग कहावतों और मुहावरों के बीच में भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन दोनों में कुछ मूलभूत अंतर् होते हैं, जिन्हें समझना बहुत जरूरी है। दरअसल मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं ,जिनका अपना ही एक अर्थ होता है। आसान शब्दों में समझें तो मुहावरों का एक विशेष अर्थ होता है, जिसे आप केवल अलग-अलग शब्दों को देखकर नहीं समझ सकते हैं।
दूसरी ओर, कहावतें छोटी, लोकप्रिय लोकोक्तियाँ होती हैं, जो यह समझाती हैं कि लोगों को कैसे व्यवहार करना चाहिए या किसी विश्वास को व्यक्त करना चाहिए।‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ ‘अभ्यास होना’ या आदी होना’ होता है।
मुहावरों के कुछ प्रचलित उदाहरण उनके अर्थों सहित निम्नवत दिए गए हैं:
1. मुहावरा: आँख का तारा होना।
अर्थ: कोई बहुत प्रिय व्यक्ति।
वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।
2. मुहावरा: खून का प्यासा होना।
अर्थ: किसी की जान का दुश्मन हो जाना।
वाक्य प्रयोग: रमेश, अपने एक पुराने दुश्मन को देखकर उसके खून का प्यासा हो गया।
3. मुहावरा: खून ठण्डा होना
अर्थ: डरे हुए रहना या उत्साह ख़त्म हो जाना।
वाक्य प्रयोग: रात को घर में घुसे चोरों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
4. मुहावरा: गधे को बाप बनाना।
अर्थ: अपना काम निकालने के लिए मूर्ख की भी खुशामद करना।
वाक्य प्रयोग: भले ही गाँव कि प्रधान मूर्ख है, लेकिन अपना काम निकालने के लिए कभी-कभी गधे को भी बाप बनाना पड़ता है।
5. मुहावरा: पासा पलटना
अर्थ: बाज़ी उलट जाना।
वाक्य प्रयोग: इंग्लैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने पासा पलट दिया।
मुहावरों के विपरीत, कहावत का शाब्दिक अर्थ आमतौर पर अपने आप समझ में आ जाता है। हालाँकि, एक कहावत का वास्तविक अर्थ अक्सर व्यापक होता है, और विभिन्न स्थितियों पर अधिक लागू होता है। उदाहरण के लिए, "गिरे हुए दूध पर मत रोओ" का अर्थ है: "किसी ऐसी चीज़ पर परेशान मत हो, जो पहले ही हो चुकी है।
कुछ प्रचलित कहावतों के उदाहरण निम्नवत दिए गए हैं:
1. घर की मुर्गी दाल बराबर: इसका तात्पर्य यह है कि लोग अपने पास उपलब्ध चीज़ों को महत्व नहीं देते।
2. अध जल गगरी छलकत जाए: इसका अर्थ है कि कम ज्ञान वाला व्यक्ति एक जानकार व्यक्ति की तुलना में अधिक बात करता है।"
3. अंधों में काना राजा: इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति के पास थोड़ा भी ज्ञान या बुद्धि है, उसे उन लोगों के बीच नेता माना जाता है, जिनके पास बिलकुल भी ज्ञान नहीं है।
4. बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद: इसका मतलब है "एक बंदर अदरक का स्वाद कैसे जान सकता है और उसकी सराहना कैसे कर सकता है?" यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि अज्ञानी लोग कुछ चीजों की सराहना या समझ नहीं सकते हैं।
5. दूर के ढोल सुहावने लगे हैं: इसका मतलब है कि दूर से सब कुछ सुंदर दिखता है।
6. लोहे के चने चबाना: यह कहावत अविश्वसनीय रूप से कुछ कठिन करने को संदर्भित करती है।
7. चलती का नाम गाड़ी: इसका तात्पर्य यह है कि यदि चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं, तो उन्हें चलने दें।
8. एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं: इसका मतलब यह है कि अगर दो लोग काफी हद तक एक ही पद पर क़ाबिज़ हैं, तो दोनों में संघर्ष जरूर होगा।
संदर्भ
https://tinyurl.com/3tndtm3h
https://tinyurl.com/mrxfcmre
https://tinyurl.com/3hbn6b5c
https://tinyurl.com/4e5p2pym
चित्र संदर्भ
1. दो उदाहरणों से कहावतों और मुहावरों में अंतर बताता एक चित्रण (Pexels, PixaHive)
2. ग्रामीण भारत के दृश्य को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. मुहावरे शब्द को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
4. कहावत शब्द को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.