वन रहित भूमि होने के बावजूद, जौनपुर में दिखते हैं एशियाई कोयल और एशियाई ओपनबिल

पंछीयाँ
05-04-2024 09:18 AM
Post Viewership from Post Date to 06- May-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2201 160 2361
वन रहित भूमि होने के बावजूद, जौनपुर में दिखते हैं एशियाई कोयल और एशियाई ओपनबिल

पक्षियों को देखने के लिए भारत दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है। विशाल हिमालय पर्वतों से लेकर, केरल के निर्मल अप्रवाही तट तक और गुजरात से लेकर भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्रों तक हमें पक्षियों की कई सुंदर प्रजातियां देखने को मिलती हैं। हमारा जिला जौनपुर वन रहित भूमि है, फिर भी पक्षियों को देखने के लिए, वन आवश्यक नहीं है। तो आइए, एशियाई कोयल और एशियाई ओपनबिल दो प्रजातियों की उत्पत्ति पर चर्चा करें, जो हमारे शहर में पाई जाती हैं। हमारे राज्य का दर्ज वन क्षेत्र राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 6.88% है, और राज्य का कुल वन और वृक्ष आवरण इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का 9.01% है। हमारे राज्य में गंगा नदी के मैदान में तराई और भाबर क्षेत्र में अधिकांश वन हैं। जबकि, विंध्य के जंगलों में अधिकतर झाड़ियां हैं। एक तरफ, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर और बलिया जिलों में कोई वन भूमि नहीं है, जबकि, अन्य 31 जिलों में वन क्षेत्र कम है। अपनी विविध स्थलाकृति और जलवायु के अनुरूप, हमारे राज्य में पशु जीवन की प्रचुरता है। इसका पक्षिवृन्द देश के सबसे अधिक में से एक है। उत्तर प्रदेश के जंगलों में पाए जाने वाले जानवरों में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, स्लॉथ भालू, चीतल, सांभर, गोल्डन सियार, साही, जंगली बिल्ली, खरगोश, गिलहरी, मॉनिटर छिपकली और लोमड़ी शामिल हैं। जबकि, यहां पाए जाने वाले सबसे आम पक्षियों में कौआ, कबूतर, जंगली मुर्गी, काला तीतर, गौरैया, मोर, नीलकंठ, तोता, चील, मैना, बटेर, बुलबुल और कठफोड़वा शामिल हैं।
यहां कुछ पक्षी प्रजातियां विशेष आवासों में भी पाई जाती हैं। राज्य के हाथी तराई और तलहटी तक ही सीमित है। इस क्षेत्र में गोंद और पारा भी पाया जाता है। जबकि, चिंकारा और सैंडग्राउज़(Sandgrouse) शुष्क जलवायु पसंद करते हैं, और विंध्य के जंगलों के मूल निवासी प्राणी हैं। राज्य में रहने वाले अन्य पक्षियों में स्नाइप(Snipe), कॉम्ब डक(Comb duck), ग्रे डक(Grey duck), कॉटन टील(Cotton teal) और व्हिसलिंग टील(Whistling teal) शामिल हैं। हालांकि, हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में वन्य जीवों की कई प्रजातियां विलुप्त हो गई हैं। इनमें गंगा के मैदान से शेर और तराई से गैंडा शामिल हैं। जबकि, आज कई प्रजातियों का भाग्य अनिश्चित है। इनमें बाघ, काला हिरण, सीरो, दलदल हिरण, बस्टर्ड(Bustard), गुलाबी सिर वाली बत्तख, भित्ति तीतर और चार सींग वाले मृग शामिल हैं। जहां एक ओर, अवैध शिकार के विरुद्ध कानूनों को दृढ़ निश्चय के साथ लागू करने से कुछ परिणाम मिले हैं, लेकिन, आज भी वन्यजीवों की आबादी चिंताजनक रूप से कम है। अपने वन्य जीवन को संरक्षित करने के लिए, राज्य ने एक राष्ट्रीय उद्यान और 12 खेल अभयारण्यों की स्थापना की है।
हमारे जिले में, एशियन ओपनबिल एवं एशियाई कोयल ये पक्षी पाए जाते हैं। एशियन ओपनबिल(Asian openbill) सिकोनीडे परिवार(Ciconiidae family) से संबंधित है। यह सारस परिवार का एक बड़ा पक्षी है। इसका आवास भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में वितरित है। ओपनबिल पाकिस्तान, भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड(Thailand) में पाया जाता है। एशियन ओपनबिल एक बड़ा पक्षी है, जिसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर और ऊंचाई 70 सेंटीमीटर तक होती है। यह पक्षी चमकदार काले पंखों वाला तथा भूरे सफेद रंग का होता है। इसमें बैंगनी या हरे रंग की चमक के साथ एक कांटेदार काली पूंछ होती है। इनके पैर अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, एवं भूरे या गुलाबी रंग के होते हैं।
जबकि, एशियाई कोयल(Asian koel) पक्षियों के कुकुलिफोर्मेस ऑर्डर(Cuculiformes order) का एक सदस्य पक्षी है। यह भारतीय उपमहाद्वीप, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है। एशियाई कोयल, एक ब्रूड परजीवी(Brood parasite) है, जो अपने अंडे कौवे और अन्य मेज़बान पक्षियों के घोंसलों में देती है, जो इसके बच्चों को पालते हैं। कोयल नाम की उत्पत्ति कई भाषाओँ के साथ प्रतिध्वनित होती है। जबकि, यह पक्षी भारतीय और नेपाली कविता में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाला प्रतीक है। एशियाई कोयल कम घने जंगल का पक्षी है। यह ईरान(Iran), पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका से लेकर दक्षिणी चीन और ग्रेटर ग्रेटर सुंडास (Greater Sundas) द्वीपों तक उष्णकटिबंधीय दक्षिणी एशिया में मुख्य रूप से निवासी प्रजनक है। उनमें नए क्षेत्रों पर बसने की काफी अच्छी क्षमता है, और वे क्राकाटा(Krakatao) के ज्वालामुखीय द्वीप पर बसने वाले पहले पक्षियों में से थे।

संदर्भ
https://tinyurl.com/4zsuppkr
https://tinyurl.com/4sjh2dvc
https://tinyurl.com/mpkram3w

चित्र संदर्भ
1. एशियाई कोयल और एशियाई ओपनबिल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. जौनपुर के शाही किले को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. जौनपुर में एक हरे भरे क्षेत्र को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. आसमान में उड़ रहे एशियाई ओपनबिल को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. एशियाई कोयल को संदर्भित करता एक चित्रण (Animalia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.