हमारी उत्सुकता का विषय – ज्योतिष शास्त्र क्या एक विज्ञान है? पढ़ें प्रस्तुत लेख

विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
18-03-2024 09:42 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1649 164 1813
हमारी उत्सुकता का विषय – ज्योतिष शास्त्र क्या एक विज्ञान है? पढ़ें प्रस्तुत लेख

हम जानते ही हैं कि, आरंभिक ग्रह और समय का बोध कराने वाला शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र कहलाता है। इसमें मुख्य रूप से स्वरूप, संचार, घूर्णन काल, ग्रहण तथा ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति आदि से संबंधित घटनाओं तथा शुभ फलों का वर्णन किया जाता हैं। तारे और ग्रह हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं। लगभग एक तिहाई भारतीयों का मानना है कि, ज्योतिष एक तरह का विज्ञान है। लेकिन क्या मीन, कन्या राशि का होना वास्तव में विज्ञान की नजर में मायने रखता है? क्या ज्योतिष वास्तविक है? राशिफल पढ़ना एक लोकप्रिय मनोरंजन है, लेकिन क्या कोई ऐसा विज्ञान है, जो यह बताता है कि, इसका कोई मतलब है? आइए आज हम इन प्रश्नों के उत्तरों को ढूंढते हैं। द एसेंशियल गाइड टू प्रैक्टिकल एस्ट्रोलॉजी(The Essential Guide to Practical Astrology) के लेखक अप्रैल इलियट केंट(April Elliott Kent) के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र खगोलीय गतिविधि और सांसारिक घटनाओं के बीच मौजूद संबंध का अध्ययन है। और जो लोग ज्योतिष शास्त्र का अभ्यास करते हैं, उन्हें ज्योतिषी कहा जाता हैं। आपके साप्ताहिक या मासिक राशिफल की सांसारिक घटनाओं में, आपके पेशे, रिश्ते और कल्याण की अंतर्दृष्टि शामिल होती है। इससे हमें पता चलता है कि, ग्रहों की वर्तमान चाल हमें किस आधार पर एवं कैसे प्रभावित कर रही है। पेशेवर वर्तमान घटनाओं, सामाजिक रुझानों और वित्तीय बाजारों को समझाने या उनके बारे में भविष्यवाणी करने के लिए, भी ज्योतिष शास्त्र का उपयोग होता हैं। हम हमारे व्यक्तिगत ज्योतिष यानी जन्म कुंडली के आधार पर, हमारे व्यक्तित्व या दूसरों के साथ हमारी अनुकूलता पर भी गहराई से नज़र डाल सकते हैं। हमारे व्यक्तिगत ज्योतिष में, प्रत्येक ग्रह या तारा हमारे व्यक्तित्व और जीवन के विभिन्न हिस्सों में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। आपने यह भी सुना होगा कि, 23 जुलाई से 22 अगस्त तक, सूर्य सिंह राशि में होता है। यह अग्नि चिह्न जो सिंह का प्रतीक है, हमें अधिक आत्मविश्वास प्रदान करता है और साहसिक कार्य को बढ़ावा देता है। एक ओर, ज्योतिष शास्त्र वास्तव में दो अलग-अलग रूपों में आता है, एक चंद्र और दूसरा सौर। इन दोनों तत्वों का उद्देश्य हमारे जन्म के समय के आधार पर, हमें हमारे जीवन के बारे में बताना है। लेकिन, वे अलग-अलग चीजों के आधार पर यह जानकारी प्रदान करते हैं। चंद्र ज्योतिष शास्त्र, जिसे ‘चंद्र चिन्ह ज्योतिष शास्त्र’ भी कहा जाता है, हमारे जन्म के समय चंद्रमा की स्थिति के बारे में है। जबकि, सौर ज्योतिष शास्त्र, या ‘सूर्य चिन्ह ज्योतिष शास्त्र’, हमारे जन्म के समय मौजूद सूर्य की स्थिति से संबंधित है। मेष, वृषभ या मिथुन जैसी पारंपरिक राशियों के आधार पर, हम इससे सबसे अधिक परिचित हैं। सूर्य चिन्ह हमें हमारी मुख्य पहचान, अहंकार और हम खुद को कैसे व्यक्त करते हैं, इसके बारे में बताते हैं। आइए अब, चंद्र एवं सौर ज्योतिष शास्त्र के बीच मौजूद अंतर को समझते हैं।
1. चंद्र ज्योतिष हमारी आंतरिक दुनिया – हमारी भावनाओं और अवचेतन स्वरूप पर ध्यान केंद्रित करता है। जबकि, सौर ज्योतिष हमारे बाहरी व्यक्तित्व और जीवन पथ पर ध्यान देता है।
2. चंद्र ज्योतिष हमारे जन्म के समय पर मौजूद चंद्रमा की स्थिती पर विचार करता है, जबकि, सौर ज्योतिष इस बात से संबंधित है कि, हमारे जन्म के समय सूर्य की स्थिती क्या थी।
3. चंद्र ज्योतिष हमारे मानस में गहराई से उतरता है, जबकि, सौर ज्योतिष हमारे अस्तित्व के बारे में बात करता हैं।
4. चंद्र ज्योतिष यह बताता है कि, चंद्रमा हमारी भावनाओं और आदतों को कैसे प्रभावित करता है। दूसरी ओर, सौर ज्योतिष व्याख्या करता है कि, सूर्य हमारी पहचान और अभिव्यक्ति को कैसे आकार देता है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र को आम तौर पर, इस विश्वास के रूप में परिभाषित किया जाता है कि, खगोलीय घटनाएं हमारे जीवन की दैनिक घटनाओं और हमारे व्यक्तित्व लक्षणों को प्रभावित करने की शक्ति रखती है। निःसंदेह, यह ‘खगोल विज्ञान(Astronomy)’ के अध्ययन से बहुत अलग है, जो आकाशीय पिंडों, अंतरिक्ष और ब्रह्मांड की भौतिकी का वैज्ञानिक अध्ययन है। ज्योतिषशास्त्र तारों की स्थिति को समझने पर आधारित है, जो अपने आप में काफी वैज्ञानिक खोज प्रतीत होती है। लेकिन, अगर प्रश्न यह है – क्या इस बात का समर्थन करने वाला कोई विज्ञान है, कि क्या ज्योतिष हमारे व्यक्तित्व और हमारे जीवन को प्रभावित करता है? तो, इसका उत्तर वास्तव में, ‘नहीं’ ही होगा।

संदर्भ
https://tinyurl.com/29d6yc6w
https://tinyurl.com/5ff95h37
https://tinyurl.com/2fz4zb8n

चित्र संदर्भ
1. एक ज्योतिष और रात के आसमान को संदर्भित करता एक चित्रण (Look and Learn)
2. अपनी कुर्सी में बैठे ज्योतिषी को दर्शाता एक चित्रण (Wikimedia)
3. एक ब्राह्मण ज्योतिषी को संदर्भित करता एक चित्रण (Wikimedia)
4. विविध राशियों के प्रतीक चिन्हों को संदर्भित करता एक चित्रण (Rawpixel)
5. आसमान में बनते राशी के प्रतीक को संदर्भित करता एक चित्रण (Needpix)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.